सिनेजीवन:'ब्रह्मास्त्र' का गाना 'रसिया' हुआ रिलीज और इस फिल्म में पत्रकार का रोल करती नजर आएंगी करिश्मा तन्ना
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के मेकर्स ने फिल्म का मोस्ट अवेटेड गाना रसिया रिलीज कर दिया है और फिल्म 'स्कूप' में करिश्मा तन्ना ने क्राइम रिपोर्टर जिग्ना वोरा की भूमिका निभाई है, जिस पर पत्रकार जे.डे की हत्या का आरोप था।
रणबीर-आलिय की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का गाना 'रसिया' रिलीज
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई कर रही है। अयान मुखर्जी की फिल्म बहुत जल्द 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। इसी बीच मेकर्स ने फिल्म का मोस्ट अवेटेड गाना रसिया रिलीज कर दिया है। गाने में रणबीर और आलिया एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस गाने को तुषार जोशी व श्रेया घोषाल ने गाया है। तो वहीं प्रीतम ने म्यूजिक दिया है और अमिताभ भट्टाचार्य के लिरिक्स हैं।
इस दिन रिलीज होगी राहुल भट्ट-प्रिया बापट स्टारर फिल्म 'चक्की'
राहुल भट्ट और प्रिया बापट स्टारर फ़िल्म 'चक्की' 7 अक्तूबर, 2022 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। 'चक्की' एक आम आदमी के भ्रष्ट व्यवस्था की चक्की में फंसने और पिसने की दास्तां को बयां करती है। फ़िल्म 'चक्की' के निर्देशक हैं सतीश मुंडा जबकि निंदरवाल प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले भरत निंदरवाल ने इस फ़िल्म का निर्माण किया है। शिलादित्य बोरा के बूटिक वितरण विभाग प्लाटून डिस्ट्रिब्यूशन द्वारा इस फ़िल्म का वितरण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 'ओह! माय गॉड' और '102 नॉट आउट' जैसी चर्चित फ़िल्में बना चुके निर्देशक उमेश शुक्ला इस फ़िल्म के प्रस्तुतकर्ता हैं। इस फ़िल्म के गानों को बेहद लोकप्रिय बैंड इंडियन ओशन ने संगीतबद्ध किया है जबकि मोनाली ठाकुर, पापोन और दिवंगत के. के. ने इस गानों को अपनी ख़ूबसूरत आवाज़ से सजाया है। दिग्गज़ गीतकार पियूष मिश्रा और राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त गीतकार वरुण ग्रोवर ने इन गीतों को ख़ूबसूरत लफ़्ज़ों से सजाया है
हंसल मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म 'स्कूप' में नजर आएंगी करिश्मा तन्ना
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने शनिवार को अपने टुडम इवेंट में आगामी भारतीय कंटेंट की घोषणा की, जिसमें फिल्म निर्माता हंसल मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म 'स्कूप' शामिल है, जिसमें करिश्मा तन्ना ने क्राइम रिपोर्टर जिग्ना वोरा की भूमिका निभाई है, जिस पर पत्रकार जे.डे की हत्या का आरोप था। टुडम इंडिया की मेजबानी कॉमेडियन जाकिर खान और अभिनेता प्राजक्ता कोली ने की थी, जहां 'स्कूप' का टीजर दिखाया गया था। फिल्म में हरमन बवेजा, रवि महाशब्दे और मोहम्मद जीशान अय्यूब भी हैं।
'स्कूप' पत्रकार और अपराध रिपोर्टर जिग्ना वोरा की जीवनी पुस्तक, 'बिहाइंड द बार्स इन बायकुला: माई डेज इन प्रिजन' से प्रेरित है, जो एक अन्य रिपोर्टर की हत्या में आरोपी होने के बाद के उसके अनुभवों का वर्णन करती है। 58 सेकेंड के टीजर में करिश्मा, जो 'कियुंकी सास भी कभी बहू थी', 'कयामत की रात' और 'नागिन' जैसे टीवी शो के लिए जानी जाती हैं, एक रिपोर्टर की भूमिका निभा रही हैं, जिस पर हत्या का आरोप है। टीजर की शुरूआत गैंगस्टर छोटा राजन के एक कॉल पर यह कहते हुए होती है कि जिग्ना ने उसे मारने के लिए उकसाया था। इसके बाद टीजर रिपोर्टर के संघर्ष की ओर जाता है, जिसे पुलिस और मीडिया ट्रायल का सामना करना पड़ता है। करिश्मा को यह कहते हुए सुना जाता है, "समस्या ये है, या तो आप एक कहानी तोड़ते हैं या कहानी आपको तोड़ देती है।"
टी सीरीज ने रिलीज किया मनन भारद्वाज का नया गाना DUA
टी-सीरीज़ आपके लिए एक ऐसी कहानी लेकर आए है, जो आपके दिल को निश्चित रूप से छू जायेगी। मनन भारद्वाज द्वारा रचित, गाया और कंपोज किया गया गाना 'DUA' एक प्रेमी की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां वह हार्टब्रेकिंग सिचुएशन से जूझता है। अमनिंदर सिंह द्वारा निर्देशित इस गाने में स्वयं मनन भारद्वाज और अभिनेत्री काशीश वोहरा नज़र आ रहे हैं, इस गाने का म्यूजिक वीडियो निश्चित तौर पर आपको भावुक कर देगा। यह गाना दर्शकों को एक ऐसी चलती-फिरती कहानी के माध्यम से ले जाता है कि कैसे दिल टूटने और विश्वासघात का सामना करने के बाद जीवन में कोई आशा नहीं रह जाती । गायक मनन भारद्वाज ने कहा, "मैं इस गाने पर टी-सीरीज़ के साथ काम करके बहुत खुश हूं और उनके साथ काम करना हमेशा सुखद रहा है। कशिश वोहरा के साथ शूटिंग भी शानदार रही, जो बेहद पेशेवर और बेहतरीन अभिनेता हैं। DUA एक हार्दिक ट्रैक है जो श्रोताओं पर अपनी छाप छोड़ जाएगा।
(IANS के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia