‘बाहुबली’ के ऑस्कर में नहीं पहुंचने से मायूसी नहीं: राजामौली

बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली चर्चित फिल्म ‘बाहुबली’ के निर्माता-निर्देशक राजामौली ने कहा है कि वे अपनी फिल्म को ऑस्कर में नहीं भेजे जाने से निराश नहीं हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

IANS

इस साल अपनी फिल्म ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ के ऑस्कर में शामिल नहीं हो पाने से फिल्मकार एसएस राजामौली निराश नहीं हैं। उनका कहना है कि उनका लक्ष्य अच्छी कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाना है और पुरस्कार जीतने के बजाय अपनी टीम के लिए पैसा बनाना है।

फिल्मकार एसएस राजामौली ने कहा कि फिल्म बनाने के दौरान वह कभी भी पुरस्कार के बारे में नहीं सोचते हैं। उन्होंने कहा, ‘फिल्मों के जरिये पुरस्कार हासिल करना मेरा लक्ष्य नहीं है। मेरा पहला लक्ष्य खुद कहानी से संतुष्ट होना और फिर ज्यादा संख्या में दर्शकों तक फिल्म को पहुंचाना है।’ उन्होंने कहा कि उनका मकसद फिल्म के दौरान अपनी जान लगा देने वालों के लिए पैसा कमाना भी होता है। राजामौली ने कहा, ‘अगर पुरस्कार मिलता है तो मैं खुश हूं। अगर नहीं मिलता तो भी मुझे कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि ये मेरी प्राथमिकता नहीं है।’

लोकतांत्रिक चुनावों की पृष्ठभूमि पर बनी हिंदी फिल्म 'न्यूटन' ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री के रूप में भेजी गई है। माना जा रहा था कि ' बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' भी ऑस्कर की आधिकारिक रेस में थी। राजामौली ने 'बाहुबली' के निर्माता-निर्देशक के रूप में देश से लेकर विदेशों तक ख्याति प्राप्त की है। उनकी फिल्म 900 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई के साथ भारत की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म रही है।

बाहुबली में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया और सत्यराज जैसे दिग्गज कलाकारों ने दमदार भूमिका निभाई है। राजामौली ने फिल्म की सफलता पर कहा कि फिल्म सफल होगी इसका उन्हें पूरा यकीन था, लेकिन उत्तर भारत में उम्मीद से ज्यादा सफलता ने उनको हैरत में डाल दिया था। उन्होंने मस्ती के अंदाज में कहा कि फिल्म बाहुबली और बाहुबली-2 की सफलता के बाद देश के उत्तरी हिस्से में भी मैं अपनी निजता कुछ हद तक खो चुका हूं।

2017 में बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के निराशाजनक प्रदर्शन के बारे में राजामौली ने कहा, ‘अभी हिंदी फिल्म उद्योग थोड़ा सुस्त पड़ा हुआ है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह ज्यादा समय तक चलेगा और बहुत जल्द हम सफलता देखेंगे।’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia