सिनेजीवन: 'सन ऑफ सरदार 2' की शूटिंग शुरू और तापसी पन्नू ने बताया कब निखरती है उनकी पर्सनालिटी

'सन ऑफ सरदार 2' की शूटिंग शुरू, अजय देवगन ने सेट से शेयर किया धमाकेदार वीडियो औऱ तापसी पन्नू ने कहा कि साड़ी में मेरी पर्सनालिटी निखरकर आती हैं

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

'सन ऑफ सरदार 2' की शूटिंग शुरू, अजय देवगन ने सेट से शेयर किया धमाकेदार वीडियो

साल 2012 में रिलीज हुई अजय देवगन और संजय दत्त स्टारर 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल लाने की तैयारी हो रही है। अजय देवगन ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। मंगलवार को अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इसका खुला ऐलान किया। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड में की जा रही है। वीडियो में कुछ खास पल कैप्चर किए गए हैं। जिसमें सेट की धमाचौकड़ी जिमी जिब (कैमरा), रंगों में डूबी होली के शॉट्स, कुछ डांस क्लिप्स भी हैं। शुरुआत गुरुद्वारे में मत्था टेकने से होती है। इसमें अजय देवगन के बेटे युग भी दिख रहे हैं। जो सन ऑफ सरदार 2 का क्लैप लेते देखे जा सकते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अजय ने कैप्शन में लिखा, '''सन ऑफ सरदार 2' का सफर प्रार्थनाओं, आशीर्वाद और एक बेहतरीन टीम के साथ शुरू हुआ।''

'सन ऑफ सरदार 2' की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां पर इसका पिछला पार्ट खत्म हुआ था। अश्विनी धीर द्वारा निर्देशित, 'सन ऑफ सरदार' एस.एस. राजामौली की फिल्म 'मर्यादा रमन्ना' का रीमेक थी। इसमें संधू और रंधावा परिवारों के बीच दुश्मनी को दिखाया गया था। फिल्म में संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और जूही चावला लीड रोल में थे।

साड़ी में मेरी पर्सनालिटी निखरकर आती हैं: तापसी पन्नू

तापसी पन्नू ने साड़ियों को लेकर अपने प्यार का इजहार किया है। विदेशी सरजमीं पर वो इसे फ्लॉन्ट करती भी दिख रही हैं। समर ओलंपिक्स को लाइव देखने के लिए पेरिस पहुंची हैं और ज्यादातर इसी पारम्परिक परिधान में दिख रही हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने पहुंची। वो भी उस मैच में जिसमें भारतीय हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। तापसी ने फैशन लेबल 'सूता' के साथ मिलकर काम किया और खूबसूरत साड़ियों को पहनकर पेरिस की गलियों में अपना जलवा बिखेरा। तापसी ने खुलासा किया कि साड़ी पहनने से उन्होंने अपने व्यक्तित्व को पहचाना है। यह एक पारंपरिक भारतीय पहनावा है जो न केवल सुंदर दिखता है बल्कि पहनने में भी आरामदायक होता है।

एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे लगता है कि मैंने अपनी पर्सनालिटी में एक नई साइड को देखा है। जब मैंने साड़ी पहनना शुरू किया, और साड़ियों से मेरा मतलब उन साड़ियों से नहीं है जिन्हें लोग आम तौर पर रेड कार्पेट या स्पेशल इवेंट या त्योहारों पर पहनते हैं। मैं डेली वियर साड़ियों की बात कर रही हूं।" एक्ट्रेस ने कहा, "जब मैंने ये साड़ियां पहनीं तो मुझे एहसास हुआ कि मेरी एक अलग पर्सनालिटी निखरकर सामने आई है। समय के साथ, मुझे आईने में जो दिखता था वह मुझे पसंद आता था, तो मैं उन्हें और ज्यादा पहनने लगी।" वर्कफ्रंट की बात करें तो, तापसी जल्द ही 'फिर आई हसीन दिलरुबा' और 'खेल खेल में' में नजर आएंगी। 'फिर आई हसीन दिलरुबा' उनकी 2021 की रिलीज हुई फिल्म 'हसीन दिलरुबा' का सीक्वल है। यह 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। 'खेल खेल में' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें तापसी के अलावा, अक्षय कुमार, फरदीन खान, प्रज्ञा जायसवाल और आदित्य सील लीड रोल में हैं।


प्लास्टिक सर्जरी पर रिमी सेन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'फिलर्स व बोटोक्स ट्रीटमेंट करवाया है'

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन ने फिल्मों से दूरी बनाई हुई हैं, लेकिन अपने लुक्स को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, इसमें उनका बदला हुआ लुक नजर आ रहा है। ऐसे में फैंस दावा कर रहे हैं कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने फिलर्स, बोटोक्स और पीआरपी ट्रीटमेंट करवाया है।

हाल ही की वायरल तस्वीरों में एक्ट्रेस का फेस पतला और होंठ उभरे हुए लग रहे हैं। उनकी फोटो देख कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दी। एक ने लिखा, ''बोटोक्स और फिलर्स के ओवरडोज के बाद पहचानना मुश्किल है, वे ऐसा क्यों करते हैं।'' दूसरे ने कहा, 'आपने अपना चेहरा बर्बाद कर लिया है' एक्ट्रेस के बारे में बात करें तो रिमी का असली नाम सुभमित्र सेन है। उनका जन्म कोलकाता में 21 सितंबर 1981 को हुआ था। उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की। वह कुछ म्यूजिक वीडियो में भी दिखाई दीं। उन्होंने 2002 में 'नी थोडू कावली' से फिल्मों में डेब्यू किया। लेकिन पहचान साल 2003 में रिलीज हुई प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित 'हंगामा' से मिली। इसके बाद उन्होंने 'धूम', 'गरम मसाला', 'गोलमाल', 'बागबान', 'दीवाने हुए पागल', 'फिर हेरा फेरी' और 'जॉनी गद्दार', 'दे ताली', 'संकट सिटी', 'हॉर्न ओके प्लीज', 'थैंक यू' और 'शागिर्द' जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया।

लेकिन एक वक्त ऐसा आया, जब उनके पास काम नहीं था। इसके बाद उन्होंने 2015 में रियलिटी शो बिग बॉस 9 में हिस्सा लिया। इसके बाद वह अगले साल डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 9' में भी दिखाई दीं। 2016 में, उन्होंने बायोपिक 'बुधिया सिंह- बॉर्न टू रन' से प्रोड्यूसर की दुनिया में कदम रखा। इस फिल्म ने दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते।

'लाइफ हिल गई' में दिव्येंदु और मुक्ति मोहन के साथ बॉन्डिंग पर कुशा कपिला ने की खुलकर बात

कंटेंट क्रिएटर और एक्ट्रेस कुशा कपिला अपने अपकमिंग वेब सीरीज 'लाइफ हिल गई' को लेकर चर्चाओं में है। एक्ट्रेस ने सेट पर को-एक्टर दिव्येंदु और मुक्ति मोहन के साथ अपने बॉन्डिंग के बारे में खुलकर बात की। बता दें कि सीरीज में 'मिर्जापुर' फेम दिव्येंदु शर्मा और मुक्ति मोहन लीड रोल में हैं। मुक्ति मोहन ने दिव्येंदु की गर्लफ्रेंड का रोल निभाया है। कुशा ने इस रिश्ते के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा, ''सच कहूं तो यह बहुत आसान था। दूसरे या तीसरे दिन, नैनीताल में ओले पड़े और मौसम भी ठीक नहीं था। मुझे एक आउटडोर शूट करना था जो नहीं हो सका। हमारे निर्देशक प्रेम ने सुझाव दिया कि हम सब बैठकर बात करें। हमारी बातचीत शुरू हुई और हम एक दूसरे के साथ सहज हो गए।'' उन्होंने कहा, "एक दूसरे के प्रति स्वाभाविक सौहार्द और स्नेह था, जो समय के साथ बढ़ता ही गया। मुक्ति के साथ काम करना वाकई बहुत बढ़िया अनुभव रहा। वह लंबे समय से अलग-अलग आर्ट फॉर्म्स करती रही हैं, जैसे एक्टिंग, डांसिंग और उनका अपना स्टूडियो भी है। यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि उन्होंने लोकल भाषा को जल्दी से सीख लिया और स्कूटी चलाना भी सीख लिया। वह सीखने के लिए आगे रहती हैं और सेट पर उनकी एनर्जी अद्भुत है।''

दिव्येंदु के बारे में बात करते हुए, कुशा ने कहा, "दिव्येंदु एक लीजेंड हैं और एक्टिंग के मामले में बेहद शानदार हैं। वह सुनिश्चित करते हैं कि सीन में हर कोई अच्छा परफॉर्म करे, वह सीन शूट करने से पहले विस्तार से चर्चा करते हैं और सुझाव देते हैं। उनके जैसे सौहार्दपूर्ण व्यवहार के लिए मुझे उन्हें बहुत बड़ा श्रेय देना होगा।" एक्ट्रेस ने कहा, "उन्होंने यह सुनिश्चित किया है कि हम सभी एक साथ हों और उस किरदार को निभाएं जिसे हमें निभाना था।" यह सीरीज आरुषि निशंक और हिमश्री फिल्म्स द्वारा निर्मित, प्रेम मिस्त्री द्वारा निर्देशित और जसमीत सिंह भाटिया द्वारा लिखित है। इसमें दिव्येंदु और कुशा के साथ विनय पाठक, मुक्ति मोहन, कबीर बेदी, भाग्यश्री और अदिति गोवित्रिकर जैसे कलाकार भी हैं। 'लाइफ हिल गई' 9 अगस्त से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia