इलाज के बाद देश लौटे इरफान खान, एयरपोर्ट से चेहरा छुपाकर निकले
ब्रेन ट्यूमर से जंग लड़ रहे अभिनेता इरफान खान लंदन से इलाज कराकर भारत लौट आए हैं। शनिवार को इरफान मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए, लेकिन उन्होंने चेहरे पर स्कार्फ लगा रखा था। कहा जा रहा है कि इरफान ने किसी तरह के इंफेक्शन से बचने के लिए अपने चेहरे को ढंक रखा था।
‘पान सिंह तोमर’, ‘मकबूल’ और ‘पीकू’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय से अपना लोहा मनवा चुके बॉलीवुड स्टार इरफान खान इलाज के बाद लंदन से मुंबई लौट आए हैं। शनिवार की सुबह इरफान को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। हालांकि इस दौरान इरफान अपने चेहरे को छिपाए हुए थे और हाथ में पासपोर्ट पकड़े हुए थे। कहा जा रहा है कि किसी भी तरह के इंफेक्शन से बचने के लिए इरफान ने स्कार्फ से अपना चेहरा छुपाया हुआ था।
इरफान खान की भारत वापसी उनके फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। बीते साल मार्च में इरफान ने बताया था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं और इलाज के लिए लंदन जा रहे हैं। शनिवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर इरफान चेहरे को स्कार्फ से ढंके मिलिट्री प्रिंट ट्राउजर और गुलाबी रंग की जैकेट और टोपी लगाए नजर आए। इस दौरान वह मीडिया से रूबरू तो नहीं हुए लेकिन उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ गईं।
इरफान के करीबी दोस्त और लंदन में इलाज के दौरान बीच-बीच में उनकी जानकारी देने वाले फिल्म निर्माता तिगमांशू धूलिया ने पिछले दिनों बताया था कि भारत लौटने के बाद इरफान जल्द ही फिल्म हिंदी मीडियम के सीक्वल की शूटिंग शुरू करेंगे। इसके अलावा उनके पास विशाल भारद्वाज की फिल्म 'सपना दीदी' है, जिसमें उनके अपोजिट दीपिका पादुकोण हैं। इसके अलावा डायरेक्टर शूजित सरकार की 'उधम सिंह' भी इरफान के पास है। इससे पहले इरफान आखिरी बार फिल्म कारवां में नजर आए थे।
बीते साल मार्च में इरफान ने अपनी बीमारी का खुद खुलासा करते हुए लिखा था, “मैं न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हूं। इलाज के लिए विदेश जा रहा हूं मुझे उम्मीद है कि आप लोग मेरे लिए दुआ करेंगे। जिन लोगों को लगता है कि न्यूरो दिमाग से संबंधित होता है उनको बता दूं हमेशा ऐसा नहीं होता। उम्मीद करता हूं जल्द ही आप लोगों को और कुछ बता सकूंगा।”
इरफान के इस संदेश से उनके फैंस सकते में आ गए थे। लेकिन अब इरफान वापस लौट आए हैं। 51 साल के इरफान ने अब तक हासिल, मकबूल, पान सिंह तोमर, लंच बॉक्स, पीकू, तलवार, करीब-करीब सिंगल जैसी फिल्मों में अलग-अलग किरदारों से अपनी अलग पहचान बनाई है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia