सिनेजीवन: 'त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर' सीरीज का पहला पोस्टर जारी और Breast Cancer से जूझ रहीं हिना खान
मानव कौल, तिलोत्तमा शोम, श्वेता बसु प्रसाद स्टारर देसी गैंगस्टर सीरीज 'त्रिभुवन मिश्रा: सीए टॉपर' का प्रीमियर 18 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर होगा और फेमस एक्ट्रेस हिना खान से जुड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आई है।
मानव कौल स्टारर 'त्रिभुवन मिश्रा: सीए टॉपर' सीरीज का पहला पोस्टर जारी
मानव कौल, तिलोत्तमा शोम, श्वेता बसु प्रसाद स्टारर देसी गैंगस्टर सीरीज 'त्रिभुवन मिश्रा: सीए टॉपर' का प्रीमियर 18 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर होगा। स्ट्रीमिंग से पहले फिल्ममेकर्स ने सोशल मीडिया पर इसका पहला पोस्टर शेयर किया। सीरीज में एक आम आदमी की कहानी है, जो कॉमेडी से भरी घटनाओं के चलते हलवाइयों के एक खतरनाक गैंग का निशाना बन जाता है। पोस्टर में बीच में मानव को दिखाया गया है। उनकी बड़ी मूंछें हैं। फिर तिलोत्तमा येलो कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं। उनके लुक 90 के दशक के हैं। इनके अलावा, श्वेता ब्लू कलर के ब्लाउज के साथ रेड कलर की साड़ी में दिखाई दे रही है। उन्होंने सिंदूर लगाया हुआ है और दोनों हाथों में बंदूकें पकड़ी हुई हैं। पोस्टर में 'मधुर मिलाप' और 'उर्मिला लॉज' जैसे साइन बोर्ड भी हैं।
सोशल मीडिया पर पोस्टर के कैप्शन में लिखा गया है, "इम्बैलेंस लाइफ में हो या अकाउंट में, इस सीए टॉपर की सर्विस का लाभ उठाएं, अपने रिस्क पर... क्योंकि इसकी डबल लाइफ, डबल ट्रबल के साथ आई है! 'त्रिभुवन मिश्रा: सीए टॉपर' 18 जुलाई को आ रहा है, केवल नेटफ्लिक्स पर।" 'त्रिभुवन मिश्रा: सीए टॉपर' महिला एजेंसी के अब तक अनछुए थीम पर आधारित है, जो दर्शकों को एंटरटेन करेगी। इस सीरीज को प्रोड्यूस राम संपत ने किया है, वहीं डायरेक्ट अमृत राज ने किया है। पुनीत कृष्णा ने इसकी कहानी लिखी है। साथ ही वह सीरीज के शो रनर भी हैं। सीरीज में सुमित गुलाटी, नरेश गोसाईं, नैना सरीन, फैजल मलिक और अशोक पाठक अहम रोल में हैं। 'त्रिभुवन मिश्रा: सीए टॉपर' 18 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान, इंस्टा पोस्ट में कहा- स्ट्रांग हूं और डटी हुई हूं
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा बनकर दर्शकों का दिल जीतने वाली फेमस एक्ट्रेस हिना खान से जुड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं और वह कैंसर की तीसरी स्टेज पर हैं। बता दें कि बीते कुछ दिनों से ये खबरें आ रही थीं कि हिना खान को कैंसर हुआ है और वह इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया।
हिना खान ने इंस्टाग्राम पर ब्रेस्ट कैंसर के बारे में बताते हुए पोस्ट में लिखा, ''आप सभी को हेलो, मेरे बारे में कुछ अफवाहें चल रही हैं, मैं आप सभी से एक जरूरी न्यूज शेयर करना चाहती हूं, उन सभी लोगों के साथ, जो मुझे प्यार करते हैं, मेरी परवाह करते हैं। मुझे स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर है।'' उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, ''इस चैलेंजिंग डायग्नोसिस के बावजूद, मैं सभी को बताना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं। मैं स्ट्रांग हूं और डटी हुई हूं। इस बीमारी पर काबू पाने के लिए पूरी तरह कमिटेड हूं। मेरा इलाज शुरू हो चुका है, और इससे मजबूती के साथ उबरने के लिए सब कुछ करने को तैयार हूं।'' फैंस से प्राइवेसी की अपील करते हुए हिना खान ने इंस्टा पोस्ट में आगे लिखा, ''मैं इस वक्त आपसे रिस्पेक्ट और प्राइवेसी चाहती हूं। मैं आपके प्यार, ताकत और दुआ के लिए आभारी हूं। आपके पर्सनल एक्सपीरियंस, किस्से और सुझाव मेरी इस जर्नी के लिए काफी मायने रखेंगे। मैं अपने चाहने वालों और परिवार के साथ फोकस्ड और पॉजिटिव रहूंगी। ऊपर वाले की कृपा से, हमें यकीन है कि मैं इस चैलेंज को पार कर लूंगी और पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगी। प्लीज अपनी दुआएं और प्यार भेजते रहें।''
'कमांडर करण सक्सेना' का ट्रेलर जारी, एक्शन अवतार में नजर आए गुरमीत चौधरी
टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने के बाद एक्टर गुरमीत चौधरी अब ओटीटी पर एक्शन अवतार में नजर आएंगे। उनकी अपकमिंग स्ट्रीमिंग सीरीज 'कमांडर करण सक्सेना' का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हुआ। ट्रेलर में उनका किरदार रॉ एजेंट करण सक्सेना का है, जो देशभक्त है और भारत को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। वहीं, इकबाल खान विलेन के रोल में हैं। उन्होंने आईएसआई चीफ नासिर का किरदार निभाया है। सीरीज के बारे में गुरमीत चौधरी ने कहा, " 'कमांडर करण सक्सेना' मेरे लिए बेहद खास है। मैं उन सभी अधिकारियों की दिल से तारीफ करता हूं, जो देश की जी जान से सेवा करते हैं। इन हीरो से प्रेरित एक किरदार को निभाना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। सीरीज में मेरा किरदार करण देश के प्रति समर्पित है। इस किरदार को मैं असल जिंदगी में भी अपनाना चाहता हूं। वह एक ऐसा व्यक्ति है जो मैं हमेशा से बनना चाहता था।'' सीरीज का निर्देशन जतिन वागले ने किया है और इसका निर्माण कीलाइट प्रोडक्शंस ने किया है। यह सीरीज 8 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है।
सामंथा रुथ प्रभु को हो रहा पछतावा, कहा - 'अनहेल्दी ब्रांड्स के ऐड करके गलती की'
सामंथा रुथ प्रभु एक बेहतरीन अदाकारा हैं। वह अपनी दमदार एक्टिंग, ग्लैमर और हॉटनेस के लिए जानी जाती है। उन्होंने अपने पॉडकास्ट 'टेक 20' के एक एपिसोड में हेल्दी खाने के महत्व पर जोर दिया। इस दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी जिंदगी में कुछ अनहेल्दी ब्रांड्स का ऐड करके गलतियां की हैं। 'टेक 20' के एपिसोड में सामंथा ने लाइफस्टाइल और वेलनेस एक्सपर्ट अलकेश शारोत्री के साथ हेल्दी खाने के महत्व पर चर्चा की।
इस दौरान एक यूजर के कमेंट ने उनका ध्यान खींचा। एक यूजर ने सामंथा के बारे में कमेंट किया कि वह खुद अनहेल्दी ब्रांड्स का ऐड करती हैं और अपने पॉडकास्ट पर हेल्दी खाने के बारे में बात करती हैं। एक्ट्रेस ने माना कि उन्होंने अनहेल्दी ब्रांड्स के ऐड करके गलती की है। उन्होंने कहा, "मैंने अतीत में कई गलतियां की हैं, लेकिन तब मुझे इस बारे में ज्यादा नहीं पता था, लेकिन अब मैं कई सारे ऐड के ऑफर्स को ठुकरा चुकी हूं। मैं हेल्दी रहने के लिए जो बातें कहती हूं, असल जिंदगी में उसको फॉलो भी करती हूं।''
सामंथा ने 2022 में खुलासा किया था कि उन्हें मायोसाइटिस नाम की बीमारी है और वह इसके इलाज के लिए एक्टिंग से एक साल का ब्रेक ले रही हैं। सरल भाषा में मायोसाइटिस एक ऐसी स्थिति है जिसमें शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बिना किसी कारण के सक्रिय हो जाती है। इसमें शरीर के अंदर सूजन आने लगती है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia