पीएम मोदी की बायोपिक के पोस्टर में अपना नाम देख भड़के जावेद अख्तर, लगाया फर्जीवाड़े का आरोप

जावेद अख्तर ने ट्वीट कर इससे संबंधित सबूत भी दिए हैं। उनका कहना है कि पोस्टर में अपना नाम देखकर वो हैरान रह गए। अख्तर ने पोस्टर का फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है, “मैं इस फिल्म के पोस्टर में अपना नाम देखकर हैरान हूं, जबकि मैंने इस फिल्म के लिए कोई गीत नहीं लिखा है।”

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिदंगी पर बनी फिल्म का ट्रेलर आने के बाद ही विवाद शुरू हो गया है। दरअसल गीतकार जावेद अख्तर का कहना है कि ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ फिल्म में उन्होंने कोई गीत नहीं लिखा है, लेकिन फिल्म के पोस्टर में उनका नाम बतौर गीतकार लिखा हुआ है।

जावेद अख्तर ने ट्वीट कर इससे संबंधित सबूत भी दिए हैं। उनका कहना है कि पोस्टर में अपना नाम देखकर वो हैरान रह गए। अख्तर ने पोस्टर का फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है, “मैं इस फिल्म के पोस्टर में अपना नाम देखकर हैरान हूं, जबकि मैंने इस फिल्म के लिए कोई गीत नहीं लिखा है।”

74 वर्षीय अख्तर ने क्रेडिट्स का जो फोटो शेयर किया, उसमें उनके अलावा गीतकारों में प्रसून जोशी, समीर, अभेन्द्र कुमार उपाध्याय, सारदा, पैरी जी और लवराज के नाम भी हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के जीवर पर आधारित इस फिल्म का ट्रेलर बुधवार को जारी किया गया था। यह फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा। फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय पीएम मोदी की भूमिका में हैं। वहीं इस फिल्म का निर्देशन उमंक कुमार ने किया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia