सिनेजीवन: अब इस दिन रिलीज होगी फिल्म 'हमारे बारह' और सलमान खान ने शुरू की 'सिकंदर' की शूटिंग

बॉलीवुड एक्टर अन्नू कपूर की फिल्म 'हमारे बारह' को बॉम्बे हाई कोर्ट ने रिलीज करने की अनुमति दे दी है और सलमान खान ने फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग शुरू कर दी है, उन्होंने सेट से फोटो शेयर की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

'हमारे बारह' अब 21 जून को होगी रिलीज, बॉम्बे हाई कोर्ट ने दी हरी झंडी

बॉलीवुड एक्टर अन्नू कपूर की फिल्म 'हमारे बारह' का टीजर जारी होने के बाद से बवाल मचा हुआ था। फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की जा रही थी। लेकिन अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने फिल्म को रिलीज करने की अनुमति दे दी है। बताया जा रहा है कि ये फिल्म अब 21 जून को रिलीज होगी। 'हमारे बारह' को लेकर बुधवार को बॉम्बे हाई कोर्ट के जस्टिस बीपी कोलाबावाला और जस्टिस फिरदौस पूनीवाला की बेंच ने सुनवाई की। इस दौरान याचिकाकर्ता ने फिल्म मेकर्स पर विशेष धर्म को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए फिल्म को बैन करने की मांग की।

वहीं निर्माताओं ने कोर्ट को भरोसा दिलाया कि वह उन सभी सीन्स और डायलॉग्स को हटा देंगे, जिन्हें गलत माना जा रहा है।'' मेकर्स के फिल्म में कुछ बदलावों पर सहमति जताने बाद फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने 'हमारे बारह' को 21 जून 2024 को रिलीज करने की इजाजत दे दी। बता दें कि 'हमारे बारह' पहले 7 जून और फिर 14 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन विवादों के चलते इसकी रिलीज पर रोक लगा दी गई। पोस्टर की बात करें तो इसमें कई मुस्लिम महिलाओं को दिखाया गया, जिनके हाथ बंधे हैं और होंठ सिले हुए हैं। फिल्म आबादी बढ़ाने जैसे विषय पर आधारित है। फिल्म पर इस्लाम धर्म का अपमान करने का आरोप लगा है। फिल्म की स्टारकास्ट का कहना है कि उन्हें धमकी भरे कॉल्स आ रहे हैं। फोन पर उनसे फिल्म की रिलीज को रोकने की बात कही जा रही है।

सिनेजीवन: अब इस दिन रिलीज होगी फिल्म 'हमारे बारह' और सलमान खान ने शुरू की 'सिकंदर' की शूटिंग

सलमान खान ने शुरू की 'सिकंदर' की शूटिंग, सेट से शेयर की फोटो

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग शुरू कर दी है। इस कड़ी में उन्होंने फिल्म के सेट से एक तस्वीर शेयर की, जिसमें डायरेक्टर ए.आर. मुरुगादॉस और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला भी नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में तीनों एक स्क्रीन की तरफ देख रहे हैं। लुक की बात करें तो 'दबंग' स्टार ने लाइट पर्पल कलर की टीशर्ट के साथ सनग्लासेस पहने हुए हैं। वहीं साजिद ने ब्लैक टीशर्ट के ऊपर रेड कलर की जैकेट पहनी है, जबकि मुरुगादॉस ब्लू शर्ट में दिख रहे हैं। सलमान ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, " 'सिकंदर' की टीम के साथ ईद 2025 का इंतजार कर रहा हूं।'' अपनी इस पोस्ट में उन्होंने साजिद नाडियाडवाला, ए.आर. मुरुगादॉस और रश्मिका मंदाना को टैग किया है। रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को फिल्म के लिए लुक टेस्ट और फोटो शूट किया गया।

इस साल ईद के मौके पर यानी 11 अप्रैल को सलमान ने सोशल मीडिया के जरिए इस फिल्म की अनाउंसमेंट की थी। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ''इस ईद 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'मैदान' देखो और अगली ईद पर 'सिकंदर' से आकर मिलो.. आप सभी को ईद मुबारक।'' फिल्म के डिटेल्स से अभी पर्दा नहीं उठाया गया है। पिछले साल सलमान को पहली बार 'किसी का भाई किसी की जान' में देखा गया था, जो फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित एक एक्शन कॉमेडी थी। यह फिल्म 2014 की तमिल फिल्म 'वीरम' का रीमेक है। इसमें पूजा हेगड़े, वेंकटेश, शहनाज़ गिल और राघव जुयाल भी हैं। इसके बाद उन्हें मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित जासूसी एक्शन थ्रिलर 'टाइगर 3' में देखा गया। इसमें कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी लीड रोल में हैं। यह फिल्म 'एक था टाइगर' और 'टाइगर ज़िंदा है' का सीक्वल है

सिनेजीवन: अब इस दिन रिलीज होगी फिल्म 'हमारे बारह' और सलमान खान ने शुरू की 'सिकंदर' की शूटिंग

कारगिल युद्ध पर आधारित फिल्म ‘लक्ष्य’ एक बार फिर से सिनेमाघरों में होगी रिलीज

बॉलीवुड की फेमस फिल्‍म 'लक्ष्य' ने अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा ने कहा कि वह इस फिल्म की उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए बड़े पर्दे पर वापस आने को तैयार हैं। ऋतिक ने एक्स पर 2004 में रिलीज हुई फिल्‍म के कुछ यादगार पलों को शेयर किया। उन्‍होंने लिखा, ''आइए, एक ऐसी फिल्म की यात्रा को फिर से जीएं जिसने अनगिनत सपनों को जगाया और पीढ़ियों को प्रेरित किया। लक्ष्य के 20 साल पूरे होने का जश्न, 21 जून को सिनेमाघरों में वापसी।'' फिल्‍म में दिखाई देने वाले मेगास्टार अमिताभ बच्चन और एक्‍ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी उसी कैप्शन के साथ वही वीडियो शेयर किया।

'लक्ष्य' एक युद्ध आधारित फिल्‍म है। इसका निर्देशन फरहान अख्तर और निर्माण रितेश सिधवानी ने किया है। फिल्म में करण शेरगिल की कहानी दिखाई गई है। वह दिल्ली के एक धनी व्यापारी का बेटा है। वह बेहद ही आलसी और लक्ष्यहीन युवक है, जो बाद में भारतीय सेना में भर्ती हो जाता है और एक युद्ध नायक के रूप में उभरता है। पिछले कुछ वर्षों में इस फिल्‍म ने अपनी खास जगह बनाई है। ऋतिक के अगले प्रोजेक्‍ट की बात करें तो वह 'वॉर 2' में नजर आएंगे, जिसमें जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी हैं। बता दें कि बॉलीवुड में पुरानी फिल्‍मों को फिर से रिलीज करने का चलन चल पड़ा है। पहले भी ऐसी कई फिल्‍मों को दोबारा रिलीज किया गया है। इससे पहले शाहरुख खान के बर्थडे पर दर्शकाें के दिलों पर राज करने वाली 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' रिलीज की गई थी।

सिनेजीवन: अब इस दिन रिलीज होगी फिल्म 'हमारे बारह' और सलमान खान ने शुरू की 'सिकंदर' की शूटिंग

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से निकाले जाने के बाद शहजादा धामी ने भेदभाव पर की खुलकर बात

पॉपुलर टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' पिछले कुछ समय से स्टोरी लाइन को लेकर नहीं, बल्कि कंट्रोवर्सी के चलते सुर्खियों में बना हुआ है। प्रोड्यूसर राजन शाही ने एक्टर शहजादा धामी को शो से बाहर का रास्ता दिखाया। शो से निकाले जाने पर एक्टर ने अब चुप्पी तोड़ी है। सीरियल में शहजादा ने अरमान पोद्दार की भूमिका निभाई थी। शहजादा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "टीवी एक्टर्स के साथ होने वाले भेदभाव के बारे में मैं सीधे तौर पर बात नहीं कर सकता। हर व्यक्ति का अपना एक्सपीरियंस, अपनी राय और एक अलग नजरिया होता है।"

एक्टर ने कहा, "जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, बुरी चीजें होती हैं, तो अच्छी चीजें भी होती हैं। कई प्रोडक्शन हाउस बेहतरीन काम करते हैं। बुरा समय बीत जाता है, अच्छा समय आता है, और अतीत को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना बेहद जरूरी है।'' आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें काम से निकाले जाने पर कितना दुख हुआ और किस तरह प्रोड्यूसर राजन शाही ने उनकी बेइज्जती की। कोई व्यक्ति माहौल को अच्छा कैसे बना सकता है? इस पर उन्होंने कहा, "अच्छा कामकाजी माहौल वह होता है जहां आप अपने काम पर पूरी तरह से फोकस्ड रहते हैं। दोस्ती, मजाक और मस्ती इसका हिस्सा हैं, लेकिन काम हमेशा पहले आना चाहिए। मैंने हमेशा अपने काम को पहले रखा है, फोकस और जमकर मेहनती की है।''

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia