नाना पाटेकर कर सकते हैं तनुश्री दत्ता पर मुकदमा, बिग बी बोले मुझ से क्यों पूछ रहे हो
अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के आरोपों पर नाना पाटेकर ने कहा है कि वे जो कुछ कह रही हैं उस पर मैं मुकदमा कर सकता हूं। तनुश्री ने दस साल पहले हुई एक शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था, जिसे हाल में उन्होंने फिर दोहराया। इस पर नाना पाटेकर मुकदमा करने की बात कही है।
अभिनेता नाना पाटेकर ने गुरुवार को अभिनेत्री तनुश्री दत्ता द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वह कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं। तनुश्री द्वारा एक दशक बाद इस सप्ताह फिर से लगाए गए आरोपों पर अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए नाना ने 'मिरर नाउ' से कहा, "आप मुझे बताइए कि एक व्यक्ति के कुछ कहने पर मैं क्या कर सकता हूं? यौन उत्पीड़न से क्या मतलब है?"
तनुश्री ने 2008 में 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान नाना के खिलाफ पहली बार आरोप लगाए थे और हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में फिर से नाना पर आरोप लगाए हैं। नाना पाटेकर ने मिरर नाउ से कहा, "हम सेट पर थे और उस वक्त 200 लोग हमारे सामने बैठे हुए थे। मैं क्या कह सकता हूं?"
क्या वह कोई कानूनी कदम उठाएंगे, इस सवाल पर उन्होंने कहा, "मैं देखूंगा कि कानूनी तौर पर क्या हो सकता है। देखते हैं। आपके साथ बात करना भी गलत और अनुचित होगा क्योंकि आप कुछ भी छाप सकते हैं।"
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता का एक अलग चेहरा होने के आरोप के सवाल पर नाना ने कहा, "लोग कुछ भी कह सकते हैं। मैं अपनी जिंदगी में वो काम करना जारी रखूंगा, जो मैं करता रहा हूं।"
बिग बी और आमिर ने काटी मुद्दे से कन्नी
उधर इस मामले पर जब अपने जमाने के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये उन दोनों के बीच का मामला है, मुझसे क्यों पूछ रहे हो। उन्होंने कहा, “न तो मेरा नाम तनुश्री है और न ही नाना पाटेकर, तो मैं आपके सवाल का कैसे जवाब दे सकता हूं।”
इस मुद्दे पर अभिनेता आमिर खान ने भी कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। हालांकि उन्होंने कहा कि, “किसी मामले को पूरा जाने समझे बिना किसी बात पर टिप्पणी करना सही नहीं है। मेरे लिए इस पर कुछ कहना ठीक नहीं होगा। लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगा कि जब ऐसा कुछ होता है तो यह दुखद है। इस मामले में ऐसा हुआ या नहीं, यह लोगों को तय करने दीजिए।”
2008 में ही नाना के खिलाफ आवाज उठा चुकीं तनुश्री ने हाल दिए एक साक्षात्कार में एक बार फिर उनके यौन उत्पीड़न का मुद्दा उठाया। उन्होंने फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर यौन उत्पीड़न का खुलासा किया था। तनुश्री ने आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता होने के नाते नाना के रुतबे की वजह से मेरी आवाज दबा दी गई।"
उन्होंने कहा, "हमारे देश में अभिनेत्री को ज्यादातर उनकी ऑन-स्क्रीन छवि से पहचाना जाता है। यह मेरे लिए अलग नहीं था, क्योंकि मैंने बॉलीवुड में 'आशिक बनया आपने' जैसी फिल्म के साथ शुरुआत की थी, जिसके लिए मुझे बोल्ड सीन करने थे। चूंकि वह लोकप्रिय और सम्मानित हस्ती होने के साथ दिग्गज राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हैं, इसलिए मेरी आवाज को दबाना सबसे आसान काम था। इस वजह से वह ऐसा कर पाए।" तनुश्री ने एक सांस में कहा, "लेकिन, एक राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने से वह एक अच्छा इंसान नहीं बन जाते।"
अभिनेत्री श्रुति सेठ को उम्मीद है कि तनुश्री का यह कदम 'बॉलीवुड में यौन उत्पीड़न के अंत की शुरुआत है'।
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia