सिनेजीवन: विवादों में घिरा 'कॉफी विद करण 7' और तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड माफियाओं पर लगाया बड़ा आरोप
फिल्ममेकर करण जौहर का चैट शो 'कॉफी विद करण 7विवादों में घिरता नजर आ रहा है, एक लेखक ने 'कॉफी विद करण 7 पर उनके काम को चोरी करने का आरोप लगाया है और एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है और बताया है कि कैसे बॉलीवुड माफिया उन्हें टार्गेट कर रहा है।
मुसीबत में घिरा करण जौहर का चैट शो 'कॉफी विद करण 7', लेखक पर चोरी का आरोप
फिल्ममेकर करण जौहर का चैट शो 'कॉफी विद करण 7 इन दिनों काफी सुर्खियों में है। करण अपने शो के जरिए स्टार्स की जिंदगी से जुड़े बड़े राज खोल रहे हैं, लेकिन हाल ही में अब फिल्ममेकर का ये शो विवादों में घिरता नजर आ रहा है। एक लेखक ने 'कॉफी विद करण 7 पर उनके काम को चोरी करने का आरोप लगाया है। दरअसल हाल ही में शो में करण जौहर ने फिल्म को लेकर डिस्क्रिप्शन में पढ़ा था, "एक ग्रोन मैन, जो अपने जूते के डोरे नहीं बांध सकता, वह गलती से अपनी नैनी को अपनी छिपी हुई पहचान बता देता है। शो के इस एपिसोड पर पत्रकार और लेखक मान्या लोहित अहूजा ने आरोप लगाया कि करण जौहर ने 'कभी खुशी कभी गम' के लिए जो डिस्क्रिप्शन पढ़ा था, वह उनका था। डिस्क्रिप्शन को लेकर मान्या ने बताया कि उन्होंने 'कभी खुशी कभी गम' का यह विवरण सुझाया था। उन्होंने अपनी बात को साबित करन के लिए अपने आर्टिकल का स्क्रीनशॉट भी ट्वीट के साथ अटैच किया है। इसके साथ मान्या ने लिखा, "तो कॉफी विद करण ने मेरी आईपी को उठा लिया और पूरी कॉपी शब्द इस्तेमाल की गई। मैं सबसे पहले इस कॉन्सेप्ट को लेकर आई थी और मुझे इसे लिखने में काफी मजा आया था लेकिन आपको केवल इसलिए श्रेय नहीं दिया गया क्योंकि आप ज्यादा फेमस नहीं हैं तो यह स्वीकार्य नहीं है।"
द डेविल्स फ्यूरी, किच्चा सुदीप की विक्रांत रोणा का एक और गाना आया सामने
किच्चा सुदीप की विक्रांत रोणा रिलीज होने से अब कुछ ही हफ्ते दूर हैं और दर्शक का उत्साह देखने वाले हैं। निर्माताओं द्वारा विक्रांत रोणा के टीजर, ट्रेलर के साथ विभिन्न शैलियों के बैक-टू-बैक गाने जारी करने के बाद, उन्होंने आज द डेविल्स फ्यूरी: द थीम सॉन्ग जारी किया है। बी. अजनीश लोकनाथ द्वारा रचित, और अनूप भंडारी के बोल, गुम्मा बंदा गुम्मा एक फियर्स गाना है जो यंग एंग्री मैन विक्रांत रोना का प्रतिनिधित्व करता है। गुम्मा बंदा गुम्मा का खतरनाक वीडियो बेहद कमाल का लग रहा है और दर्शकों ने इससे बेहतर कुछ नहीं मांगा है। न केवल गाना आकर्षक है बल्कि एक मिस्ट्री भी पैदा करता है, जो विक्रांत रोना है। फिल्म के सिनेमाघरों में लगने के लिए प्रशंसक पहले से ही उत्साहित हैं। किच्चा सुदीपा की विक्रांत रोणा इस साल की बेस्ट एक्शन थ्रिलर में से एक होने का वादा करती है। वैसे इससे पहले विक्रांत रोणा के कुछ और गाने सामने चुके है। इसमें 'हे फकीरा', 'लोरी' और 'रा रा रक्कम्मा' शामिल है।
'ताजा खबर' की शूटिंग के दौरान घायल हुए भुवन बाम
यूट्यूबर और अभिनेता भुवन बाम डिजिटल शो 'ताजा खबर' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए, जिसमें श्रिया पिलगांवकर भी मुख्य भूमिका में हैं। हाल ही में, क्रिएटर से अभिनेता बने इस सीरीज के एक बिल्कुल नए क्लीन शेव लुक का खुलासा करके अपने प्रशंसकों को चौंका दिया। एक दृश्य के लिए प्रदर्शन करते समय अभिनेता ने खुद को घायल कर लिया और उसके हाथ/कंधे पर गंभीर रूप से चोट लग गई।
"एक एक्शन सीन के दौरान यह एक अजीब दुर्घटना थी। शुक्र है कि यह बहुत गंभीर नहीं था। " एक सूत्र ने बताया कि, भुवन पहली बार किसी प्रोजेक्ट के लिए एक्शन सीक्वेंस कर रहे हैं। "यह एक दुर्घटना थी जो हुई थी। वह एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे और एक चूक हुई थी और वह गिर गये थे और इस प्रक्रिया में खुद को चोटिल कर लिया था।" "शुक्र है कि चोट गंभीर नहीं थी, भुवन ने प्रोडक्शन को शेड्यूल पर टिके रहने के लिए जोर दिया और नहीं चाहते थे कि चोट बाधा बने।" डिज्नी पल्स हॉटस्टार पर रिलीज होगी 'ताजा खबर'।
तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड माफियाओं पर लगाया बड़ा आरोप
एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है और बताया है कि कैसे बॉलीवुड माफिया उन्हें टार्गेट कर रहा है। एक्ट्रेस ने पोस्ट लिखकर बॉलीवुड माफियाओं और मीटू के दोषियों पर बड़ा आरोप लगाया है। साल 2018 में तनुश्री ने नाना पाटेकर पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। जिसके बाद से ही बॉलीवुड में मीटू अभियान की शुरुआत हुई थी। अब अपने नए पोस्ट में एक्ट्रेस ने एक बार फिर अपनी आपबीती सुनाई है। तनुश्री दत्ता ने अपनी एक फोटो शेयर कर लिखा, "मुझे परेशान किया जा रहा है और बहुत बुरी तरह से टार्गेट बनाया जा रहा है। प्लीज कोई तो कुछ करो।" उन्होंने आगे लिखा- "पहले पिछले एक साल में मेरे बॉलीवुड काम को तहस-नहस कर दिया गया और फिर नौकरानी मेरे पानी में दवाइयां और स्टेरॉइड्स मिलाया करती थी। जिसकी वजह से मुझे हर तरह की हेल्थ प्रॉब्लम होनी शुरू हो गई। इसके बाद जब मैं मई में उज्जैन गई तो मेरी गाड़ी के ब्रेक से दो बार छेड़छाड़ हुई और फिर मेरा एक्सिडेंट हुआ। मैं मरते-मरते बची और 40 दिनों बाद मैं मुंबई लौट आई.. और नॉर्मल लाइफ और काम में लग गई। अब एक अजीब सा वाक्या मेरी बिल्डिंग में मेरे ही फ्लैट के सामने हुआ।"
एक्ट्रेस ने पोस्ट में आगे कहा, "ये बात कान खोलकर सुन लो सब लोग, ये पक्का है कि मैं सुसाइड करने वाली नहीं हूं। और न ही मैं यहां से कहीं जाने वाली हूं। मैं यहीं रहूंगी और अपने पब्लिक करियर को फिर से शुरू करूंगी और इसे पहले से ज्यादा ऊपर लेकर जाऊंगी। बॉलीवुड माफिया, महाराष्ट्र के पुराने पॉलिटिकल सर्किट (जो अब भी अपना दबदबा रखते हैं) और बेईमान एंटी नेशनल क्रिमिनल एलिमेंट्स साथ मिलकर आम लोगों को परेशान करने का काम करते हैं।" एक्ट्रेस ने आगे लिखा-"मुझे पक्का यकीन है कि मीटू के दोषी और NGO, जिन्हें मैंने एक्सपोज किया था, इन सब के पीछे वही लोगों का हाथ है, वर्ना क्यों मुझे टार्गेट और हैरस किया जाता? शर्म करो तुम लोग शर्म। मैं जानती हूं कि बहुत सारे लोग मुझे हटाने की कोशिश करेंगे, लेकिन मैं लंबे समय से इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती आई हूं। ये मेंटल, फिजिकल और साइकलॉजिक हैरसमेंट है। ये कौन सी जगह है, जहां यंग लड़के और लड़कियां यदि अन्याय के खिलाफ खड़े होते हैं तो उन्हें प्रताड़ित किया जाता है और मार दिया जाता है?"
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia