सिनेजीवन: मनोज बाजपेयी स्टारर भैया जी का फर्स्ट लुक जारी और प्राइम वीडियो पर इस दिन रिलीज होगी 'इंस्पेक्टर ऋषि'

मनोज बाजपेयी स्टारर भैया जी का फर्स्ट लुक जारी हो गाय है आपको बता दें फिल्म का टीजर 20 मार्च 2024 को आएगा और प्राइम वीडियो पर 29 मार्च को रिलीज होगी 'इंस्पेक्टर ऋषि'।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मनोज बाजपेयी स्टारर भैया जी का फर्स्ट लुक जारी, 20 मार्च 2024 को आएगा टीज़र

'सिर्फ एक बंदा काफी है' के निर्माता एक और रोमांचक फिल्म भैया जी के साथ वापस आ रहे हैं। आज, मेकर्स ने देसी सुपरस्टार मनोज बाजपेयी का पहला लुक जारी किया। टीजर में मनोज बाजपेयी वाकई काफी उग्र और दुनिया को हारने के लिए तैयार दिखाई दे रहे हैं फिल्म का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है और इसे लिखा है दीपक किंगरानी ने..मनोज बाजपेयी, भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और एसएसओ प्रोडक्शंस ने ऑरेगा स्टूडियोज के सहयोग से इस फिल्म को प्रेजेंट किया है और इसे प्रोड्यूस किया है विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, समीक्षा ओसवाल, शैल ओसवाल, शबाना रजा बाजपेयी और विक्रम खाखर ने। भैया जी 24 मई 2024 को दुनिया भर में रिलीज़ के लिए तैयार है।

सिनेजीवन: मनोज बाजपेयी स्टारर भैया जी का फर्स्ट लुक जारी और प्राइम वीडियो पर इस दिन रिलीज होगी 'इंस्पेक्टर ऋषि'

प्राइम वीडियो पर 29 मार्च को रिलीज होगी 'इंस्पेक्टर ऋषि'

फिल्मों और वेब सीरीज के शौकीन लोगों को हर हफ्ते नई सीरीज और फिल्म का इंतजार रहता है। इस समय बॉक्स ऑफिस पर छाई शैतान ने सबको अपना फैन बना लिया है। लेकिन जिन लोगों ने शैतान नहीं देखी और वह हॉरर क्राइम थ्रिलर मूवी के शौकीन हैं उनके लिए शानदार मौका आया है। दरअसल, प्राइम वीडियो पर जल्द इंस्पेक्टर ऋषि नामक एक नया हॉरर क्राइम ड्रामा दस्तक देने वाला है।

नंदिनी जेएस द्वारा निर्मित, आगामी हॉरर क्राइम ड्रामा सीरीज में नवीन चंद्र, सुनैना, कन्ना रवि, मालिनी जीवरत्नम, श्रीकृष्ण दयाल और कुमारवेल प्रमुख भूमिकाओं में हैं। दस-एपिसोड की श्रृंखला भारत और 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर के लिए तैयार है। इंस्पेक्टर ऋषि इस महीने 29 मार्च को ओटीटी पर दस्तक देगी


कुणाल खेमू ने कहा, 'मडगांव एक्सप्रेस' के लिए रातों-रात तैयार किया ट्रैक 'हम यहीं'

एक्‍टर कुणाल खेमू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्‍म 'मडगांव एक्सप्रेस' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म का गाना 'हम यहीं' रातों-रात तैयार किया गया। फिल्‍म के इस गाने को एक्‍टर कुणाल खेमू ने खुद गाया है। गाने के बारे में दिलचस्प किस्सा शेयर करते हुए कुणाल ने कहा कि उन्हें यह गाना पसंद है और उन्होंने इसे एक शौक के तौर पर गाया है।

गाने के बारे में बात करते हुए एक्‍टर कुणाल ने कहा कि इसको लेकर पहले किसी तरह का प्‍लान नहीं था। कुणाल ने कहा, ''दूसरे देश का एक कलाकार था जो बिल्कुल अलग भाषा बोलता था, हमने उसका गाना सुना और हमें वह बहुत पसंद आया। मैं चाहता था कि हम यह गाना हिंदी में लाएं, लेकिन बात नहीं बनी।''

एक्‍टर ने आगे कहा, "मुझे याद है कि हम एक और गाना रिकॉर्ड कर रहे थे। अंकुर तिवारी और मैं स्टूडियो में थे और मैंने उनसे गिटार उठाने के लिए कहा, मैंने कहा कि वह आदमी कुछ नहीं कर रहा है, हम जल्द ही कुछ करेंगे। उन्होंने गिटार बजाना शुरू कर दिया, मेरे मन में 'हम यहीं' है का ख्‍याल आया। मुझे लगता है कि हर कोई इस गाने से जुड़ाव महसूस करेगा।''

सिनेजीवन: मनोज बाजपेयी स्टारर भैया जी का फर्स्ट लुक जारी और प्राइम वीडियो पर इस दिन रिलीज होगी 'इंस्पेक्टर ऋषि'
PRIYA RAWAT

संयुक्त राष्ट्र पैनल में यौन हिंसा विषय पर बोलेंगी एक्‍ट्रेस मृणाल ठाकुर

'सीता रामम', 'हाय नन्ना', 'धमाका' और अन्य फिल्मों में अपने काम से पहचान बनाने वाली एक्‍ट्रेस मृणाल ठाकुर न्यूयॉर्क के संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में यौन हिंसा से संबंधित एक पैनल का हिस्‍सा बनेंगी। गुरुवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक्‍ट्रेस मृणाल ठाकुर इस पैनल चर्चा में शामिल होंगी।

'लव सोनिया' में मृणाल के काम ने उन्हें अभिनय की दुनिया में बहुत प्रशंसा दिलाई है। यह फिल्म मानव तस्करी पर प्रकाश डालती है। पैनल का मकसद यौन हिंसा के वैश्विक प्रभाव पर चर्चा करना है। मृणाल की उपस्थिति इस चर्चा में महत्वपूर्ण आयाम जोड़ती है। उन्होंने 'लव सोनिया' में तस्करी के पीड़ितों के कष्ट को बखूबी दिखाया है।

इस आयोजन पर बात करते हुए एक्‍ट्रेस ने कहा, "इस पैनल चर्चा का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। 'लव सोनिया' सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, वह मानवता के सबसे अंधेरे कोनों में एक यात्रा थी, जिसमें मानव तस्करी के पीड़ितों का दर्द दिखाया गया है। अपनी भूमिका के माध्यम से, मुझे इस मुद्दे की जटिलताओं को गहराई से समझने का अवसर मिला। यह फिल्‍म अविश्वसनीय रूप से मेरे दिल के करीब है।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia