67th National Film Awards: रजनीकांत को मिला दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, कंगना, धनुष और मनोज बाजपेयी बने बेस्ट एक्टर्स

इस आयोजन में रजनीकांत भी शामिल हुए हैं। उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही उनकी जर्नी का एक वीडियो दिखाया गया जिसमें मोहनलाल, अमिताभ बच्चन और ए आर रहमान ने उनके लिए मैसेज दिया है। रजनीकांत ने अपना ये अवॉर्ड अपने गुरू के बालाचंदर को डेडिकेट किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश की राजधानी दिल्ली में आज नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स (67th National Film Awards) का आयोजन किया गया। जहां उपराष्ट्रपति एम वेकैया नायडू ने कलाकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान कंगना रनौत, धनुष और मनोज बाजपेयी सहित कई कलाकारों को नेशनल अवॉर्ड (67th National Film Awards) से सम्मानित किया गया। आपको बता दें, इसी साल मार्च में नेशनल अवॉर्ड की घोषणा की गई थी।

रजनीकांत को मिला दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड

इस आयोजन में बॉलीवुड कलाकारों के साथ रजनीकांत भी शामिल हुए हैं। उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। नेशनल फिल्म अवॉर्ड (National Film Awards) के फंक्शन में रजनीकांत को स्टेंडिंग ओवेशन दी गई। इसके साथ ही उनकी जर्नी का एक वीडियो दिखाया गया जिसमें मोहनलाल, अमिताभ बच्चन और ए आर रहमान ने उनके लिए मैसेज दिया है। रजनीकांत ने अपना ये अवॉर्ड अपने गुरू के बालाचंदर को डेडिकेट किया है।

कंगना, धनुष और मनोज बाजपेयी को भी मिला अवॉर्ड

कंगना रनौत को फिल्म मणिकर्णिका और पंगा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से नवाजा गया है। कंगना रनौत को चौथी बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड (67th National Film Awards) से सम्मानित किया गया है। वहीं बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड धनुष और मनोज बाजपेयी को दिया गया है। धनुष को उनकी फिल्म असुरन और मनोज बाजपेयी को भोसले के लिए ये सम्मान मिला है। कंगना, धनुष और मनोज बाजपेयी के अलावा विजय सेतुपति, पल्लवी जोशी, नागा विशाल, करुप्पु दुराई और विवेक अग्निहोत्री सहित कई कलाकारों को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

सुशांत की फिल्म छिछोरे को भी बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड

इसके अलावा सिंगर बी प्राक और सावनी रविंद्र को भी नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। बी प्राक को अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के गाने ‘तेरी मिट्टी’ के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर और सावनी रविंद्र को ‘रान पटेला’ गाने के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर केटेगरी में सम्मानित किया गया है। वहीं सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे को भी बेस्ट फिल्म के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी। डायरेक्टर नितेश तिवारी को ये अवॉर्ड दिया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia