सिनेजीवन: कमल हासन की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती और 'सलाम वेंकी' का नया गाना रिलीज
साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर कमल हासन बेचैनी और बुखार की शिकायत के कारण चैन्नई के श्री रामचंद्र मेडिकल सेंटर अस्पताल में भर्ती हैं और बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अभिनीत फिल्म 'सलाम वेंकी' का पहला गाना 'धन ते नान जिंदगी' गुरुवार को रिलीज हो गया।
कमल हासन की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर कमल हासन बेचैनी और बुखार की शिकायत के कारण चैन्नई के श्री रामचंद्र मेडिकल सेंटर (SRMC) अस्पताल में भर्ती है। 23 नवंबर को उन्हें रेगुलर हेल्थ चेकअप के लिए भर्ती किया गया । जहां उनमें हल्की बुखार की शिकायत देखी गई। हांलाकि डॉक्टरों ने उन्हें दवाई दे दी है और कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह दी है। डॉक्टरों का कहना है कि सब ठीक रहा तो उन्हें आज छुट्टी दे दी जाएगी।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट की मानें तो कल कमल को बेचैनी महसूस होने लगी। जिसके बाद उन्हें चैन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में जब उनका चेक अप किया गया तो उन्हें हल्का बुखार था। जिसकी दवाई तुरंत देकर कमल हासन को आराम करने की सलाह दी गई। कमल हासन निर्देशक शंकर की इंडियन 2 और बिग बॉस तमिल सीजन 6 की शूटिंग कर रहे हैं। इसके बाद वे केएच 234 के लिए निर्देशक मणिरत्नम के साथ काम करेंगे।
'सलाम वेंकी' का नया गाना 'धन ते नान जिंदगी' हुआ रिलीज
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अभिनीत फिल्म 'सलाम वेंकी' का पहला गाना 'धन ते नान जिंदगी' गुरुवार को रिलीज हो गया। गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे वेंकी की स्वास्थ्य स्थिति उसे अपनी इच्छाओं और लक्ष्यों को प्राप्त करने और पूरा करने से नहीं रोकती है। शतरंज से लेकर फुटबॉल तक, वेंकी को गाने में यह सब करते हुए देखा जा सकता है।
इस गानें को हाल ही में प्लेबैक सिंगर पलक मुच्छल से शादी करने वाले मिथुन द्वारा रचित और लिखित, इस गाने को मोहित चौहान और मिथुन ने खुद गाया है। गाने के रनटाइम के अंत में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान को भी दिखाया गया है। कनेक्ट मीडिया द्वारा प्रस्तुत और बीएलआईवी प्रोडक्शंस और आरटीके स्टूडियोज के बैनर तले सूरज सिंह, श्रद्धा अग्रवाल और वर्षा कुकरेजा द्वारा निर्मित, 'सलाम वेंकी' रेवती द्वारा निर्देशित है और 9 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
रणदीप हुड्डा और इलियाना डिक्रूज की फिल्म 'तेरा क्या होगा लवली' का होगा ग्रेंड प्रीमियर
सामाजिक कॉमेडी जैसा कोई और नहीं, ‘तेरा क्या होगा लवली’ का प्रीमियर 25 नवंबर 2022 को आईएफएफआई गोवा में होगा। रणदीप हुड्डा और इलियाना डिक्रूज अभिनीत 'तेरा क्या होगा लवली' का आईएफएफआई में भव्य प्रीमियर होगा। बलविंदर सिंह जांजुआ द्वारा निर्देशित और रूपिंदर चहल, अनिल रोधन और कुणाल मांडेकर द्वारा लिखित, ‘तेरा क्या होगा लवली’, हरियाणा के बैकड्रॉप पर आधारित है और साथ ही भारत में गोरे रंग के प्रती जुनून पर प्रकाश डालती है। हालाँकि, फिल्म सिर्फ एक सांवली लड़की के इर्द-गिर्द नहीं घूमती है, जो सामाजिक सोच से परेशान है, बल्कि यह भी बताती है कि वह इसे बात से लोगो को जागरुक करने के लिए क्या करती है।
इलियाना डिक्रूज ने कहा, "मेरा मानना है कि ऐसी फिल्में दुर्लभ हैं जो आपको हंसा सकती हैं और एक मजबूत संदेश भी छोड़ सकती हैं और ऐसी है हमारी फिल्म 'तेरा क्या होगा लवली'। हमारे निर्देशक बलविंदर सिंह जंजुआ के साथ सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस की पूरी टीम दर्शकों को पहली बार फिल्म का अनुभव कराने के लिए उत्साहित है। हम आईएफएफआई के आभारी हैं कि उसने इस फिल्म को भव्य प्रीमियर दिया और हमें वहां रहने का मौका दिया।"
मलाइका के शो 'मूविंग इन विद मलाइका' का नया लोगो जारी!
हॉटस्टार स्पेशल्स प्रेजेंट्स मूविंग इन विद मलाइका की अपकमिंग रिलीज के साथ दुनिया भर के प्रशंसकों को आखिरकार अपनी पसंदीदा दिवा 'मलाइका अरोड़ा' के जीवन को और करीब से जानने का मौका मिलने वाला है। इस सीरीज को लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित है। क्योंकि इस सीरीज में मलाइका के दोस्त और परिवार के लोग उनसे जुड़ी रोचक किस्से शेयर करने वाले है।
हाल ही में उनके शानदार घर की झलक हर तरफ छाई थी। जो उन्हें ग्लैमरस, कंफर्टेबल, वॉर्म और स्लीक व्यक्तित्व के रूप में दर्शाता है। ऐसे में ग्लैमर क्वीन ने अब अपने आगामी सीरीज का एक ब्रैंड न्यू लोगो जारी किया है। जिसमें मलाइका ब्लैक कलर की ड्रेस में बेहद सुंदर लग रही है।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia