सिनेजीवन: 'राधे श्याम' मेकर्स का नेक काम! कोविड सेंटर में बदला करोड़ों का सेट और राधे का 'ज़ूम-ज़ूम' गाना हुआ रिलीज

राधे श्याम फिल्ममेकर्स ने करोड़ों रुपये के बने सेट की प्रॉपर्टी को कोविड पैशेंट्स के लिए दान में दे दी है और फिल्म राधे का गाना 'ज़ूम-ज़ूम' भी रिलीज़ हो गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

प्रभास की फिल्म 'राधे श्याम' मेकर्स ने कोविड सेंटर में बदला करोड़ों का सेट

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने भयंकर रूप धारण कर लिया है। इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इस मुश्किल दौर में अक्षय कुमार, सलमान खान, रवीना टंडन, ट्विंकल खन्ना और अमिताभ बच्चन ने मदद का हाथ बढ़ाया है। अब एक्टर प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'राधे श्याम' के मेकर्स मदद के लिए आगे आए हैं। मेकर्स ने अपने करोड़ों के सेट की पूरी प्रॉपर्टी एक प्राइवेट हॉस्पिटल को कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए दान कर दी है। फिल्म 'राधे श्याम' के लिए एक शानदार अस्पताल का सेट तैयार किया गया था। फिल्म में इटली के एक 70 के दशक के अस्पताल को दिखाने के लिए सेट तैयार किया गया था। इस सेट में 50 बेड्स, स्ट्रेचर्स, पीपीई किट्स, मेडिकल इक्विपमेंट्स से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर्स तक शामिल थे। अब इस सेट की इस पूरी प्रॉपर्टी को कोविड मरीजों के इलाज के लिए हैदराबाद के एक प्राइवेट अस्पताल को दे दिया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

रिलीज हुआ महारानी का मिस्ट्री से भरा ट्रेलर, दिखा हुमा कुरैशी का गजब अंदाज

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की मच अवेटेड वेब सीरीज 'महारानी' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। ट्रेलर काफी इंटरेस्टिंग हैं और ये बिहार की राजनीति के खेल के अंदर ले जाता है। सीरीज का ट्रेलर एक मिनट नौ सेकंड है। ट्रेलर की एक ढलती शाम के साथ शुरू होती है और बैकग्राउंड में आवाज आती है,"शतरंज से भी ज्यादा जटिल है बिहार की राजनीति। जहां घोड़े और हाथी की भी जाति होती है।" ये वेब सीरीज बिहार पर आधारित है। इसमें एक्टर सोहम शाह बिहार के मुख्यमंत्री के किरदार में दिख रहे हैं, जबकि अमित स्याल वपक्षी पार्टी के एक नेता किरदार में दिखाई दे रही हैं। एक सीन में अमित स्याल कहते हुए दिखते हैं,"यादव हो ना, चाटोगे अपने जात भाई का ही।" इन दो डायलॉग्स से पता चलता है कि इसमें बिहार की राजनीति के साथ-साथ यहां होने वाले जातिगत भेदभाव और अत्याचार भी शामिल है।

फिल्म राधे से 'ज़ूम-ज़ूम' गाना हुआ रिलीज

राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' के हर ट्रैक ने अब तक जबरदस्त आंकड़े प्राप्त किये हैं, नजीतन फ़िल्म के गानों ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है। फिल्म की रिलीज़ से तीन दिन पहले, राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई के निर्माताओं ने सलमान खान और दिशा पटानी पर फिल्माया गया एक और गीत 'ज़ूम-ज़ूम' रिलीज़ कर दिया है। यह ऑन-स्क्रीन जोड़ी हाल ही में 'सिटी मार' जैसे ब्लॉकबस्टर हिट के साथ सभी के दिलो पर राज कर रही है। और अब, वे एक बार फिर 'झूम झूम' के साथ चार्ट पर छा जाने के लिए तैयार हैं। 'ज़ूम-ज़ूम' एक रोमांटिक डांस नंबर है, जिसमें मस्ती की भरमार है। इस गीत में ग्रूवी बीट्स है और साथ ही, सलमान और दिशा के बीच हल्की-फुल्की केमिस्ट्री देखने मिल रही है।

कोरोना काल में मदद के लिए आगे आए फरहान अख्तर, रोज बाटी जाती हैं 1000 थालियां

मीडिया की लाइमलाइट से दूर फरहान ने नॉन-फॉर-प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन- होप फॉर वेलफेयर ट्रस्ट के साथ काम करना जारी रखा है। उनके दान का उपयोग इस मुश्किलभरे हालात में रोगियों और देखभाल करने वालों को खिलाने के लिए किया जा रहा है। एनजीओ के सेक्रेटरी दिव्यांशु उपाध्याय ने साझा किया कि इन दान का उपयोग न केवल वायरस संक्रमित रोगियों को खिलाने के लिए किया जा रहा है, बल्कि वाराणसी में हरिश्चंद्र और मणिकर्णिका शमशान घाटों पर काम करने वाले लोगों के लिए भी किया जा रहा है। उन्होंने साझा किया, "होप टीम में से आठ लोग शहर में हर दिन 1000 थालियों का वितरण कर रहे हैं। प्रत्येक थली में चावल, दाल, रोटी, सब्जी, सलाद और बिस्कुट हैं। यदि हम दिन में अस्पतालों में भोजन वितरित करते हैं, तो हम रात में श्मशान घाट पर ध्यान केंद्रित करते हैं। फरहान सर हमेशा हमारी जरूरत के समय में हमारे साथ खड़े रहे हैं और हम इन कठिन वक़्त में उनके योगदान के लिए आभारी हैं।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

एक्टर और एंकर टीएनआर का कोरोना से निधन

करोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। लोग इस खतरनाक वायरस से मर रहे हैं। स्टार्स भी तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं। कई स्टार्स इससे जिंदगी की जंग हार चुके हैं। अब एक्टर और एंकर टी नरसिम्हा राओ जिन्हें लोग टीएनआर के नाम से जानते थे उनका कोरोना के निधन हो गया है। टीएनआर हैदराबाद में मलकजगिरी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया थे। उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही थी। टीएनआर को कुछ समय पहले कोरोना हुआ था। एक्टर कोरोना से ठीक भी होने लगे थे लेकिन बाद में उन्हें सांस की समस्या हो गई। फिर उन्हें अस्पताल भर्ती करवाया गया। जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ती गई और काफी कोशिशों के बावजूद भी उन्हें बचाया न जा सका। टीएनआर के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है और सभी स्टार्स दुख जता रहे हैं।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia