पठान की बड़ी कामयाबी के बीच शाहरुख ने लोगों से की बात, सफलता के लिए इन्हें दिया क्रेडिट, इन सवालों का दिया जवाब
फिल्म पठान की शानदार कमाई और लगातार मिल रहे लोगों के प्यार को लेकर अपने प्रशंसकों को धन्यवाद देने के लिए एक बार फिर किंग खान शाहरुख #AskSRK के जरिए ट्विटर पर लोगों से जुड़े।
बॉलीवुड के बादशाह, 'किंग खान' यानी शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का जलवा बरकरार है। सिनेमाघरों में फिल्म पठान तहलका मचा रही है। पठान ने कमाई के मामले में दुनियाभर की फिल्मों को पछाड़ दिया है। 'पठान' ने दुनिया भर में 313 करोड़ रुपये की कमाई कर हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड दर्ज किया है। पठान की शानदार कमाई और फिल्म को लगातार मिल रहे प्यार को लेकर अपने प्रशंसकों को धन्यवाद देने के लिए एक बार फिर शाहरुख खान #AskSRK के जरिए लोगों से जुड़े। ट्विटर पर #AskSRK के जरिए शाहरुख खान ने लोगों के साथ सवाल जवाब किए।
शाहरुख खान ने इस फिल्म की सफलता के लिए क्रेडिट आदित्य चोपड़ा और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद को दिया। एक यूजर ने सवाल किया कि आपने स्क्रिप्ट में से पठान को कैसे चुना ? पठान के अस्तित्व के लिए एकमात्र क्रेडिट किसे देंगे? इसका जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा कि केवल आदित्य चोपड़ा और सिद्धार्थ आनंद। हममें से बाकी लोगों ने सिर्फ उनके निर्देशों का पालन किया
शाहरुख से एक यूजर ने पूछा 'बिना किसी डोमेस्टिक प्रमोशन के, नो प्री रिलीज़ इंटरेक्शन के' बावाजूद भी 'पठान' इतना दहाड़ कर रही है' इसका मजेदार जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा कि मैंने सोचा शेर इंटरव्यू नहीं करते तो इस बार मैं भी नहीं करूंगा!!! बस जंगल में आकार देख लो
फिल्म के सुपर डूपर हिट के बाद भी शाहरुख खान ने सलमान खान को ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम कहा है। SRK ने ये तब कहा जब एक यूजर ने पूछा पठान तो हिट हो गई लेकिन बॉक ऑफिस पे सलमान खान का मुकाबला नहीं कर पाओगे। इसके जवाब में शाहरुख खान ने कहा कि सलमान भाई हैं...वो क्या कहते हैं आज कल...युवा लोग...हां....GOAT( greatest of all time )
ट्विटर पर एक यूजर ने पूछा कि पठान का पब्लिक रिस्पोन्स देखकर कैसा लगा? इसके जवाब में शाहरुख ने कहा कि नाचो गाओ हंसो क्या पता कल हो ना हो, लेकिन सब करो थोड़ा प्यार से। शाहरुख ने कहा कि जब आप पठान का जश्न मना रहे हों तो कृपया एक-दूसरे का ख्याल रखें।
वहीं एक यूजर ने पूछा कि आपके बेटे अबराम ने फिल्म को देखने के बाद क्या कहा? इसके जवाब में शाहरूख ने कहा कि मुझे नहीं पता कैसे लेकिन उन्होंने कहा पापा यह सब कर्म है। तो मुझे विश्वास है।
वहीं एक यूजर ने पूछा कि आपको पिछले 3 दिनों से कैसा लग रहा है। इसके जवाब में शाहरुख ने कहा कि ठीक वैसा ही जब एक पिता के रूप में खुशी होती, जब वह अपने बच्चे की सराहना करता है।
इसके अलावा #AskSRK के जरिए लोगों ने पूछा कि आप बाहर कब आओगे? वहीं इसका भी शाहरुख खान ने मजेदार जवाब देते हुए कहा कि भाई अभी तो इतने सालों बाद थिएटर में घुसा हूं, थोड़ी देर अंदर ही रहूंगा।
इन सवालों के बीच एक सवाल ये भी था कि पठान ने इस तथ्य पर जोर दिया है कि प्रेम जाति, धर्म, भाषा, क्षेत्र से ऊपर है। पठान आपकी सफलता है, भारत की सफलता है। ऐसी स्थिति के साथ जिम्मेदारी आती है और मुझे आशा है कि आप भारत और भारतीयों को एकजुट करने के लिए और अधिक प्रयास करेंगे। जय हिन्द। इसके जवाब में शाहरुख ने कहा कि यदि एक सत्य है तो वह है: कि हम सब एक ही मां और पिता की संतान हैं। भरत के। हिंदुस्तान के...इंडिया के। जय हिन्द
आपको बता दें, 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म पठान ने तीसरे दिन हिंदी प्रारूप में 38 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि डब प्रारूपों ने 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की। भारत में दो दिन का कुल कलेक्शन 39.25 करोड़ रुपये नेट (47 करोड़ ग्रॉस) था।
तीसरे दिन कुल विश्वव्यापी कलेक्शन दुनिया भर में 90 करोड़ रुपये था। 3 दिनों के बाद भारत में कुल ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (जीबीओसी) 201 करोड़ और कुल विदेशी कलेक्शन 112 करोड़ रुपये है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia