सिनेजीवन: सुशांत केस में CBI की रिया से दूसरे दिन की पूछताछ जारी और फिल्म 'शशांक' के बॉयकॉट की उठी मांग

रिया चक्रवर्ती से सुशांत सिंह राजपूत मामले में दूसरे राउंड की पूछताछ जारी है और सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ‘शशांक’ फिल्म को बॉयकॉट करने की गुहार लगाई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मुंबई पुलिस की सुरक्षा के साथ CBI के पास पहुंची रिया

बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती मुंबई में अपने घर के बाहर शुक्रवार को हुए हो हल्ला के बाद सुशांत सिंह राजपूत मामले में दूसरे राउंड की पूछताछ के लिए शनिवार को सीबीआई के पास मुंबई पुलिस की सुरक्षा में पहुंची। उनसे शुक्रवार की देर रात तक सीबीआई ने करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी और अगले दिन फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया था। जब वह शुक्रवार को अपनी पहली पूछताछ के लिए जा रही थी, तब वह बड़ी संख्या में मीडियाकर्मियों से घिर गई थीं, इस दौरान एक कांस्टेबल भी घायल हो गया। इसके बाद रिया ने मांग की थी कि उनके और उनके परिवार को सांताक्रूज पूर्व में स्थित डीआरडीओ-आईएएफ कार्यालय परिसर और अपने सांताक्रूज जुहू स्थित घर के साथ अन्य स्थानों पर पीछा कर रहे पापराजी से पुलिस सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए। एहतियात के तौर पर मुंबई पुलिस ने रिया को एक टीम मुहैया कराई है, ताकि वह सीबीआई टीम तक सुरक्षित रूप से पहुंच सके।

सुशांत की बहन ने फिल्म 'शशांक' को बॉयकॉट करने की अपील की

हाल ही में एक फिल्म ‘शशांक’ का टीज़र पोस्टर रिलीज़ किया गया था। फिल्म के पोस्टर में आर्य बब्बर दिख रहे हैं और एक फांसी का फंदा भी दिख रहा है। जैसी ही फिल्म का पोस्ट रिलीज हुआ इसे लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आने लगीं। इसी बीच सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ‘शशांक’ फिल्म पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने लोगों से फिल्म को बॉयकॉट करने की गुहार लगाई है। श्वेता ने ट्वीट कर लिखा-बॉयकॉट द फिल्म और जो उन्हें प्रमोट कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म ‘शंशाक’ की कहानी एक युवा एक्टर की मौत और बॉलीवुड में जड़े फैलाए नेपोटिज्म पर बेस्ड है। इस फिल्म की शूटिंग पटना में ही की जाएगी। फिल्म को Roar प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले प्रोडयूसर मरुत सिंह बना रहे हैं, जबकि इस फिल्म को डायरेक्टर सनोज मिश्रा डायरेक्ट करेंगे। फिल्म में आर्य बब्बर और राजवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं। बता दें कि इससे पहले फिल्म 'सुसाइड या मर्डर' का पोस्टर आया था, जिसके बाद चर्चा तेज हो गई कि यह फिल्म सुशांत की कहानी पर बन रही है। हालांकि फिल्ममेकर विजय शेखर का कहना है कि यह फिल्म सुशांत की बायॉपिक नहीं है।

रितिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' UAE में फिर होगी रिलीज

रितिक रोशन अभिनीत सुपर 30 रीगल वर्जीनिया सेंटर और रीगल कंट्रीसाइड, वर्जीनिया, यूएसए में फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म को हाल ही में नीदरलैंड में रिलीज किया गया था और अब अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करने के लिए यूएसए का रुख करने जा रही है। फिल्म को मूल रूप से भारत में 2019 में रिलीज किया गया था और इस तरह की एक प्रेरणादायक फिल्म के लिए दर्शकों और आलोचकों से अपार सराहना मिली है। 'सुपर 30' गणित के शिक्षक आनंद कुमार के जीवन और 'सुपर 30' के नाम से उनके बेहद महत्वाकांक्षी शैक्षिक कार्यक्रम से प्रेरित है। इस परफॉर्मेंस के लिए रितिक रोशन ने आनंद कुमार की भूमिका को प्रदर्शित किया है जो उल्लेखनीय था और उन्होंने आलोचकों व दर्शकों की भारी प्रतिक्रिया के साथ सभी का दिल जीत लिया है।चूंकि, फिल्म अब अमेरिकी सिनेमाघरों में अपनी जगह बनाने के लिए तैयार है, रिलायंस एंटरटेनमेंट ने अपने सोशल मीडिया पर इस खबर घोषणा की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

'बैंग बैंग-द साउंड ऑफ क्राइम्स' के लिए 1500 से ज्यादा ऑडिशन

ऑल्ट बालाजी और जी5 की नई एक्शन-थ्रिलर फ्रेंचाइजी 'बैंग बैंग' को लेकर लोगों की प्रत्याशा इसकी लोकप्रियता का एक प्रमाण है। हाल ही में इस नए शो का एक धमाकेदार ऐलान करने के बाद इसके निर्माता मुख्य कलाकारों की खोज में जुट गए हैं। इसके लिए 1500 से ज्यादा ऑडिशन किया गया है। शो की शूटिंग महाराष्ट्र और राजस्थान के खूबसूरत स्थानों पर की जाएगी। निर्माताओं को अपने इस नए कार्यक्रम के लिए नए चेहरों की तलाश करते हुए देशभर में ऑडिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सूत्रों की मानें तो, महामारी के कारण राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन होने के चलते निर्माताओं ने देशभर में 1500 से अधिक वर्चुअल ऑडिशन आयोजित किए हैं।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia