फिल्मों के सीक्वल में पसंद करते हैं दर्शकः जिमी शेरगिल

बॉलीवुड अभिनेता जिम्मी शेरगिल आज अपनी बेहतरीन अदाकारी की वजह से अपना खास मुकाम बना चुके हैं। अपनी फिल्मों के सीक्वल पर जिम्मी शेरगिल का कहना है कि उन्हें ये सिक्वल करने में बहुत मजा आता है और लोग भी इन्हें पसंद कर रहे हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

अजय ब्रह्मात्मज

साल 1996 में आई चर्चित फिल्म माचिस से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाले जिम्मी शेरगिल आज अपनी बेहतरीन अदाकारी की वजह से अपना खास मुकाम बना चुके हैं। जिम्मी शेरगिल कमर्शियल सिनेमा के साथ ही लीक से हटकर फिल्मों में भी शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। बीते दिनों जिम्मी शेरगिल की कई फिल्मों के सिक्वल बने हैं। अब एक बार फिर उनकी फिल्म हैप्पी भाग जाएगी का सिक्वल आने वाला है। जिम्मी शेरगिल ने हैप्पी भाग जाएगी में अपने किरदार से लेकर आने वाली फिल्मों को लेकर भी नवजीवन के लिए अजय ब्रह्मात्मज से विशेष बातचीत की। पेश हैं उनसे बातचीत के प्रमुख अंश।

पिछली फिल्म साहब बीवी और गैंगस्टर पर कैसी प्रतिक्रियाएं मिली?

मेरा ट्रैक लोगों को पसंद आया। काम पसंद आता है तो खुशी होती है। एक्टर के तौर पर मुझे अच्छा लगा। फिल्म भी चलती तो और अच्छा रहता। कोई बात नहीं। तिग्मांशु अगली फिल्म लेकर आएंगे।

अभी तो ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ आ रही है। उसके बारे में कुछ बताएं?

इसमें मेरा बग्गा का ट्रैक है। इस बार वह मजेदार मुश्किलों में फंसता है। पिछली बार हैप्पी पाकिस्तान भाग गई थी। अब की वह भागकर चीन चली गई है। अगली बार देखें मुदस्सर उसे कहां भगाते हैं।

फिर तो आप भी उसके पीछे-पीछे चीन जाएंगे?

कहना मुश्किल है कि मैं उसके पीछे जा रहा हूं या उसके आगे भाग रहा हूं? यही कंफ्यूजन है। पिछली फिल्म के आखिरी 20-25 मिनट में जैसी तेजी और गति थी, इस बार पूरी फिल्म में वही तेजी और गति है। फिल्म चीन चली गई है। हम हिंदुस्तानी-पाकिस्तानी वहां की भाषा नहीं समझ रहे हैं। चीनियों को लगता है कि ये दोनों कहां से आ गए हैं? पूरा रायता फैला हुआ है। पता कैसे पूछें? खाना कैसे मांगें? चीनी हम बोल नहीं पा रहे हैं और हिंदुस्तानी वे समझ नहीं पा रहे हैं।

आप तो सीक्वल के स्थायी किरदार हो गए हैं। तीन सीक्वल में तो आप दिख ही रहे हैं।

तीनों के किरदार पसंद आ रहे हैं। वह मेरे लिए भी यादगार होते हैं। मुझे तो बहुत मजा आता है। राजा अवस्थी, साहब और बग्गा को बार-बार पर्दे पर निभाना मजेदार अनुभव है। मुझे दोहराव का कोई खतरा नहीं रहता। लेखक-निर्देशक और मैं खुद कुछ नया जोड़ता रहता हूं। यहीं पर चुनौती है। मैं हर बार एक नई परत चढ़ा देता हूं।

आप के किरदारों को पसंद करने के साथ दर्शकों यह जिज्ञासा भी रहती है कि आखिर कब आप के किरदारों को मोहब्बत मिल पाएगी?

हां यह समस्या और चक्कर तो है। मुझ से भी लोग पूछते हैं कि आखिर लड़की कब मिलेगी? मुझे लगता है कि लड़की मिल गई तो सीक्वल बंद हो जाएगा। दर्शकों और निर्देशकों को देखना है।

और कौन सी फिल्में आ रही हैं ?

कुछ छोटी और सीमित बजट की फिल्में कर रहा हूं। फिल्मों में प्रयोग करता रहता हूं। उन्हें करने में अलग किस्म का मजा आता है। कुछ दोस्तों के फिल्मों में स्पेशल अपीयरेंस करता हूं। वेब सीरीज की कुछ स्क्रिप्ट आई है। उन्हें पढ़ रहा हूं, कुछ जंचा तो जरूर करूंगा। मुझे उसमें एक स्कोप दिखता है। किसी भी एक्टर को बहुत कुछ करने को मिलता है। वहां परफॉर्म करने के अवसर ज्यादा होते हैं। समय कम होने से जल्दबाजी करनी पड़ती है। पर्फॉर्मेंस की कटौती हो जाती है। विदेशों में तो सभी बड़े डायरेक्टर और एक्टर वेब सीरीज में इन्वॉल्व हो गए हैं। यकीन करें कुछ दिनों में भारत में भी यही होगा। बेस्ट राइटिंग और फीचर्स वेब सीरीज में ही आ रहे हैं।

अभी सैक्रेड गेम्स आया तो दो गुट बन गए। एक गुट तारीफ कर रहा है तो दूसरा निंदा में लगा है।

कुछ लोग तो हमेशा रोते रहेंगे। उनका कुछ नहीं कर सकते। वहां कोई सेंसरशिप नहीं है। पहले निर्देशक और बाद में दर्शक को तय करना है कि उसे क्या बनाना और क्या देखना है? आपको ज्यादा दिक्कत है तो मत देखिए। वेब सीरीज की समझदारी अभी बढ़नी है। ट्रेलर देखकर कुछ दर्शकों को लगता है कि यह कोई फिल्म आ रही है। जब उन्हें बताओ कि यह मोबाइल पर भी देख पाएंगे तो वे चौंकते और खुश होते हैं। वेब सीरीज की हवा अभी फैल रही है। अभी तो देखिएगा कितनी बड़ी आग लगने वाली है।

खुद को कैसे और कहां देख रहे हैं?

मैं अपनी फिल्मों और रफ्तार से खुश हूं। आप लोग बेहतर बता सकते हैं कि मैं कहां हूं। मेरी अपनी रुचि और पसंद है। मैं असहज हो जाता हूं कुछ चीजों में... किसिंग सीन हो या अंतरंग सीन हो। मैं वैसे रोल ही नहीं लेता। थीम और सब्जेक्ट के स्तर पर भी कुछ गलत दिखे तो मैं मना कर देता हूं। यह भी कोशिश रहती है कि मेरी कोई इमेज नहीं बने।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia