सिनेजीवन: शाहरुख-दीपिका के 'बेशर्म रंग' गाने में होंगे बदलाव और अदिवि ने फिल्म G2 का किया ऐलान
सेंट्रेल बोल्ड फॉर फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म 'पठान' और 'बेशर्म रंग' गाने में बदलाव करने के सुझाव दिए हैं और अदिवि शेष ने बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट G2 की एक झलक साझा की है।
शाहरुख-दीपिका के 'बेशर्म रंग' गाने में होंगे बदलाव, सेंसर बोर्ड ने बदलाव के दिए सुझाव
फिल्म 'पठान' के 'बेशर्म रंग' गाने में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। सेंट्रेल बोल्ड फॉर फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म के कुछ सीन और गाने में बदलाव करने के सुझाव दिए हैं। CBFC के चेयरपर्सन प्रसून जोशी ने पठान के मेकर्स को फिल्म को रिलीज करने से पहले कुछ सीन और गाने में बदलाव कर, इसका रिवाइज्ड वर्डन सेंसर बोर्ड में सबमिट करने को कहा है। सेंसर बोर्ड के सुझाव के मुताबिक फिल्म को बारीकी से देखने के बाद इसमें कई बदलाव किए जाने चाहिए। प्रसून जोशी ने कहा, सेंसर बोर्ड हमेशा से ही क्रिएटिविटी और दर्शकों की संवेदनशीलता के बीच बैलेंस बनकर रखता है। हमें विश्वास है कि बातचीत के जरिए कोई न कोई रास्ता हम निकाल सकते हैं। जोशी ने कहा, हाल ही में फिल्म पठान हमारे पास एग्जामिनेशन के लिए आई। यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मैं फिर कहना चाहता हूं कि हमारी संस्कृति और मान्यताएं महान हैं। हमें इस बारे में बेहद सावधान रहना होगा कि बेकार की बातों से यह प्रभावित न हों।
बता दें कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ा हुआ है। फिल्म का पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ का पहला लुक सामने आते ही ये गाना चर्चा का विषय बन गया था। गाना रिलीज होने के बाद फिल्म के बहिष्कार की मांग भी उठने लगी।
अदिवि शेष ने अपनी धमाकेदार पैन इंडिया फिल्म G2 का किया ऐलान
अदिवि शेष ने साल 2022 की कमर्शियल फिल्में 'मेजर' और 'हिट 2' के साथ लोगों का दिल जीत लिया है। ना सिर्फ साउथ में, बल्कि देशभर में उनकी गजब की फैन फॉलोइंग है। ऐसे में उन्होंने अपने अब तक के सबसे बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट G2 की एक झलक साझा की है। G2 अदिवि की फिल्म गुडाचारी की सीक्वल है। पहले भाग ने जबरदस्त सफलता हासिल की थी, जिसके बाद अब दूसरे पार्ट की घोषणा की गई है। G2 बिल्कुल वहीं से शुरु होगी, जहां पहले पार्ट का अंत किया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स एक्शन के मामले में इस फिल्म को पहली वाली से दुगुना बड़ी बनाने वाले हैं। साथ ही कई नए किरदार भी फिल्म की टीम में शामिल होने वाले हैं।
अदिवि के पोस्टर रिलीज करने के साथ ही इंटरनेट पर तहलका मच गया। इस इंटेंस पोस्टर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। पोस्टर में मुख्य अभिनेता अदिवि शेष को एक बंदूक पकड़े हुए दिखाया गया है जो वास्तव में काफी प्रभावशाली है। फिल्म में अदिवि के साथ शोभिता धुलिपाला और जगपति बाबू अहम किरदारों में हैं। पोस्टर के साथ ही इस स्पाई- थ्रिलर फिल्म के अगले वीडियो रिलीज का भी ऐलान कर दिया गया है.. फिल्म के कुछ प्री-विजन वीडियोज 9 जनवरी 2023 को लॉन्च किये जाएंगे।
सोनू सूद अभिनीत एक्शन थ्रिलर 'फतेह' की शूटिंग 2023 में शुरू होगी
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'फतेह' के बारे में खुलासा किया है, जिसकी शूटिंग 2023 में शुरू होगी। वैभव मिश्रा द्वारा निर्देशित, इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली और पंजाब के विभिन्न स्थानों पर की जाएगी, और एक्शन सीक्वेंस को कोरियोग्राफ करने के लिए लॉस एंजिल्स से विशेष अंतर्राष्ट्रीय टीम भेजी जाएगी। 49 वर्षिय सूद ने हिंदी, तेलुगू, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है, जिसमें युवा, अथाडू, आशिक बनाया आपने, जोधा अकबर, कंडीरीगा, शूटआउट एट वडाला, आर.. राजकुमार, 'हैप्पी न्यू ईयर', 'सिम्बा' और 'कुरुक्षेत्र' सहित अन्य हिट फिल्में दी हैं।
आने वाले वर्ष और अपनी नई फिल्म के लिए अपने उत्साह के बारे में बात करते हुए, अभिनेता ने कहा, "2023 की शुरुआत 'फतेह' के साथ एक्शन नोट के साथ हुई है और मैं शेड्यूल का इंतजार कर रहा हूं। यह थकाऊ होने वाला है, लेकिन यह इसके लायक सुपर है। मैं कुछ हाई ऑक्टेन एक्शन दृश्यों में महारत हासिल करने के लिए भी उत्सुक हूं।" सोनू सूद और जैकलीन फर्नाडीज अभिनीत यह फिल्म जी स्टूडियोज और शक्ति सागर प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है।
13 जनवरी को तेलुगू और हिंदी में देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'वाल्टेयर वीरय्या'
नये साल में 13 जनवरी को रिलीज़ होने वाली वाल्टेयर वीरय्या 2023 की पहली सबसे बड़ी और भव्य फ़िल्म होगी। फ़िल्म में तेलुगू फ़िल्म इंडस्ट्री के दो जाने-माने और दिगग्ज कलाकार - चिरंजीवी और रवि तेजा एक साथ दिखाई देंगे। वहीं श्रुति हासन और कैथरीन ट्रैसा भी फ़िल्म में अहम किरदार निभाती नज़र आएंगी।
मूल रूप से तेलुगू में बनी इस फ़िल्म के हिंदी डब वर्शन को भी उसी दिन ग्रांडमास्टर और B4U द्वारा रिलीज़ किया जाएगा। भव्य स्तर पर बनाए गये इस एक्शन-ड्रामा फ़िल्म का लेखन और निर्देशन बॉबी कोल्ली ने किया है।
'मैत्री मूवी मेकर्स' बैनर तले फ़िल्म 'वाल्टेयर वीरय्या' का निर्माण नवीन येरनेनी, वाई रवि शंकर और सह निर्माता जी के मोहन ने किया है।
देशभर में फ़िल्म 'वाल्टेयर वीरय्या' के रिलीज़ को लेकर उत्साहित येरनेनी कहते हैं, "फ़िल्म को 13 जनवरी यानि संक्रांति की पूर्व संध्या पर रिलीज़ करने को लेकर हम सभी बेहद उत्साहित हैं। इस मौके पर जिस तरह से लोग अपनी रंग-बिरंगी पतंगों को दूर आसमान में उड़ाते हैं, ठीक उसी तरह से हमारी फ़िल्म भी एक लम्बी और ऊंची उड़ान भरने के लिए तैयार है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia