सिनेजीवन: Kalki 2898 AD ने दुनिया भर में मचाया धमाल और इंस्टाग्राम सेंसेशन करण की पहली मराठी फिल्म का टीजर जारी

प्रभास की Kalki 2898 AD हर दिन के साथ बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ रही है और इंस्टाग्राम सेंसेशन करण सोनवणे की पहली मराठी फिल्म 'एक दोन तीन चार' का टीजर जारी हुआ है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

प्रभास की Kalki 2898 AD ने दुनिया भर में मचाया धमाल

प्रभास की Kalki 2898 AD हर दिन के साथ बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ रही है। फिल्म को लगातार लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन ही हुए हैं कि इसके सीक्वल पर बड़े-बड़े अपडेट्स सामने आने लगे हैं। इसी बीच वर्ल्डवाइड फिल्म ने 900 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म को सिर्फ दुनियाभर से ही नहीं, बल्कि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी गजब का रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने 11 दिनों में भारत में 510 करोड़ रुपये छाप लिए हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 11वें दिन 44.35 करोड़ रुपये की कमाई की है. जहां हिंदी में 22.5 करोड़ कमाए, तो वहीं तेलुगु में 16.5 करोड़ और तमिल में 2.9 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके अलावा मलयालम में 1.9 करोड़ कमाए है।

प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ 11 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। हाल ही में Vyjayanti मूवीज ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस दौरान मेकर्स ने बताया कि, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 900 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। इस दौरान कैप्शन में लिखा था कि, मैजिकल Milestone की तरफ बढ़ते हुए. 2 दिन पहले फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 800 करोड़ रुपये था, जो दो दिनों में ही 900 पहुंच चुका है. जल्द ही फिल्म 1000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी।

'महाराज' के लिए जयदीप अहलावत ने घटाया 26 किलो वजन, ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी दिलचस्प

21 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'महाराज' को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में जुनैद खान के अलावा एक्टर जयदीप अहलावत भी अहम रोल में हैं। जयदीप ने इस फिल्म के लिए महज पांच महीनों में 26 किलो वजन कम किया है। इस ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में बात करते हुए, एक्टर ने कहा कि अपने किरदार के लिए खुद को फिजिकल और इमोशनल तौर पर बदलना उनके लिए चुनौतीपूर्ण था। एक्टर ने कहा, "मैं 'महाराज' को दुनिया भर में मिल रहे प्यार को देख बहुत खुश हूं... इसका श्रेय पूरी टीम को जाता है।" उन्होंने कहा, "अपने किरदार के लिए खुद को फिजिकल और इमोशनल तौर से बदलने का सफर चुनौतीपूर्ण था, लेकिन दर्शकों के प्यार ने इसे आसान बना दिया। मैं सभी दर्शकों का उनके समर्थन और प्रोत्साहन के लिए बहुत आभारी हूं।"

जयदीप ने कहा, "यह उनका प्यार है जो मेरे पैशन को बढ़ाता है और मुझे अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है।" 'महाराज' फिल्म 1862 के 'महाराज' मानहानि मामले पर आधारित है। फिल्म में आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने कारसीदास मुलजी का किरदार निभाया है, जो एक पत्रकार और समाज सुधारक थे। वह स्वतंत्र भारत में महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ते थे। वहीं जयदीप अहलावत ने वल्लभाचार्य संप्रदाय के प्रमुखों में से एक जदुनाथजी बृजरतनजी महाराज का किरदार निभाया। फिल्म का निर्माण आदित्य चोपड़ा की यशराज फिल्म्स ने किया है। ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।


इंस्टाग्राम सेंसेशन करण सोनवणे की पहली मराठी फिल्म 'एक दोन तीन चार' का टीजर जारी

पॉपुलर इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर करण सोनवणे रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा 'एक दोन तीन चार' के जरिए मराठी फिल्म में डेब्यू करने वाले हैं। करण सोनवणे का सोशल मीडिया अकाउंट 'फोकस्ड इंडियन' के नाम से काफी फेमस है। मेकर्स ने सोमवार को फिल्म का टीजर जारी किया। एक मिनट और छह सेकंड के टीजर को साझा करते हुए करण ने कैप्शन दिया, "मेरी पहली मराठी थिएट्रिकल रिलीज को 11 दिन बचे हैं।" करण पहली बार वैदेही परशुरामी और निपुण धर्माधिकारी के साथ लीड रोल में नजर आएंगे।

टीजर में करण और निपुण के किरदारों को दोस्त के रूप में दिखाया गया है, जो निपुण की मैरिड लाइफ के बारे में मजेदार बातचीत करते हैं। करण ने कहा, "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मेरी पहली फिल्म 'एक दोन तीन चार' का टीजर रिलीज हो गया है। आप सभी के आशीर्वाद से, मैं यहां तक पहुंच पाया हूं। मुझे उम्मीद है कि आप मेरे किरदार को उतना ही पसंद करेंगे जितना आप इंस्टाग्राम पर मुझे अपना प्यार देते हैं।" उन्होंने कहा, "मैं जियो स्टूडियोज और वरुण नार्वेकर का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इस अनोखी कहानी 'एक दोन तीन चार' में कास्ट किया। निपुण, वैदेही और अन्य कलाकारों के साथ काम करके बहुत मजा आया।" वरुण नार्वेकर द्वारा निर्देशित 'एक दोन तीन चार' में मृणाल कुलकर्णी, ऋषिकेश जोशी, सतीश अलेकर और शैला घनेकर भी लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्माण ज्योति देशपांडे ने किया है। साथ ही रंजीत गुगले, केउर गोडसे, निपुण धर्माधिकारी और नीरज बिनीवाले की बहावा एंटरटेनमेंट और 16 बाय 64 ने भी फिल्म का निर्माण किया है। 'एक दोन तीन चार' 19 जुलाई को रिलीज होगी।

राम चरण ने 'गेम चेंजर' की शूटिंग पूरी कर कहा- 'खेल बदलने वाला है'

पैन इंडिया स्टार राम चरण ने आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में अपकमिंग फिल्म 'गेम चेंजर' की शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरों का एक कोलाज साझा कर दी। पहली तस्वीर में राम चरण को हेलीकॉप्टर की ओर बढ़ते हुए देखा जा सकता है, जबकि दूसरी तस्वीर शूटिंग खत्म होने के बाद की है। एक्टर ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "खेल बदलने वाला है! गेम चेंजर की शूटिंग पूरी हो गई है... अब सिनेमाघरों में मिलते हैं।" राम चरण के इस पोस्ट को सामंथा रूथ प्रभु और आलिम हकीम जैसी हस्तियों ने लाइक किया है। यह एक पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म है, राम चरण इसके फाइनल शेड्यूल की शूटिंग आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में कर रहे थे। इसका निर्देशन एस. शंकर ने किया है। वहीं निर्माण श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस ने किया है।

इस फिल्म में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी, जयराम, अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत, सुनील, समुथिरकानी और नासर लीड रोल में हैं। 'गेम चेंजर' में एक्टर तिहरे किरदार यानि ट्रिपल रोल में नजर आएंगे। 'गेम चेंजर' की रिलीजि डेट का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह पांच भाषाओं तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज की जाएगी। वर्कफ्रंट की बात करें तो, राम चरण जल्द फिल्म 'गेम चेंजर' के अलावा 'आरसी 16' और 'आरसी 17' में भी नजर आएंगे। 'आरसी 16' एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें वह एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के अपोजिट नजर आएंगे। इसका निर्देशन बुच्ची बाबू करेंगे। इस फिल्म में कन्नड़ सुपरस्टार शिवा राजकुमार भी दिखाई देंगे। फिल्म का संगीत एआर रहमान ने तैयार कर लिया है। वहीं 'आरसी 17' की घोषणा राम चरण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर होली के मौके पर की थी। फिल्म की कहानी जाने-माने निर्देशक सुकुमार ही लिख रहे हैं, जो ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' का निर्देशन कर चुके हैं और इन दिनों अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह 'रंगस्थलम' के बाद दोनों की दूसरी फिल्म होगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia