सिनेजीवन: पूजा एंटरटेनमेंट ने 'गणपत' का टीजर किया जारी और 'मुंबई डायरीज 2' का ट्रेलर आउट

पूजा एंटरटेनमेंट ने अपकमिंग फिल्म 'गणपत : ए हीरो इज बॉर्न' का रोमांचक टीजर जारी किया है और मेडिकल ड्रामा स्ट्रीमिंग सीरीज 'मुंबई डायरीज' के अपकमिंग सेकंड सीजन का ट्रेलर भी जारी किया गया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

पूजा एंटरटेनमेंट ने 'गणपत' का टीजर किया जारी, टाइगर और कृति का दिखा अनदेखा अवतार

पूजा एंटरटेनमेंट ने सिनेमैटिक एक्सीलेंस के एक नए युग की शुरुआत करते हुए अपकमिंग फिल्म 'गणपत : ए हीरो इज बॉर्न' का रोमांचक टीजर जारी किया, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। टीजर में 'गणपत' की दुनिया दिखाई गई है। टीजर फिल्म मेकिंग की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए पूजा एंटरटेनमेंट की प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है। टॉप विजुअल इफेक्ट्स, एपिक स्केल और शानदार स्टोरी का दावा करते हुए, 'गणपत' इंडियन सिनेमा में गेम-चेंजर बनने के लिए तैयार है। शानदार वीएफएक्स वर्क ने फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर पहुंचा दिया है। इसे भारत में शायद ही कभी करने की कोशिश की गई हो।

प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने दर्शकों के सामने वर्ल्ड क्लास फिल्म लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसका प्रमाण फिल्म का टीजर है जो न केवल दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है बल्कि विजुअल से दर्शकों को हैरान भी कर रहा है। फिल्म मेकर विकास बहल द्वारा निर्देशित इस फ्यूचरिस्टिक एक्शन फिल्म 'गणपत' में टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन समेत पावर-पैक स्टार्स शामिल हैं। प्रोजेक्ट के बारे में अपने उत्साह साझा करते हुए, निर्माता जैकी भगनानी ने कहा, "हम अपने प्रोजेक्ट्स में से एक को प्रदर्शित करने के लिए रोमांचित हैं। फिल्म 'गणपत : ए हीरो इज बॉर्न' को पैशन और यूनिक वर्जन के साथ तैयार किया गया है। यह अलग टेरिटरी में प्रवेश करता है और दर्शकों के लिए कई आश्चर्यजनक चीजें लेकर आता है।' 'गणपत' के साथ पूजा एंटरटेनमेंट भारतीय सिनेमा को फिर से परिभाषित करने के मिशन पर है। टीजर अविस्मरणीय सिनेमैटिक जर्नी का वादा करने वाली चीज की शुरुआत है। फैंस और सिनेप्रेमी समान रूप से 'गणपत' की दुनिया में गहराई से जाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते। पूजा एंटरटेनमेंट प्रस्तुत 'गणपत : ए हीरो इज बॉर्न' गुड कंपनी के सहयोग से विकास बहल द्वारा निर्देशित है। फिल्म वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 20 अक्टूबर को दुनिया भर में हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज के लिए तैयार है।

'मुंबई डायरीज 2' का ट्रेलर जारी, बाढ़ के खतरे के चलते डूबने की कगार पर मुंबई

मेडिकल ड्रामा स्ट्रीमिंग सीरीज 'मुंबई डायरीज' के अपकमिंग सेकंड सीजन का ट्रेलर शुक्रवार को जारी किया गया। ट्रेलर की शुरुआत वहीं से होती है, जहां पहला पार्ट खत्म हुआ था। बॉम्बे जनरल हॉस्पिटल के कर्मचारियों को मूसलाधार बारिश के कारण नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है ट्रेलर में मुंबई शहर में लगातार बारिश के कारण आई बाढ़ के बाद की घटनाओं को दिखाया गया है और सरकारी अस्पताल बॉम्बे जनरल हॉस्पिटल में चिकित्सा बुनियादी ढांचा सीमित संसाधनों के बावजूद इससे कैसे निपटता है बॉम्बे जनरल अस्पताल के कर्मचारियों को एक बार फिर एक शहर को जीवित रखने में मदद करने के लिए अपने व्यक्तिगत मुद्दों को अलग रखने की जरूरत है। उन्हें अतीत और वर्तमान परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठाकर पानी में बने रहने की कोशिश करनी होगी और जीवन बचाने के लिए वह सब करना होगा जो वे कर सकते हैं।

सीरीज में कोंकणा सेन शर्मा, मोहित रैना, टीना देसाई, श्रेया धनवंतरी, सत्यजीत दुबे, नताशा भारद्वाज, मृण्मयी देशपांडे और प्रकाश बेलावाड़ी शामिल हैं, जिनमें से सभी ने पहले सीजन की अपनी भूमिकाओं को दोहराया है। नए सीजन में परमब्रत चट्टोपाध्याय और रिद्धि डोगरा जैसे नए कलाकार भी होंगे। सीरीज़ के बारे में बात करते हुए, डॉक्टर कौशिक की भूमिका निभाने वाले मोहित रैना ने एक बयान में कहा, ''मैं 'मुंबई डायरीज' के दूसरे सीजन को लेकर बेहद उत्साहित हूं। यह अब तक एक उल्लेखनीय यात्रा रही है। मुझे लगता है कि दर्शकों को इस सीजन में डॉक्टर कौशिक का एक अलग पक्ष देखने को मिलेगा। पहले सीजन में, हमने अपने पात्रों और अस्पताल की गतिशीलता की नींव रखी और अब, सीजन दो में, हम अपने पात्रों के व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में और भी गहराई से उतर रहे हैं।''

फोटो: IANS
फोटो: IANS

'फुकरे 3' में वरुण शर्मा ने मारी बाजी, 'चूचा' के किरदार को देख दर्शक हुए हंसी से लोटपोट

'फुकरे 3' में एक्टर वरुण शर्मा के बेहतरीन परफॉर्मेंस ने हंसा-हंसाकर दर्शकों के पेट में दर्द कर दिया। जिसने भी फिल्म देखी, वह हंसी से लोटपोट हो गया। 'फुकरे' फ्रेंचाइजी की लेटेस्ट इंस्टॉलमेंट में वरुण शर्मा के किरदार 'चूचा' को दर्शकों ने काफी सराहा। एक ट्रेड एक्सपर्ट ने ट्वीट में कहा, "सिटी और तालियां बटोरने वाले चूचा का परफॉर्मेंस जबरदस्त हैं। उनके वन-लाइनर्स जोक, ब्रोमांस और भोली पंजाबन के साथ एकतरफा रोमांस 'फुकरे 3' की एंटरटेनमेंट का डोज है। ट्वीट्स के जरिए फैंस ने वरुण के परफॉर्मेंस की सराहना की है। एक यूजर ने लिखा, "अभी 'फुकरे 3' देखी और चूचा ने एक बार फिर से दिल चुरा लिया! उनकी कॉमिक टाइमिंग यूनिक है।"

एक अन्य यूजर ने कहा, "जब भी चूचा स्क्रीन पर आता है तो आपको पता चल जाता है कि आप खूब हंसने वाले हैं! हैशटैग 'फुकरे 3' और 'चूचा मैजिक'"। एक फैन ने लिखा, "'फुकरे 3' में चूचा के सपने पहले से कहीं ज्यादा जंगली और मजेदार हैं! उनकी हरकतों से मैं खुद को हंसने से नहीं हो सकता।''

फोटो: IANS
फोटो: IANS

प्यार, धोखे और साजिश की कहानी 'बेकाबू 3'! रिया सेन व राहुल सुधीर की दिखेगी हॉट केमिस्ट्री

डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में लोकप्रिय ऑल्ट ने मोस्ट-अवेटेड सीरीज 'बेकाबू' की लेटेस्ट इंस्टॉलमेंट 'बेकाबू 3' के साथ वापसी करने का ऐलान किया है। पिछले सफल सीजन को आगे बढ़ाते हुए, नया सीजन दर्शकों को और भी ज्यादा एंटरटेनिंग और थ्रिलिंग एक्सपीरियंस देने का वादा करता है। यह दर्शकों को रोमांचित करेगा। शानदार कलाकारों से सजी 'बेकाबू 3' में चित्रा के किरदार में रिया सेन, ईशा के किरदार में नवीना बोले, अर्जुन के किरदार में राहुल सुधीर, यूडी के किरदार में इमरान खान और अलीशा के किरदार में निकिता घाग हैं। कलाकारों ने दमदार परफॉर्मेंस देने का वादा किया है, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगा और उन्हें अपनी सीटों से बांधे रखेगा।

'बेकाबू 3' ह्यूमन नेचर में गहराई से उतरती है, एक ऐसी दुनिया में जहां कोई भी वैसा नहीं है, जैसा वे होने का दिखावा करते हैं। यहां झूठ और विश्वासघात है। कहानी एक मासूम पत्नी तापसी और उसके पति अर्जुन, जो उसका बॉस होता है, के इर्द-गिर्द घूमती है। स्टोरी में धोखे और इच्छा का जाल है। अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए, रिया सेन ने कहा, "'बेकाबू 3' में चित्रा का किरदार निभाना मेरे लिए बेहद रोमांचकारी रहा है। चित्रा एक ऐसा करेक्टर है, जो बहुआयामी, रहस्यमय और आश्चर्य से भरपूर है। मुझे चित्रा की मानसिकता को गहराई से समझने और उसकी जटिलताओं को पर्दे पर जीवंत करने में मजा आया। सीरीज में दर्शक देख सकेंगे कि चित्रा भावनाओं के किस उतार-चढ़ाव से गुजरती है और इस मनोरंजक कहानी में उनका चरित्र कैसे सामने आता है। 'बेकाबू 3' एक ऐसा अनुभव है, जो किसी अन्य से अलग नहीं है और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को इसे देखने में उतना ही आनंद आएगा, जितना मुझे चित्रा का किरदार निभाने में आया।''

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia