सिनेजीवन: एक ही फिल्म में रणबीर-ऋतिक आएंगे नजर और Kartik Aaryan के घर पसरा मातम

खबर है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ के दूसरे पार्ट में ऋतिक रोशन की एंट्री हो गई है। यानी अब रणबीर कपूर और ऋतिक एक साथ नजर आने वाले हैं और Kartik Aaryan के घर पसरा मातम, मुंबई होर्डिंग हादसे में मामा-मामी की हुई मौत।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

एक ही फिल्म में रणबीर कपूर और ऋतिक रोशन आएंगे नजर

माना जा रहा है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ के दूसरे पार्ट में ऋतिक रोशन की एंट्री हो गई है। यानी अब रणबीर कपूर और ऋतिक एक साथ नजर आने वाले हैं। एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म में ऋतिक देव का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। जब ‘ब्रह्मास्त्र’ रिलीज हुई थी, तब ये खबरें सुनने को मिली थीं कि रणबीर के किरदार शिवा के माता-पिता का रोल दूसरे पार्ट में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह निभा सकते हैं। इन खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं और लंबे वक्त तक ये बातें सुनने को मिली थीं। लेकिन सोशल मीडिया पर अब शिवा के पिता के किरदार के लिए ऋतिक रोशन का नाम सामने आ रहा है।

सिनेजीवन: एक ही फिल्म में रणबीर-ऋतिक आएंगे नजर और Kartik Aaryan के घर पसरा मातम

Kartik Aaryan के घर पसरा मातम, मुंबई होर्डिंग हादसे में मामा-मामी की हुई मौत

मुंबई में आए तूफान ने कार्तिक आर्यन के घर में भी तबाही ला दी है। जी हां सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, घाटकोपर का होर्डिंग गरने से मरने वाले लोगों की लिस्ट में कार्तिक आर्यन के रिश्तेदारों का भी नाम है। इस खबर को जानकर एक्टर का परिवार काफी सदमे में है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, मृतक की पहचान रिटायर्ड एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के 60 साल जनरल मैनेजर मनोज चंसोरिया और उनकी 59 वर्षीय पत्नी अनीता के रूप में हुई, जो कार्तिक के रिश्तेदार थे और एक्टर गुरुवार को उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे। रिश्ते में मनोज और अनीत एक्टर के मामा-मामी लगते थे।

चंसोरिया और उनकी पत्नी मध्य प्रदेश में अपने घर वापस जाते समय अपनी कार के फ्यूल टैंक को फिर से भरने के लिए होर्डिंग के पास पेट्रोल पंप पर रुके थे और तभी होर्डिंग उनकी गाड़ी के ठीक ऊपर गिर गया, जिससे दोनों कुचल गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

सिनेजीवन: एक ही फिल्म में रणबीर-ऋतिक आएंगे नजर और Kartik Aaryan के घर पसरा मातम

मैंने जिंदगी में ज्यादा पैसे नहीं देखे : राजकुमार राव

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता राजकुमार राव ने बताया कि उनका पालन-पोषण ज्यादा पैसों में नहीं हुआ, लेकिन उनकी मां ने उनका पूरा समर्थन किया और उन्हें यहां तक पहुंचने में मदद की, जहां वह आज हैं। राजकुमार ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया, "मुझे पेरेंट्स से प्यार है, चाहे वे किसी के भी हों। मेरे माता-पिता ने वास्तव में मेरा सपोर्ट किया। खास तौर से मेरी मां ने... मेरी जिंदगी में मुश्किल समय भी आया, लेकिन मां का साथ लगातार बना रहा। मैं पैसों के साथ बड़ा नहीं हुआ।"

एक्टर ने बताया कि कैसे उन्हें भारतीय फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) में जाने का मौका मिला। एक्टर ने कहा, ''मैंने जिंदगी में बहुत ज्यादा पैसा नहीं देखा"। लेकिन मैं अन्य माता-पिता को भी जानता हूं, जो जानते थे कि मैं एफटीआईआई जाना चाहता था, लेकिन घर पर पर्याप्त पैसे नहीं थे। वे मेरी मां की मदद करते थे ताकि वह हमारे लिए ये काम कर सकें।''

2010 में 'लव सेक्स और धोखा' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले राजकुमार इस बात से खुश हैं कि आज दर्शक उन्हें "घर का बेटा" कहते हैं। गुड़गांव में जन्मे स्टार ने कहा, ''इसलिए मैं अपने माता-पिता का आभारी हूं और यही कारण है कि लोग 'हमारे घर का ही लड़का है' के रूप में जुड़ते हैं, क्योंकि मैं वह लड़का हूं जो कहीं से नहीं आया और आज मैं जहां हूं वहां तक पहुंचने के लिए सबने वास्तव में बहुत मेहनत की।''

सिनेजीवन: एक ही फिल्म में रणबीर-ऋतिक आएंगे नजर और Kartik Aaryan के घर पसरा मातम

प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की मिरर सेल्फी, साथ ही दिया बड़ा मैसेज

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर मिरर सेल्फी शेयर की और साथ में एक मैसेज भी दिया। तस्वीर में प्रियंका मिरर के सामने खड़ी सेल्फी क्लिक कर रही हैं, लेकिन उस मिरर के ऊपर एक मैसेज लिखा है- 'ट्रस्ट द प्रोसेस'।

इस मिरर सेल्फी के अलावा, प्रियंका ने परफेक्ट स्किन को फ्लॉन्ट करते हुए इंस्टा पर एक और तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, "स्ट्रॉबेरी डेज"।

बता दें कि एक्ट्रेस फ्रांस में अपनी फिल्म 'हेड ऑफ स्टेट' की शूटिंग के बाद लॉस एंजेलिस में अपने घर वापस लौट आई हैं। 'हेड ऑफ स्टेट' इल्या नाइशुल्लर द्वारा निर्देशित एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है।

उन्होंने अपनी बालकनी से एक तस्वीर पोस्ट की और इसे कैप्शन दिया, "घर पर रहना...मेरी आत्मा को सुकून देता है।" 'हेड ऑफ स्टेट' में इदरीस एल्बा और जॉन सीना भी हैं।

सिनेजीवन: एक ही फिल्म में रणबीर-ऋतिक आएंगे नजर और Kartik Aaryan के घर पसरा मातम

Shiv Thackeray का नया म्यूजिक वीडियो 'कोई बात नहीं' रिलीज, एकतरफा प्यार की दिखी कहानी

'बिग बॉस मराठी 2' के विजेता शिव ठाकरे ने शनिवार को म्यूजिक वीडियो 'कोई बात नहीं' जारी किया। म्यूजिक वीडियो में शिव के साथ एक और 'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट सोनिया बंसल नजर आ रही हैं। गाने में एकतरफा प्यार और दिल टूटने वाली भावनाएं हैं।

इसे साज भट्ट ने गाया है और अमजद नदीम आमिर ने कंपोज किया है, वहीं इसके बोल अजीम शिराजी ने लिखे हैं।

गाने के बारे में बात करते हुए, शिव ने कहा, ''यह व्हाइट हिल बीट्स के साथ मेरा पहला सहयोग है, और पहली बार गाना सुनने पर, मुझे किरदार से जुड़ा हुआ महसूस हुआ, जिसका दिल उस वक्त दिल टूट जाता है, जब उसके प्यार की शादी किसी दूसरे से हो रही होती है।''

 उन्होंने आगे कहा, ''मेरा मानना है कि यह ट्रैक दर्शकों को गहराई से पसंद आएगा, वे मेरे किरदार से जुड़ पाएंगे। सोनिया के साथ काम करना शानदार रहा। यह म्यूजिक वीडियो मेरे लिए एक बेहतरीन अवसर था।''

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia