सिनेजीवन: फिल्म 'हाउसफुल 5' में नजर आएंगे संजय दत्त और 'बिग बॉस ओटीटी 3' में रोमांटिक होते दिखे अरमान-कृतिका

साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'हाउसफुल 5' में संजय दत्त नजर आएंगे और 'बिग बॉस ओटीटी 3' में रोमांटिक होते दिखे अरमान-कृतिका।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'हाउसफुल 5' में नजर आएंगे संजय दत्त, कॉमेडी का होगा जबरदस्त डोज

साजिद नाडियाडवाला की कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म 'हाउसफुल' को दर्शकों ने खूब प्यार दिया और फैंस 'हाउसफुल 5' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त फिल्म की स्टारकास्ट का हिस्सा बन गए हैं। तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म की पूरी शूटिंग क्रूज शिप पर होगी। पहले ही ऐलान हो चुका है कि अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन इस फिल्म में दर्शकों को गुदगुदाएंगे। अब इस लिस्ट में सुपर स्टार संजय दत्त का नाम भी जुड़ गया है।

बता दें कि संजय दत्त का नाम बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से एक हैं, जिनका खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। आज भी उनके ऐसे कई फैंस हैं, जो उनके लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं। इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला अपने बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत कर रहे हैं। साजिद के साथ काम करने की बात पर संजय ने कहा, ''मैं साजिद को बहुत पहले से जानता हूं। शुरुआती दौर में वो असिस्टेंट के तौर पर काम करते थे। उन्हें आगे बढ़ते देख अच्छा लगता है। हमारी इंडस्ट्री के बेहतरीन प्रोड्यूसर्स में से एक बनते हुए देखना अद्भुत रहा है। साजिद मेरे लिए फैमिली की तरह हैं और पिछले कुछ सालों में हमारी दोस्ती और भी मजबूत हुई है।'' फिल्म के बारे में संजू बाबा ने कहा, ''मैं 'हाउसफुल 5' में उनके साथ फिर से काम करने को लेकर रोमांचित हूं और आने वाले सालों में साजिद के साथ कई और प्रोजेक्ट्स पर काम करने की उम्मीद करता हूं।'' फिल्म 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली

किसी ने भी नहीं सोचा था कि मैं '36 डेज' में ग्रे किरदार निभाऊंगी: नेहा शर्मा

'इल्लीगल', 'शाइनिंग विद द शर्मा' जैसी वेब सीरीज के बाद एक्ट्रेस नेहा शर्मा इन दिनों '36 डेज' को लेकर सुर्खियों में हैं। सीरीज में वह फराह का किरदार निभा रही हैं। शो में अपनी कास्टिंग पर नेहा ने बात की। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि किसी ने भी सोचा था कि मैं एक ग्रे किरदार निभा सकती हूं, इसलिए जब मेकर्स ने '36 डेज' के लिए मुझसे बात की, तो मैं एक्टसाइटेड हो उठी। मैंने ओरिजनल बीबीसी शो '35 डेज' का थोड़ा सा हिस्सा देखा था, और यह बिल्कुल दिमाग घुमाने वाला था।'' उन्होंने कहा, "जब उन्होंने मुझे इस फिल्म के लिए चुना, तो मैं इसका हिस्सा बनने के लिए बेताब थी। इस प्रोजेक्ट में शामिल होने का मैं बेसब्री से इंतजार कर रही थी। मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि इस शो को लेकर दर्शक कैसी प्रतिक्रिया देते हैं। उम्मीद करती हूं कि वे इसका आनंद लेंगे।''

शो में पूरब कोहली, श्रुति सेठ, चंदन रॉय सान्याल, अमृता खानविलकर, शारिब हाशमी, सुशांत दिवगिकर, शेरनाज पटेल, फैजल राशिद, चाहत विग और केनेथ देसाई अहम रोल में हैं। विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित, '36 डेज' यूके शो '35 डेज' का आधिकारिक भारतीय रूपांतरण है। '36 डेज' का निर्माण बीबीसी स्टूडियोज इंडिया के सहयोग से अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है। सीरीज सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही है। बता दें कि, नेहा 'क्रूक', 'यमला पगला दीवाना 2', 'यंगिस्तान', 'तुम बिन 2', 'तान्हाजी' और 'जोगीरा सारा रा रा' जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं।


'बादल पे पांव है' की चंडीगढ़ में शूटिंग, एक्टर चेतना सिंह बोलीं- 'बचपन लौट आया है'

'बादल पे पांव है' शो की शूटिंग चंडीगढ़ में चल रही हैं। शो में आस्था की भूमिका निभा रहीं एक्ट्रेस चेतना सिंह ने चंडीगढ़ में अपने शूटिंग अनुभव को साझा किया। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है जैसे वह अपने बचपन के दिनों में लौट आई हैं। चेतना ने कहा, "चंडीगढ़ मेरे अपने शहर जैसा ही है। मेरा जन्म जालंधर में हुआ, लेकिन मेरा बचपन यहीं बीता। ऐसा लगता है कि मैं फिर से अपने बचपन के दिनों में लौट आई हूं। मुझे लगता है कि रवि दुबे और सरगुन मेहता ने मुंबई को पंजाब में ला दिया है। पंजाब के जो एक्टर मुंबई नहीं आ पाते, उन्होंने भी हमारी बहुत मदद की है।" अपने किरदार के बारे में उन्होंने कहा, "मेरा किरदार आस्था नाम की लड़की का है, जो रजत की बड़ी बहन है। वह थोड़ी आलसी है, लेकिन जो उसके पास है, वह उसी में खुश रहती हैं। इस किरदार में थोड़ा सस्पेंस भी है। मुझे लगता है कि दर्शक आस्था और उसके परिवार से जुड़ाव महसूस करेंगे। आस्था एक होम पार्लर चलाती है।''

आस्था की भूमिका निभाने की चुनौतियों के बारे में चेतना ने बताया, ''मेरे लिए ये एक पूरी प्रक्रिया थी। मैं बहुत इमोशनल हूं, लेकिन मेरा किरदार बहुत ही बातूनी। इसलिए उसके साथ तालमेल बिठाना मुश्किल था। हम एक किरदार के साथ बहुत कुछ कर सकते हैं, यह बस समय की बात है। रवि सर और सरगुन मैम ने मुझे आस्था के किरदार को जानने के लिए काफी समय दिया।'' एक्ट्रेस ने शूटिंग के अपने अनोखे नियम भी शेयर किए। उन्होंने बताया, ''पहला नियम चॉकलेट डे मनाना है। मैं पहले दिन मिलने वाले हर व्यक्ति को चॉकलेट देती हूं।'' 'बादल पे पांव है' सरगुन और रवि द्वारा बैनर ड्रीमियाता एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के तहत निर्मित हैं।

सोशल मीडिया कलाकारों के लिए एक वरदान है: प्रवीणा देशपांडे

'रेडी', 'जलेबी' और 'एक विलेन' जैसी फिल्मों में अपने किरदार के लिए मशहूर एक्ट्रेस प्रवीणा देशपांडे सोशल मीडिया को लोगों तक पहुंचने और टैलेंट दिखाने का जरूरी प्लेटफॉर्म मानती हैं। उनका कहना है कि यह आज हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। एक्ट्रेस ने कहा, "आज सोशल मीडिया सभी की जिंदगी में अहम भूमिका निभाता है। लोगों ने इससे अपनी किस्मत चमकायी है। एक्टर्स के लिए यह एक वरदान की तरह है। मैं पर्सनल तौर पर एक्टर और इंसान के रूप में अपने आप को आगे बढ़ाने के लिए डिजिटल मीडिया का इस्तेमाल करती हूं।" उन्होंने आगे कहा, ''मैं दूसरों के काम को देख सकती हूं, उनकी सराहना कर सकती हूं और उनसे सीख सकती हूं। साथ ही यह भी जानकारी हासिल कर सकती हूं कि क्या ट्रेंड में है, क्या आने वाला है, और कास्टिंग टीम के मेंबर्स तक भी पहुंच सकती हूं। मैं थोड़ी प्राइवेसी रखती हूं, और मेरी पोस्ट आम तौर पर काम से संबंधित होती है। मैं सोशल मीडिया पर खुद के प्रति रियल रहती हूं।''

प्रवीणा ने कहा, "यह देखना दिलचस्प है कि कैसे कुछ लोगों में अपने काम को प्रदर्शित करने और पॉपुलर होने का टैलेंट होता है। मुझे लगता है कि इसके लिए प्रयास की जरूरत है। चूंकि मैं हमेशा से खुद की कंपीटिटर रही हूं और अपने काम को लेकर सेलेक्टिव रही हूं, इसलिए मुझे पता है कि ऐसी चीजों में समय लगता है। मैं दूसरों के अच्छे परफॉर्मेंस से बहुत खुश हूं, और उम्मीद करती हूं कि सभी को वह मिले जो वे चाहते हैं और जिसके वे हकदार हैं।'' प्रवीणा ने सोशल मीडिया को भी दिलचस्प रोल्स दिलाने का श्रेय दिया, जैसे कि 'बोस: डेड/अलाइव' में प्रभावती बोस (नेताजी की मां) की भूमिका निभाना, जो एक अनरिलीज मराठी फिल्म है।


'बिग बॉस ओटीटी 3' में रोमांटिक होते दिखे अरमान-कृतिका

बिग बॉस ओटीटी 3' से पायल के बाहर होने के बाद से अरमान मलिक और कृतिका मलिक का रिश्ता लगातार चर्चा में बना हुआ है। बीते एपिसोड में अरमान मलिक और कृतिका मलिक कंबल के अंदर एक साथ कैमरे में कैद हुए हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। तस्वीरों में अरमान और कृतिका कंबल के अंदर नजर आ रहे हैं। दोनों एक-दूसरे के काफी करीब दिख रहे हैं। अरमान और कृतिका एक-दूसरे की तरफ देखकर मुस्कुरा रहे हैं। कपल की ये तस्वीरें खूब सुर्खियां बटोर रही हैं और लोग जमकर मजे ले रहे हैं। 

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia