सिनेजीवन: नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में एक बार फिर रीजनल मूवीज और साउथ एक्टर्स का दबदबा
नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में एक बार फिर रीजनल मूवीज और साउथ एक्टर्स का दबदबा देखने को मिला है।
नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में एक बार फिर रीजनल मूवीज व साउथ एक्टर्स का दबदबा
70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा हो चुकी है। किसी भी कलाकार के लिए इसे हासिल करना एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। इसमें 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 के बीच रिलीज हुई फिल्मों व उनके कलाकारों को पुरस्कार प्रदान किए गए। पहले की ही भांति इस बार भी रीजनल मूवीज और साउथ एक्टर्स का दबदबा कायम रहा। बेस्ट एक्टर की कैटिगरी में मनोज बाजपेयी और ममूटी को पछाड़ ऋषभ शेट्टी ने फिल्म 'कांतारा' के लिए अवॉर्ड जीता। वहीं नित्या मेनन को 'तिरुचित्रमबलम' और मानसी पारेख 'कच्छ एक्सप्रेस' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया। बता दें कि 2023 में 'पुष्पा: द राइज' फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड अल्लू अर्जुन ने जीता था। वहीं बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड आलिया भट्ट ने 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और कृति सेनन ने 'मिमी' के लिए जीता था।
बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड मलयालम फिल्म 'आट्टम' को मिला। बेस्ट कन्नड़ फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2', बेस्ट तमिल फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 1', बेस्ट तेलुगू फिल्म 'कार्तिकेय 2', बेस्ट मराठी फिल्म 'वाल्वी', बेस्ट बंगाली फिल्म 'काबेरी अंतराधन', बेस्ट टीवा फिल्म 'सिकाइसल', बेस्ट मलयालम फिल्म 'सऊदी वेल्लक्का', बेस्ट असमी फिल्म 'ईमुथी पुथी',बेस्ट पंजाबी फिल्म 'बागी दी धी', बेस्ट उड़िया फिल्म 'दमन', बेस्ट हिंदी फिल्म 'गुलमोहर' को मिला। दूसरे कैटेगिरी के अवॉर्ड्स पर भी हिंदी से ज्यादा दूसरी भाषाओं की इंडस्ट्री का कब्जा देखने को मिला। मलयालम फिल्म 'मल्लिकापुरम' के लिए श्रीपत ने बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का अवॉर्ड जीता। फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 1' के लिए रवि वर्मन को बेस्ट सिनेमेटोग्राफी, ए.आर. रहमान को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (बैकग्राउंड स्कोर) और आनंद कृष्णमूर्ति के लिए बेस्ट साउंड डिजाइन का अवॉर्ड मिला। 'आट्टम'के लिए आनंद एकार्शी को बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड मिला। बंगाली फिल्म 'अपराजितो'के लिए बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवॉर्ड मिला।
हरियाणवी फिल्म 'फौजा' के लिए पवन राज मल्होत्रा को बेस्ट एक्टर (सपोर्टिंग रोल) और फिल्म 'ऊंचाई' से नीना गुप्ता को बेस्ट एक्ट्रेस (सपोर्टिंग रोल) की कैटेगिरी में अवॉर्ड दिया गया। ब्रह्मास्त्र के लिए अरिजीत सिंह को बेस्ट सिंगर (मेल) और बॉम्बे जयश्री को बेस्ट सिंगर (फीमेल) के सम्मान से नवाजा गया। हरियाणवी फिल्म 'फौजा' के लिए बेस्ट डेब्यू फिल्म बाय डायरेक्टर का अवॉर्ड प्रमोद कुमार को दिया गया।
'वनवास' फिल्म है भावनाओं का 'गदर', मेरे दिल के करीब है : अनिल शर्मा
फिल्म निर्माता अनिल शर्मा ने कहा है कि नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा अभिनीत उनकी अगली फिल्म 'वनवास', जिसका नाम पहले 'जर्नी' था, वह भावनाओं का 'गदर' है। अपनी अगली फिल्म के बारे में आईएएनएस से बात करते हुए, अनिल शर्मा ने कहा कि 'वनवास' भावनाओं का गदर है। यह भावनाओं का विस्फोट है। यह एक ऐसी कहानी है, जिसमें हमने यह दिखाने की कोशिश की कि एक पिता का महत्व सबसे ऊपर होता है। यह एक ऐसी फिल्म है जो हर किसी को पसंद आएगी। यह फिल्म हर पिता देखेगा और फिर अपने बेटों को इसे देखने के लिए कहेगा। फिल्म निर्माता ने कहा कि उन्होंने सिनेमा में अपनी यात्रा 'श्रद्धांजलि' जैसी फिल्मों से शुरू की। फिर 'बंधन कच्चे धागों का' 'अपने' जैसी फिल्में बनाई, जो उनके जीवन की भावनात्मक यात्रा की तरह थी। इसी तरह, 'वनवास' भी एक भावनात्मक यात्रा है, जहां मैं कहता हूं, 'अपने ही देते हैं अपनों को वनवास', मैं दुनिया का सबसे बड़ा सच बताने की कोशिश कर रहा हूं। यह आज के समय में बहुत प्रासंगिक है।
फिल्म निर्माता अनिल शर्मा की 'गदर 2' फिल्म ने हिंदी सिनेमा में एक साल पूरा कर लिया है। उन्होंने उस पल को याद किया जब उन्हें अनुभवी स्टार अभिनेता नाना पाटेकर का फोन आया था, जो यह देखकर आश्चर्यचकित थे कि अनिल शर्मा एक्शन फिल्म नहीं बना रहे हैं। अनिल शर्मा ने कहा कि 'गदर' के बाद जब मैं फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाला था तो नाना पाटेकर ने फोन किया और कहा कि अनिल मैंने सोचा था कि तुम एक बड़ी एक्शन फिल्म की शूटिंग कर रहे होगे। 'गदर' इतनी बड़ी हिट बन गई है। इसके जवाब में मैंने उनसे कहा , नाना सर, मैं एक इमोशनल 'गदर' बना रहा हूं। मैं एक ऐसी फिल्म बना रहा हूं जो मेरे दिल के करीब है। मैं किसी ट्रेंड के मुताबिक नहीं चलता हूं, बल्कि जो महसूस करता हूं उस पर फिल्म बनाता हूं।
सैफ अली खान के बर्थडे के मौके पर करीना ने लुटाया प्यार, शेयर की 'पार्थेनन' की पुरानी और लेटेस्ट फोटो
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान आज अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास दिन पर उनकी पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने एक प्यार भरा नोट शेयर किया। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पार्थेनन की एक पुरानी और लेटेस्ट तस्वीर शेयर की। बता दें कि पार्थेनन एक प्राचीन यूनानी मंदिर है, जो यूनान के एथेंस में स्थित है। यह देवी एथेना को समर्पित है। उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे माई लव... पार्थेनन 2007... पार्थेनन 2024 किसने सोचा होगा?... जैसा कि लोग कहते हैं कि आगे बढ़ते रहना चाहिए... जो हमने अपने रिश्ते में किया..."
इस पोस्ट पर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने कमेंट में लिखा, ''हैप्पी बर्थडे टू सैफू'' वहीं एक यूजर ने कमेंट में कहा, "आप लकी है कि आपके साथ सबसे हॉट खान है" दूसरे यूजर ने लिखा, ''आपकी जोड़ी बेहद खूबसूरत है'' सैफ, इंडियन नेशनल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी और एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के बेटे हैं। उनकी दो छोटी बहनें हैं। जिनका नाम सबा अली खान और सोहा अली खान है। उन्होंने 1991 में एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी की थी। इस शादी से उन्हें दो बच्चे सारा अली खान और बेटा इब्राहिम हैं। यह शादी 13 साल बाद 2004 में टूट गई। इसके बाद उनकी लाइफ में करीना ने एंट्री की। शाहिद कपूर से ब्रेकअप होने के बाद करीना कपूर की नजदीकियां सैफ अली खान के साथ बढ़नी शुरू हुई। यशराज बैनर की फिल्म 'टशन' के सेट पर दोनों करीब आए थे। दोनों को एक-दूसरे की कंपनी पसंद आने लगी थी। इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया।
आईएफएफएम प्रीमियर पर छाए हिंदी सिने जगत के बड़े नाम, 'माई मेलबर्न' से हुई शुरुआत
फिल्म मेकर इम्तियाज अली, कबीर खान, ओनिर और रीमा दास की एंथोलॉजी 'माई मेलबर्न' से इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) के 15वें एडिशन की शुरुआत हुई। इसमें कार्तिक आर्यन, राजकुमार हिरानी, करण जौहर और मलाइका अरोड़ा जैसे नाम शामिल है। बता दें कि 'माई मेलबर्न' नस्ल, लिंग, कामुकता और दिव्यांगता जैसे विषयों को उजागर करती है। इम्तियाज ने कहा, ''इस फिल्म ने मुझे बहुत कुछ सिखाया। ऐसा लगा जैसे मैं स्कूल वापस जा रहा हूं और हर दिन कुछ नया सीख रहा हूं। इस प्रोजेक्ट पर सभी के साथ काम करना और सहयोग करना बहुत बड़ा सम्मान था।'' कबीर खान ने कहा, ''मैं हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से धन्यवाद देना चाहता हूं। हमें इस फिल्म में टैलेंटेड कलाकारों और क्रू मेंबर्स के साथ काम करने का मौका मिला। यह मेरे लिए एक नया एक्सपीरियंस था और इस फिल्म के सेट पर सीखने को बहुत कुछ मिला।"
''हमें मेलबर्न में रहने वाले लोगों की कहानियों से प्रेरणा मिली और मेरे लिए सेतारा से मिलना और सेल्युलाइड पर उनकी कहानी बताना एक सम्मान की बात थी।'' फेस्टिवल डायरेक्टर मिटू भौमिक लांगे ने फिल्म मेकर्स और अन्य विक्टोरियन प्रतिनिधियों के साथ मिलकर समारोह का उद्घाटन किया। समारोह की शुरुआत भारतीयों के पारंपरिक अंदाज में दीप जलाकर की गई। ओपनिंग फिल्म के बारे में बात करते हुए, लांगे ने कहा, "इस साल की ओपनिंग नाइट फिल्म 'माई मेलबर्न' इंडियन फिल्म फेस्टिवल की विविधता, समावेशिता और सीमाओं से परे कहानी कहने की कला का सार पूरी तरह से प्रस्तुत करती है।'' ''इस समय कंटेंट बनाने के लिए कोई बड़ी पाबंदी नहीं है, जिससे हमें 5 भाषाओं में फिल्म बनाने का मौका मिला। ये सभी बहुत महत्वपूर्ण कहानियां हैं जिन्हें हमारे निर्देशकों ने सावधानी से चुना है।"
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia