Pathaan का जलवा बरकरार, बाहुबली 2 को पछाड़कर रचा इतिहास, बनी अब तक की सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म!

यदि भाषाओं के आंकड़ों को जोड़ा जाए तो पठान ने भारत में 529 करोड़ के लगभग कलेक्शन कर लिया है। जबकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर यह 1026 करोड़ तक पहुंच चुकी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पठान का जलवा बरकरार है। शाहरुख खान की फिल्म लगातार इतिहास रच रही है। देश दुनिया में तमाम रिकॉर्ड्स तोड़ने के बाद अब पठान ने बाहुबली 2 की हिंदी कमाई को भी पीछे छोड़ दिया है। इसी के साथ पठान अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। आपको बता दें, पांचवें शुक्रवार की कमाई के साथ पठान ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर 511 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। बाहुबली 2 ने हिंदी में 510.99 करोड़ की कमाई की थी, जिसे अब पठान ने पीछे छोड़ दिया है।

वहीं, यदि भाषाओं के आंकड़ों को जोड़ा जाए तो पठान ने भारत में 529 करोड़ के लगभग कलेक्शन कर लिया है। जबकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर यह 1026 करोड़ तक पहुंच चुकी है। फिल्म 400 करोड़ क्लब और 500 करोड़ क्लब की शुरुआत करने वाली फिल्म बन चुकी है।

पठान के बाद इस फिल्मों ने की सबसे ज्यादा कमाई

बाहुबली 2

2017 में रिलीज हुई एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली 2 ने हिंदी में 510.99 करोड़ का कलेक्शन किया था। पांच साल से यह टॉप पोजिशन से कायम थी।

केजीएफ- चैप्टर 2

वहीं, 2022 में रिलीज हुई केजीएफ चैप्टर 2 हिंदी ने बॉक्स ऑफिस पर 434.70 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

दंगल

आमिर खान की इस फिल्म ने लंबे समय तक बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बनाए रखा। 2016 में आई इस फिल्म ने 387.38 करोड़ का कलेक्शन किया था, जिसे पठान ने पार कर लिया।

संजू

साल 2018 में आई रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 342.53 करोड़ का कलेक्शन किया था। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी।

पीके

साल 2014 में आई, आमिर खान और अनुष्का शर्मा स्टारर इस फिल्म ने 340.80 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस फिल्म के साथ आमिर खान ने 300 करोड़ क्लब की शुरुआत की थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia