कॉमेडी फिल्म ‘खजूर पे अटके’ के साथ बतौर डायरेक्टर हर्ष छाया करेंगे नई पारी की शुरुआत

18 मई को रिलीज होने वाली कॉमेडी फिल्म ‘खजूर पे अटके’ बतौर निर्देशक हर्ष छया की पहली फिल्म है। यह एक छोटे बजट की फिल्म है, जिसका निर्माण वेलकम फ्रेंड्स प्रोडक्शंस और एसओआईई फिल्म्स ने किया है।

 फोटो: नवजीवन
फोटो: नवजीवन
user

नवजीवन डेस्क

बॉलीवुड में अपनी अलग अभिनय शैली से अपना खास मुकाम बना चुके मशहूर अभिनेता विनय पाठक और मनोज पाहवा अपनी आगामी कॉमेडी फिल्म ‘खजूर पे अटके’ के साथ लोगों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म का निर्देशन अभिनय से निर्देशक बने हर्ष छाया ने किया है। ‘खजूर पे अटके’ बतौर निर्देशक हर्ष छाया की पहली फिल्म है।

अपनी पहली फिल्म को लेकर उत्साहित हर्ष छाया फिल्म के कलाकारों के साथ इन दिनों फिल्म के प्रोमोशन में लगे हुए हैं। इसी सिलसिले में हर्ष छाया ने फिल्म के मुख्य कलाकारों के साथ 7 मई को दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस में फिल्म का ट्रेलर जारी किया। हर्ष छया ने अपनी फिल्म का ट्रेलर दिखाते हुए इसे एक कॉमेडी फिल्म बताया। उनके अनुसार यह एक ऐसी कॉमेडी फिल्म है जो मौत के चारों ओर घूम रही है। हर्ष ने फिल्म के मुख्य कलाकार विनय पाठक और मनोज पाहवा के किरदारों के बारे में बताते हुए कहा कि ये दोनों फिल्म में सगे भाई का किरदार निभा रहे हैं।

‘खजूर पे अटके’ एक छोटे बजट की फिल्म है, जो 18 मई को रिलीज हो रही है। इस फिल्म का निर्माण वेलकम फ्रेंड्स प्रोडक्शंस और एसओआईई फिल्म्स ने किया है। वेलकम फ्रेंड्स प्रोडक्शन की यह पहली फिल्म है जो कि बड़े परदे पर आने जा रही है।

‘खजूर पे अटके’ बतौर निर्देशक हर्ष छया की भी पहली फिल्म है। हाल ही में ‘जॉली एलएलबी 2’ में हर्ष छाया अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं। प्रेस कांफ्रेंस में हर्ष ने बतौर निर्देशक होने वाली परेशानियों के बारे में भी अपना अनुभव सबको बताया।

फिल्म के मुख्य कलाकार मनोज पाहवा और विनय पाठक ने भी फिल्म और उसमें अपने किरदार के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि वे दोनों फिल्म में सगे भाई का किरदार निभा रहे हैं, जो अपने बीमार भाई को देखने मुंबई के एक अस्पताल पहुंचते हैं और कई परेशानियों का सामना करते हैं। इन्हीं परेशानी को कॉमेडी का रूप दे कर फिल्म में पेश किया गया है। उन्होंने फिल्म की कहानी की जानकारी देते हुए बताया कि यह फिल्म एक ऐसी फिल्म है जो दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोट पोट कर देगी। विनय पाठक ने फिल्म के बारे में कहा कि इस फिल्म को देख कर दर्शक इस फिल्म से जुड़ा हुआ महसूस करेंगे। हर्ष छाया ने इस दौरान लोगों को फिल्म के कई गाने भी सुनाए। उन्होंने बताया कि सभी गाने यू ट्यूब पर उपलब्ध हैं।

(रौनक सिंह चौहान के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia