सिनेजीवन: जंगली पिक्चर्स ने 'उलझ' के रोमांचक पोस्टर का किया खुलासा और इस फिल्म का TIFF में होगा वर्ल्ड प्रीमियर

जंगली पिक्चर्स द्वारा निर्मित, उलझ 2 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और प्राइम वीडियो की ओरिजनल फिल्म 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' का TIFF में वर्ल्ड प्रीमियर होगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

नेचर के साथ वक्त बिताना आरामदायक लगता है : दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय कर रही हैं। उन्होंने बताया कि वह आसमान, फूलों या समुद्र की तस्वीरें पोस्ट करती हैं, क्योंकि उन्हें बाहर और प्रकृति में समय बिताना आरामदायक लगता है। दीपिका ने इंस्टाग्राम पर आसमान और फूलों की एक तस्वीर शेयर की। एक्ट्रेस ने लिखा, ''यह सेल्फ केयर मंथ है! लेकिन 'सेल्फ केयर मंथ' क्यों मनाएं जब आप हर दिन सेल्फ केयर के सिंपल एक्ट कर सकते हैं? मुझे पता है कि आप में से बहुत से लोग अक्सर मेरी फीड देखते हैं और कहते हैं 'यहां फिर से शुरू हो गया! स्काई की एक और तस्वीर...या फूल...या समुद्र!''

''लेकिन सच तो यह है कि मुझे बाहर और प्रकृति में समय बिताना वाकई आरामदायक लगता है। हालांकि, हममें से ज्यादातर लोगों के लिए, ऐसी जगहें ढूंढना शायद सबसे सुविधाजनक, सुलभ न हो या शायद मौजूद ही न हो!'' एक्ट्रेस ने बताया कि यही वजह है कि जब भी उन्हें अवसर मिलता है, तो वह इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करती हैं। उन्होंने कहा, "यह वह जगह है, जहां मैं सिर्फ जीवित नहीं रहती, बल्कि फलती-फूलती हूं! हालांकि, जब भी ऐसा करना संभव नहीं होता, तो मैं वही करती हूं जो मुझे लगता है कि अगला सबसे अच्छा ऑप्शन है। मैं कुछ पल निकालती हूं और एक कदम दूर चली जाती हूं। शॉट्स के बीच, मीटिंग के बीच एक ऐसी जगह पर जाती हूं, जो उस जगह से बिल्कुल अलग लगती है, जहां मैं अपना ज्यादातर समय बिताती हूं। यह कुछ ऐसा है जो मेरे पिता ने मुझे सिखाया है।''

जंगली पिक्चर्स ने उलझ के रोमांचक पोस्टर का किया खुलासा, 2 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म

जंगली पिक्चर्स ने उलझ के नए दिलचस्प पोस्टर्स जारी किए हैं, जो एक नई और रोमांचक दुनिया की झलक दिखाते हैं। जान्हवी कपूर इसमें एक मजबूत राजनयिक भूमिका में नजर आ रही हैं। जो रहस्य और साजिश से भरी हुई है। पोस्टर में शानदार कलाकारों की टीम भी शामिल है, जिनमें गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, राजेश तैलंग और मेयांग चांग शामिल हैं, जो इस थ्रिलर में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले हैं। यह पोस्टर गहरे नाटक से भरे हुए एक पल को दिखाता है। अतीका चौहान द्वारा संवाद, उलझ ने अपने टीज़र के साथ पहले ही काफी चर्चा बटोरी है, जो एक रोमांचक फिल्म का वादा करती है। इस फिल्म में आदिल हुसैन, जितेंद्र जोशी और राजेंद्र गुप्ता भी हैं। आपको बता दें कि जंगली पिक्चर्स द्वारा निर्मित, उलझ 2 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


प्राइम वीडियो की ओरिजनल फिल्म 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' का TIFF में होगा वर्ल्ड प्रीमियर

भारत के पॉपुलर एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में अपनी मच अवेटेड फिल्म "सुपरबॉयज़ ऑफ़ मालेगांव" के स्पेशल वर्ल्ड प्रीमियर की घोषणा की है। बता दें कि यह फेस्टिवल 5 से 15 सितंबर, 2024 तक चलने वाला है। ओरिजनल फिल्म का प्रीमियर 13 सितंबर को फेस्टिवल में होगा। यह इंडिया के महाराष्ट्र के एक छोटे से शहर मालेगांव के बैकड्रॉप पर सेट है। इस फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है। बता दें कि "सुपरबॉयज़ ऑफ़ मालेगांव" में आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह और शशांक अरोड़ा लीड रोल्स में हैं। "सुपरबॉयज़ ऑफ़ मालेगांव" को एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स रितेश सिधवानी, ज़ोया अख्तर, रीमा कागती और फरहान अख्तर द्वारा एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। वहीं फ़िल्म को रीमा कागती ने डायरेक्ट किया है, जबकि इसकी कहानी वरुण ग्रोवर ने लिखी है।

मैं अपने कामों को बारीकी से देखता हूं व गलती होने पर सुधारता हूं : इमरान हाशमी

अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज करने वाले एक्टर इमरान हाशमी इंडस्ट्री में 'किसर किंग' के नाम से जाने जाते हैं। अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं। उनका कहना है कि वह हमेशा अपने काम को पहले देखते हैं और जब उन्हें लगता है कि उन्होंने कुछ गलत किया है, तो वह उसे सुधारने की कोशिश करते हैं। इमरान इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'शोटाइम' को लेकर चर्चा में हैं। वह रघु खन्ना का किरदार निभा रहे हैं।

एक्टर ने अपनी कमजोरियों और उनसे खुद को कैसे जोड़ते हैं, इस बारे में खुलकर बात की है। इमरान ने कहा, "हम सभी के जिंदगी में ऐसे पल आते हैं, जब हमसे गलतियां होती हैं। हमने शायद उस मॉडल कोड को तोड़ा है, जिसे हमने अपने लिए अलग रखा था और मुझे लगता है कि अंत में, हम इंसान हैं, हम गलतियां करते हैं।'' एक्टर ने कहा कि कुछ लोग खुद को परखने और अपने जीवन पर विचार करने में बेहतर होते हैं। एक्टर ने कहा, "मैंने हमेशा अपने द्वारा की गई चीजों को बारीकी से देखा है और जब भी मुझे लगता है कि मैं गलत रास्ते पर चला गया हूं, तो मैं उसे सुधारने की कोशिश करता हूं।" स्टार ने कहा, "मैं यह तब भी देखता हूं जब मैं इस बात पर विचार करता हूं कि शो में भी रघु (किरदार) कुछ ऐसा बनना चाहता था, जो उसको अपने पिता के अंदर पसंद नहीं था।'' "उसे एहसास हुआ कि वह उसके पिता के जैसा बनने के करीब था, इसलिए वह सही रास्ता अपनाना चाहता था और अलग रास्ते पर चलना चाहता था।" 'शोटाइम' बॉलीवुड में प्रभावशाली लोगों के सत्ता संघर्ष और चमक-दमक से दूर पर्दे के पीछे की चीजों के इर्द-गिर्द घूमता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia