सिनेजीवन: शाहिद की फिल्म 'देवा' इस दिन होगी रिलीज और राम चरण ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय एक्टर बने

शाहिद कपूर की आगामी फिल्म ‘देवा’ 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और साउथ सुपरस्टार राम चरण को मेलबर्न के आईएफएफएम के 15वें एडिशन में 'एंबेसडर फॉर इंडियन आर्ट एंड कल्चर' से सम्मानित किया जाएगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा' फरवरी 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी

बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की आगामी फिल्म ‘देवा’ 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माताओं ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इस फिल्म का निर्माण ज़ी स्टूडियो के सहयोग से सिद्धार्थ रॉय कपूर की 'रॉय कपूर फिल्म्स' द्वारा किया गया है। फिल्म में पूजा हेगड़े ने भी काम किया है। स्टूडियो ने सोशल माडिया मंच `इंस्टाग्राम` पर पोस्ट किया ‘‘देवा के रोमांच का आनंद उठाएं। एक्शन, रोमांच और ड्रामा से भरपूर यह फिल्म 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी! ’’

‘देवा’ का निर्देशन रोशन एंड्रयूज ने किया है। एंड्रयूज ने ''सैल्यूट'' और ''कायमकुलम कोचुन्नी'' जैसी मलयालम ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी निर्देशित किया है। फिल्म में कपूर एक तेजतर्रार और लीक से हट कर काम करने वाले पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि हेगड़े एक पत्रकार की भूमिका में हैं। ''देवा'' में अभिनेता पावेल गुलाटी भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।

सिनेजीवन: शाहिद की फिल्म 'देवा' इस दिन होगी रिलीज और राम चरण ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय एक्टर बने

राम चरण मेलबर्न में फहराएंगे तिरंगा, भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए मिलेगा सम्मान

साउथ सुपरस्टार राम चरण की गिनती इंडस्ट्री के टॉप और सफलतम अभिनेताओं में होती है। उन्हें मेलबर्न के इंडियन फिल्म फेस्टिवल (आईएफएफएम) के 15वें एडिशन में 'एंबेसडर फॉर इंडियन आर्ट एंड कल्चर' से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए दिया जाएगा। 25 अगस्त से शुरू होने वाला इंडियन फिल्म फेस्टिवल 10 दिनों तक चलेगा। इसमें राम चरण की बेहतरीन फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। फिल्म इंडस्ट्री में उनके अद्भुत सफर को रेखांकित किया जाएगा।

इस खबर पर एक्टर ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, " मेलबर्न का इंडियन फिल्म फेस्टिवल, अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय फिल्म उद्योग जगत की विविधता और समृद्धि को दर्शाता है। मै इसका हिस्सा बनकर गर्व की अनुभूति कर रहा हूं। उन्होंने आगे कहा, ''इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करना और दुनिया भर के फैंस से जुड़ना एक सौभाग्य की बात है। 'आरआरआर' की सफलता और दुनिया भर से मिले प्यार को देख मैं बहुत खुश हूं, और मैं मेलबर्न में दर्शकों के साथ उस पल को साझा करने के लिए उत्सुक हूं। मैं मेलबर्न में हमारे राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के शानदार अवसर का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।'' आईएफएफएम की फेस्टिवल डायरेक्टर मीतू भौमिक लांगे ने कहा कि आईएफएफएम के 15वें संस्करण में राम चरण की मौजूदगी उत्साह को और बढ़ा देगी।

सिनेजीवन: शाहिद की फिल्म 'देवा' इस दिन होगी रिलीज और राम चरण ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय एक्टर बने

विवादों में घिरे दिलजीत दोसांझ, 'दिल-लुमिनाती' टूर में डांसरों को पैसे न देने का लगा आरोप

पंजाबी गायक और एक्टर दिलजीत दोसांझ विवादों से हमेशा दूर ही रहे हैं, लेकिन इस बार वह एक मामले में घिरते नजर आ रहे हैं। दिलजीत पर आरोप लगा है कि उन्होंने अपने टूर में नाचने वाले डांसरों को पैसे नहीं दिए हैं।

दिलजीत पर यह आरोप रजत रॉकी बट्टा ने लगाया है, जो RRB डांस कंपनी के मालिक हैं और कोरियोग्राफर भी हैं। रॉकी लॉस एंजेलिस में रहते हैं। रॉकी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा- 'मुझे इस बात से बहुत निराशा हुई कि देसी डांसरों को अब भी तवज्जो नहीं दी जाती। हमारी इंडस्ट्री में इनकी कोई कदर नहीं है। दिलजीत के दिल-लुमिनाटी टूर में किसी भी देसी डांसर को भुगतान नहीं किया गया। उनसे मुफ्त में प्रदर्शन करने की उम्मीद की गई थी। दिलजीत हम आपकी सफलता से बहुत खुश हैं, लेकिन आपके डांसरों को प्रोडक्शन बजट का हिस्सा होना चाहिए था। उन्हें पैसे मिलने चाहिए थे।' रॉकी का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।

श्रद्धा कपूर ने अपने 'स्त्री' किरदार की चोटी पर कहा, 'इसमें 20,000 वोल्ट की शक्ति है'

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ‘तू झूठी मैं मक्कार' के बाद एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। वह जल्द ही आगामी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ में नजर आएंगी। 'स्त्री 2' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर गुरुवार को श्रद्धा ने फिल्म में अपनी चोटी की ताकत के बारे में बात की। मुंबई के गोरेगांव इलाके में एक मल्टीप्लेक्स में फिल्‍म का ट्रेलर लॉन्‍च किया गया। इस मौके पर फिल्‍म की पूरी टीम मौजूद थी। श्रद्धा ने मीडिया से कहा, “ये इलेक्ट्रिक चोटी है। इसमें 20,000 वोल्ट की शक्ति है।" श्रद्धा के किरदार की चोटी ‘स्त्री’ की दुनिया में बहुत अहमियत रखती है।

साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म के पहले भाग में श्रद्धा का किरदार फिल्म के अंत में भूतनी स्त्री की बिखरी हुई चोटी को समेटती दिखी थी जिससे सीक्वल का रास्ता खुला। ‘स्त्री 2’ के ट्रेलर में भी श्रद्धा को अपनी चोटी का इस्तेमाल करके भूत सरकटा से मुकाबला करते हुए दिखाया गया है। वह भूत द्वारा फैलाई गई अराजकता को रोकने का प्रयास करती है। स्त्री ने चंदेरी में पुरुषों को निशाना बनाया था मगर सरकटा ने शहर की महिलाओं पर अपनी नजरें गड़ा दीं। वास्तव में सरकटा की हरकतों के कारण ही स्त्री पहले भूतनी बन गई थी। ट्रेलर में चंदेरी के लोगों को सरकटा से लड़ने के लिए स्त्री को बुलाते हुए भी दिखाया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia