कतर ने भी अक्षय की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' की रिलीज पर लगाई रोक, कुवैत और ओमान कर चुके हैं प्रतिबंधित

अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' में मानुषी छिल्लर ने संयोगिता की भूमिका निभाई है। फिल्म इसी शुक्रवार को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होने वाली है। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत कई बीजेपी शासित राज्यों ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की चर्चित फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' रिलीज से पहले विदेशों में विवाद में आ गई है। फिल्म पर कुवैत और ओमान द्वारा प्रतिबंध लगाने के बाद अब कतर ने भी इसकी रिलीज पर रोक लगा दी है। 'सम्राट पृथ्वीराज' राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन और पराक्रम पर आधारित है। अक्षय फिल्म में महान योद्धा पृथ्वीराज की भूमिका निभा रहे हैं।

विदेशी क्षेत्रों में काम करने वाले एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्तों पर कहा कि इन देशों में यह मुद्दा अनावश्यक रूप से धार्मिकता के साथ उठाया जा रहा है। सूत्र ने आगे कहा कि कुवैत और ओमान में प्रतिबंध के बाद अब एक और इस्लामी देश कतर ने फिल्म की रिलीज को रोक दिया है। इन देशों में रहने वाले भारतीय फिल्म नहीं देख पाएंगे और यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है।


हालांकि सूत्र ने कहा कि फिल्म जीवन में एक बार हर किसी के लिए अपने इतिहास को देखने और आनंद लेने और जश्न मनाने के लिए आता है। उसने कहा कि भारत को आक्रमणकारियों द्वारा लूटा गया था। तथ्य यह है कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान ने ऐसे ही एक आक्रमणकारी से लड़ाई लड़ी थी और अपनी अंतिम सांस तक भारत की रक्षा करने की कोशिश की। लोगों को देखना चाहिए कि यह क्या है।

अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' का निर्देशन डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। मानुषी छिल्लर ने राजा पृथ्वीराज की प्यारी संयोगिता की भूमिका निभाई है। फिल्म इस शुक्रवार को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होने वाली है। इधर भारत में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत कई बीजेपी शासित राज्यों ने इस फिल्म को टैक्स फ्री घोषित कर दिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia