सिनेजीवन: इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा 'बयान' में नजर आएंगी हुमा और YRF की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनेंगी आलिया-शरवरी

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी अपकमिंग इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा फिल्म 'बयान' में लीड रोल में नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग इस महीने राजस्थान में शुरू होगी और वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनेंगी आलिया और शरवरी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

'कल्कि 2898 एडी' के दूसरे पार्ट में प्रभास, अमिताभ और कमल हासन के बीच होगा महामुकाबला

साइंस फिक्शन फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। मूवी को लेकर लोग खासे उत्साहित हैं। इस बीच डायरेक्टर नाग अश्विन ने इसके सेकंड पार्ट के बारे में भी खुलासा कर दिया है। उन्होंने कहा कि फिल्म के दूसरे पार्ट में प्रभास, अमिताभ बच्चन और कमल हासन के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा। नाग अश्विन ने वैरायटी को बताया, "हमने सेकंड पार्ट के लिए लगभग 25-30 दिन की शूटिंग की, लेकिन अभी भी बहुत सारा एक्शन बाकी है। यह लगभग एक नए प्रोडक्शन की तरह है जो शुरू होने जा रहा है।" "हमने कहानी में जो भी अधूरा छोड़ा है, उसे पूरा करना होगा। सबसे जरूरी बात इन तीनों के बीच महामुकाबला होगा। कर्ण और अश्वत्थामा के विरूद्ध यास्किन अब गांडीव यानी अर्जुन का धनुष चला सकता है।''

'कल्कि 2898 एडी' अब तक बनी सबसे महंगी इंडियन फिल्मों में से एक है। फिल्म में प्रभास ने भैरवा का किरदार निभाया है जबकि दीपिका पादुकोण ने मजबूत महिला सुमति का रोल प्ले किया है, जो कोख में पल रहे बच्चे के लिए संघर्ष करती है। वहीं अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा की भूमिका में हैं। कमल हासन ने विलेन यास्किन का किरदार निभाया है जबकि दिशा पाटनी के रॉक्सी की भूमिका में हैं। फिल्म में कई स्टार स्पेशल अपीयरेंस में हैं, जिनमें डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा, फिल्म मेकर एस.एस. राजामौली, एक्टर विजय देवरकोंडा, दुलकर सलमान और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर शामिल हैं।

सिनेजीवन: इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा 'बयान' में नजर आएंगी हुमा और YRF की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनेंगी आलिया-शरवरी

इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा 'बयान' में नजर आएंगी हुमा कुरैशी

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी अपकमिंग इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा फिल्म 'बयान' में लीड रोल में नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग इस महीने राजस्थान में शुरू होगी। यह फिल्म राजस्थान की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह बाप-बेटी की कहानी है। जिसमें रूही नामक महिला जासूस को राजस्थान के एक छोटे से शहर में लीड इन्वेस्टिगेटर के तौर पर अपने करियर के पहले केस की जांच करने के लिए भेजा जाता है। उसे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है क्योंकि सिस्टम पर उसके प्रतिद्वंद्वी प्रभावी हैं। फिल्म में चंद्रचूड़ सिंह, सचिन खेडेकर, अविजित दत्त, शम्पा मंडल, प्रीति शुक्ला, विभोर मयंक और अदिति कंचन सिंह लीड रोल में हैं।

फिल्म का निर्देशन बिकास मिश्रा ने किया है। फिल्म के बारे में हुमा ने जानकारी दी। उन्होंने कहा, "डायरेक्टर बिकास और प्रोड्यूसर शिलादित्य के पैशन ने मुझे प्रभावित किया। ऐसे डेडिकेटेड प्रोफेशनल्स के साथ काम करना, जो फिल्म मेकिंग के बारे में अच्छी समझ रखते हैं से जुड़ना वाकई एक्साइटिंग है। यह कॉम्बिनेशन बेहद अलग है। उनकी एनर्जी काबिल ए तारीफ है। मैं 'बयान' को लेकर एक्साइटेड हूं।'' फिल्म इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल रॉटरडैम के ह्यूबर्ट बाल्स फंड द्वारा समर्थित है और इसे लॉस एंजिल्स रेजीडेंसी में डेवलप किया गया था, जो फिल्म इंडिपेंडेंट के ग्लोबल मीडिया मेकर्स (जीएमएम) प्रोग्राम का हिस्सा है। डायरेक्टर बिकास मिश्रा ने कहा: "मैं 'बयान' में शिलादित्य और हुमा को शामिल करके बेहद खुश हूं। फिल्म में हमने बेहतरीन कलाकारों और क्रू को इकट्ठा किया है। हम एक ऐसी फिल्म बनाने जा रहे हैं जो दुनियाभर में लोगों को पसंद आएगी।"

सिनेजीवन: इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा 'बयान' में नजर आएंगी हुमा और YRF की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनेंगी आलिया-शरवरी

वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनेंगी आलिया और शरवरी, फिल्म के नाम से उठा पर्दा

पिछले काफी दिनों से खबरें थीं कि वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स में आलिया भट्ट की एंट्री होने वाली है। इसकी अनाउंसमेंट खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर की थी, लेकिन फिल्म के नाम से पर्दा नहीं उठाया था। पर अब टाइटल को जारी कर दिया गया है। इस फिल्म में शरवरी वाघ भी सुपर एजेंट का रोल निभाती नजर आएंगी। पहली फीमेल स्पाई यूनिवर्स फिल्म का नाम 'अल्फा' होगा। मेकर्स ने शुक्रवार को ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में केवल आलिया की आवाज है, जिसमें वह कहती हैं, ''ग्रीक अल्फाबेट का सबसे पहला अक्षर और हमारे प्रोग्राम का मोटिव... सबसे पहले, सबसे तेज, सबसे वीर। ध्यान से देखो तो हर शहर में एक जंगल है और जंगल में हमेशा राज करेगा अल्फा!''

इस वीडियो को आलिया भट्ट ने भी शरवरी के साथ मिलकर पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, 'अब अल्फा गर्ल्स का टाइम आ गया है।'' वीडियो इस धारणा को खारिज करता है कि केवल आदमी ही अल्फा हो सकते हैं। 'अल्फा' को शिव रावल डायरेक्ट करेंगे, जो स्ट्रीमिंग सीरीज 'द रेलवे मेन' डायरेक्ट कर चुके हैं। इसका निर्माण वाईआरएफ के तहत किया जा रहा है। वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर', 'पठान' और 'टाइगर 3' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं। स्पाई यूनिवर्स के लिए तैयार फिल्मों में ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर की लीड रोल वाली 'वॉर 2', 'पठान 2' और 'टाइगर बनाम पठान' शामिल हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट अपने मार्शल आर्ट का प्रदर्शन करती दिखेंगी। वहीं शरवरी भी जबरदस्त एक्शन में नजर आएंगी। इस फिल्म में बॉबी देओल भी दिखाई देंगे। फिल्म के टाइटल का खुलासा होने के बाद अब दर्शक रिलीजिंग डेट का इंतजार कर रहे है।

सिनेजीवन: इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा 'बयान' में नजर आएंगी हुमा और YRF की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनेंगी आलिया-शरवरी

गीता कपूर के 51वें बर्थडे पर शिल्पा शेट्टी ने दी बधाई, कहा- 'मैं आपका साथ कभी नहीं छोड़ूंगी'

फेमस कोरियोग्राफर गीता कपूर आज अपना 51वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए डांस शो के सेट से एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में एक्ट्रेस कहती नजर आ रही हैं, "गीता को पता है मैं उसका साथ कभी नहीं छोड़ूंगी। और वो बोले या नहीं बोले मुझे पता है वो मेरा साथ कभी नहीं छोड़ेगी। बहन लव यू.."इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने गीता के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा, जिसमें कहा गया: "जन्मदिन की बधाई... तुम्हें खुशियों से भरी दुनिया मिले! तुम्हें ढेर सारा प्यार, हग और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद!"

शिल्पा और गीता ने डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर' के लगातार चार सीजन को जज किया है। गीता कपूर ने महज 17 साल की उम्र में बॉलीवुड कोरियोग्राफर-फिल्म निर्माता फराह खान के ग्रुप से करियर की शुरूआत की। बाद में उन्होंने फराह को 'कुछ कुछ होता है', 'दिल तो पागल है', 'कभी खुशी कभी गम', 'मोहब्बतें', 'कल हो ना हो', 'मैं हूं ना' और 'ओम शांति ओम' जैसी फिल्मों में असिस्ट किया। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए कोरियोग्राफी की है, जिनमें 'फिजा', 'अशोका', 'साथिया', 'हे बेबी', 'थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक', 'अलादीन' और 'तीस मार खान' से लेकर 'शीला की जवानी' शामिल हैं। गीता ने 2008 में रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस 1' से टीवी पर अपनी शुरुआत की, जिसमें उनके साथ टेरेंस लुईस और रेमो डिसूजा नजर आए। वहीं वर्कफ्रंट की बात करें शिल्पा हाल ही में रोहित शेट्टी और सुशांत प्रकाश द्वारा निर्मित और निर्देशित 'इंडियन पुलिस फोर्स' में तारा के रूप में दिखाई दीं। इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और विवेक ओबेरॉय लीड रोल में नजर आए थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia