सिनेजीवन: 'जेल पहुंचे मुन्ना भाई-सर्किट', संजय दत्त ने शेयर किया फिल्म का पोस्टर और 'गदर 2' की रिलीज डेट का ऐलान
मुन्ना भाई और सर्किट की एक बार फिर बड़े पर्दे पर जल्द नजर आने वाली है। अभिनेता संजय दत्त ने खुद इसकी जानकारी दी है और सनी देओल-अमिशा पटेल की फिल्म गदर 2 की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है।
फिर लौटेगी मुन्ना भाई और सर्किट की जोड़ी, संजय दत्त ने पोस्टर शेयर कर दी जानकारी
मुन्ना भाई और सर्किट की जोड़ी तो आपको याद ही होगी। एक बार फिर इस परफेट और सबसे फेवरेट जोड़ी को देखने के लिए तैयार हो जाए। जी हां, संजय दत्त और आरशद वारसी एक बार फिर एक साथ नजर आने वाले हैं। संजय दत्त ने एक पोस्टर शेयर कर इसकी जानकारी दी है। संजय दत्त और अरशद वारसी की मुन्ना भाई 3 का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं। आज गणतंत्र दिवस के मौके पर मेकर्स ने इसका ऐलान कर दिया है कि जल्द ही मुन्नाभाई एमबीबीएस के सीक्वल के साथ बॉक्स ऑफिस पर उतरने वाले हैं। इसका पोस्टर भी संजय दत्त ने अपने इंस्ताग्राम पर शेयर किया है।
इस पोस्टर में संजय और अरशद जेल में नजर आ रहे हैं। दोनों ने कैदियों के ड्रेस पहनी हुई है और वो परेशान नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए संजय ने कैप्शन में लिखा - "हमारा इंतजार आप सभी से कहीं ज्यादा था। मैने अपने भाई अरशद वारसी के साथ एक बार फिर बढ़िया फिल्म लेकर आ रहा हूं। आप सभी को ये फिल्म दिखाने का इंतजार मैं नहीं कर सकता। जुड़े रहिए।" हालाकिं, अभी तक संयज दत्त व मेकर्स ने फिल्म का टाइटल का खुलासा नहीं किया है। लेकिन अरशद और संजय की लुक को देखकर तो लग रहा है जैसे इस बार इस सीक्वल में कछ तो खिचड़ी पकने वाली है।
फिल्म Gadar 2 की रिलीज डेट का ऐलान
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की 'गदर', जिसने 22 साल पहले बॉक्स-ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, अपने सीक्वल के साथ वापसी कर रही है। 'गदर 2' नाम के सीक्वल के पहले पोस्टर का गुरुवार को अनावरण किया गया और इसमें हथौड़े के साथ सनी द्वारा अभिनीत तारा सिंह को दिखाया गया है। फिल्म ने अपनी रिलीज की तारीख 11 अगस्त, 2023 भी निर्धारित की है। सनी देओल और अमीषा पटेल-अभिनीत फिल्म ने बॉलीवुड में एक जबरदस्त हलचल पैदा कर दी जब यह 2001 में रिलीज हुई और आमिर खान की ऑस्कर नामांकित 'लगान' के खिलाफ टकराई थी।
'गदर' में जहां सनी हैंडपंप उखाड़ते नजर आए थे, तो इस बार उनके हाथ में हथौड़ा नजर आ रहा है। पोस्टर में सनी तारा सिंह के अवतार में आंखों में गुस्सा, हाथ में हथौड़ा और हरे रंग के पगड़ी के साथ काले कुर्ते में नजर आ रहे हैं। पोस्टर शेयर करते हुए सनी देओल ने लिखा, 'हिंदुस्तान जिंदाबाद है... जिंदाबाद था...और जिंदाबाद रहेगा! इस स्वतंत्रता दिवस पर हम आपके लिए दो दशकों के बाद भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सीक्वल लेकर आए हैं। 11 अगस्त को गदर 2 सिनेमाघरों में।' इसके साथ ही सनी देओल ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई भी दी है।
यामी गौतम धर स्टारर 'लॉस्ट' 16 फरवरी को ओटीटी पर होगी रिलीज
डायरेक्ट-टू-डिजिटल मार्ग लेते हुए, यामी गौतम धर-अभिनीत फिल्म 'लॉस्ट' 16 फरवरी को ओटीटी पर रिलीज होगी। फिल्म में पंकज कपूर, राहुल खन्ना, नील भूपलम, पिया बाजपी और तुषार पांडे भी हैं। प्रमुख भूमिकाओं में, 'पिंक' प्रसिद्धि के अनिरुद्ध रॉय चौधरी हैं। श्यामल सेनगुप्ता द्वारा लिखित और रितेश शाह के संवादों के साथ, 'लॉस्ट' कोलकाता पर आधारित है और सच्ची घटनाओं से प्रेरित है।
फिल्म एक खोजी थ्रिलर है जो एक युवा थिएटर कार्यकर्ता के अचानक गायब होने के पीछे की सच्चाई की अथक खोज में एक उज्जवल युवा क्राइम रिपोर्टर की कहानी बताती है। फिल्म की स्क्रीनिंग पिछले साल नवंबर में गोवा में 53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हुई थी। जी स्टूडियोज और नमह पिक्च र्स द्वारा निर्मित, 'लॉस्ट' का प्रीमियर 16 फरवरी से जी5 पर होगा।
फिल्म Pathaan ने रचा इतिहास, पहले दिन कमाई के मामले में KGF 2 को भी छोड़ा पीछे
शाहरुख खान, दीपिका और जॉन स्टारर फिल्म पठान ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। हर तरफ पठान.. पठान और सिर्फ पठान का शोर है। लोग पठान फिल्म का जश्न सिनेमाघरों में डांस करके मना रहे हैं। कहीं पटाखे तो कई केक काटकर पठान फिल्म का जश्न मनाया जा रहा है। लोगों को ये फिल्म कितनी पसंद आ रही है इसका अंदाजा आप फिल्म की पहले दिन की कमाई से लगा सकते हैं।
बॉक्स ऑफिस पर पठान रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। ट्रेड एनालिस्ट Ramesh Bala के मुताबिक, पठान ने पहले दिन 54 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ शाहरुख खान की अब तक की सबसे बड़ी नॉन-हॉलीडे ओपनर फिल्म बन गई है। इतना ही नहीं पठान ने KGF: Chapter 2 को भी धूल चटा दी है। इंडियन सिनेमा के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन KGF: Chapter 2 के नाम था। केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 53.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। यश की इस फिल्म ने ओपनिंग डे कलेक्शन से सभी हिंदी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। KGF चैप्टर 2 के बाद बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग कलेक्शन फिल्म वॉर थी। वॉर ने पहले दिन 53.35 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ था। लेकिन अब इस लिस्ट में पठान का नाम सबसे ऊपर जुड़ गया है। आपको बता दें, पठान का खुमार लोगों के सिर ऐसा चढ़ा कि आधी रात को साढ़े 12 बजे थिएटर्स में पठान के शोज चलाए गए।
आयुष्मान खुराना ने गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति की अपनी धारणा की साझा
बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना को गणतंत्र दिवस की भव्य परेड देखना पसंद हैं जो भारत की विविधता, सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक विशिष्टता को प्रदर्शित करती है। उन्होंने कहा, "मेरे लिए गणतंत्र दिवस का मतलब है दूरदर्शन पर परेड देखना और उन्हें अलग-अलग राज्यों की सभी झांकियों की अपनी रैंकिंग और अंक देना। मेरी मां काफी उत्साहित रहती थीं, क्योंकि वह दिल्ली से हैं और उन्होंने ये सभी झांकियां देखी हैं और वह उत्साह हम पर भी हावी हो जाता था और हम भी उत्साहित हो जाते थे। हम टीवी पर हर एक कार्यक्रम देखते हैं।"
आयुष्मान के लिए, भारत एकजुटता का प्रतिनिधित्व करता है क्योंकि उन्हें लगता है कि विविधता देश की सबसे बड़ी ताकत है। आयुष्मान अपनी फिल्मों के चयन के माध्यम से एक विकसित दुनिया और तेजी से बदलते समाज में देशभक्ति के अपने विचार को जीते हैं। उन्होंने साझा किया, "एक नागरिक के रूप में, एक अभिनेता के रूप में - मैं ऐसी फिल्में बनाकर हमारे देश में योगदान देना चाहता हूं जो प्रगतिशील हैं। मैं वास्तव में सिनेमा की शक्ति में विश्वास करता हूं और अपनी कला के माध्यम से, मैं विभिन्न ²ष्टिकोणों को प्रदर्शित करना चाहता हूं।" उन्होंने आगे कहा, "मैं अनुभव सिन्हा सर के साथ दो फिल्मों, 'आर्टिकल 15' और 'अनेक' का हिस्सा रहा हूं - यह भी एकता के बारे में है। "
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia