सिनेजीवन: सुशांत की प्रार्थना सभा में शामिल हुए 101 से अधिक देशों के लोग और करण जौहर फिर हुए ट्रोल

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने कहा कि दिवंगत अभिनेता के लिए आयोजित वर्चुअल प्रार्थना सभा में 101 से अधिक देशों के लोगों ने भाग लिया और 'गणेश चतुर्थी' पर लोगों को बधाई देने पर ट्रोल हुए फिल्ममेकर करण जौहर।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

'सुशांत की प्रार्थना सभा में 101 से अधिक देशों के लोग शामिल हुए'

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति के पास अपने भाई की मृत्यु के बाद प्रशंसकों और शुभचिंतकों की समर्थन शक्ति है। उन्होंने कहा कि दिवंगत अभिनेता के लिए आयोजित वर्चुअल प्रार्थना सभा में 101 से अधिक देशों के लोगों ने भाग लिया। कीर्ति ने शनिवार को सुशांत के लिए 'नकारात्मकता को कम करने' के लिए एक वैश्विक प्रार्थना सभा का आयोजन किया था। उन्होंने ट्विटर पर जानकारी दी कि उनके द्वारा गायत्री मंत्र का पाठ किए जाने के दौरान 101 से अधिक देशों के लोग उनसे जुड़े। कीर्ति ने लिखा, "इस आयोजन को लेकर बहुत आभारी हूं। हमें अपने चारों ओर सशक्त सकारात्मकता महसूस हो रही है। उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने इसे व्यवस्थित करने में मदद की और विस्तारित परिवार में शामिल हुए, और इसे एक दिव्य अनुभव बनाया।"

इसे भी पढ़ें- सीबीआई टीम ने उस रिसॉर्ट का दौरा किया, जहां सुशांत ने बिताए थे 2 महीने, मिली कई अहम जानकारी!

'गणेश चतुर्थी' की बधाई देकर ट्रोल हुए करण जौहर

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही नेपोटिज्म के मुद्दा गर्माया हुआ है। नेपोटिज्म के मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर जाने-माने फिल्ममेकर करण जौहर को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। काफी दिनों से सोशल मीडिया से दूरी बनाने वाले करण जौहर ने शनिवार को ट्वीट किया, लेकिन उन्हें इस बार भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। दरअसल, बीते दिनों स्वतंत्रता दिवस के मौके पर करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया था। वहीं अब उन्होंने बीते शनिवार यानी 22 अगस्त गणेश चतुर्थी की लोगों को बधाई दी। फिल्ममेकर ने ट्विटर पर गणपति बप्पा की एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा 'भगवान गणेश की शक्ति सारी बुराइयों से आपको और आपके प्रियजनों की रक्षा करे। ये शक्ति पॉजिटिविटी को बढ़ावा दे और सिर्फ प्यार ही फैलाए... प्लीज सुरक्षित रहिए।'

जिस रिसॉर्ट में सुशांत ने बिताए थे 2 महीने, सीबीआई टीम ने किया वहां का दौरा

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा बांद्रा स्थित उनके फ्लैट में क्राइम सीन को रीक्रिएट करने के एक दिन बाद संघीय एजेंसी की एक टीम ने रविवार को उस रिसॉर्ट का दौरा किया, जहां दिवंगत अभिनेता ने दो महीने बिताए थे। साथ ही सीबीआई ने सुशांत के फ्लैटमेट और निजी स्टाफ से भी पूछताछ करना जारी रखा है। सीबीआई टीम रविवार सुबह वाटरस्टोन रिसॉर्ट में पहुंची और दो घंटे से अधिक समय तक रुकी। जांच के दौरान, एसआईटी के अधिकारियों ने यह जानने का प्रयास किया कि जब सुशांत रिसॉर्ट में रहे थे, तो उनका व्यवहार कैसा था। इस बीच, सांताक्रूज इलाके में आईएएफ डीआरडीओ के गेस्टहाउस में फॉरेंसिक डॉक्टरों की एक टीम पहुंची।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

पंकज त्रिपाठी बोले- मेरा वजूद मेरे आसपास मौजूद महिलाओं से है

अभिनेता पंकज त्रिपाठी पर्दे पर अपने किरदारों का यर्थाथवादी चित्रण करने के लिए जाने जाते हैं। उनका कहना है कि अपनी जिंदगी में काफी सारी चीजों के लिए वह अपने आसपास की महिलाओं के कर्जदार हैं। पंकज कहते हैं, "मेरी जिंदगी का वजूद मेरे आसपास मौजूद सशक्त महिलाओं से है। इनमें मेरी मां, मेरी पत्नी व मेरी बेटी शामिल हैं। इन्होंने न केवल मेरे अस्तित्व को संवारा बल्कि मुझे एक बेहतर इंसान भी बनाया।" पंकज का मानना है कि उनकी सफलता का एक बड़ा श्रेय सही किरदारों के चुनाव को जाता है। वह कहते हैं, "एक कलाकार के तौर पर मैं अपने किरदारों और कहानियों को बहुत ही सोच-समझकर चुनता हूं।"


फोटो:IANS
फोटो:IANS

पैसे कमाने का जरिया बना म्यूजिक वीडियो

लॉकडाउन के दौरान महीनों तक शूटिंग बंद रहने से सबसे अधिक असर टेलीविजन स्टार्स पर पड़ा है। हालांकि इनमें भी एक तबका ऐसा रहा जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में व्यस्त रहने और पैसे कमाने के लिए एक शानदार तरीका पाया। दरअसल, इन लोगों ने म्यूजिक वीडियो में काम किया। चूंकि म्यूजिक वीडियो बनाने में कम समय लगता है। इसलिए लॉकडाउन के दौरान शूट किए गए अधिकांश वीडियो में अभिनेताओं ने इन्हें अपने घर से ही फिल्माया। इससे न केवल वे व्यस्त रहे बल्कि अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने में भी कामयाब रहे।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia