सिनेजीवन: डॉक्यूमेंट्री 'मॉडर्न मास्टर्स: एसएस राजामौली' 2 अगस्त को होगी रिलीज और 'कुबेर' से रश्मिका का फर्स्ट लुक जारी

भारतीय सिनेमा के बेस्ट डायरेक्टर एसएस राजामौली के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है और कुबेर से रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक जारी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

डॉक्यूमेंट्री 'मॉडर्न मास्टर्स: एसएस राजामौली' 2 अगस्त को होगी रिलीज

भारतीय सिनेमा के बेस्ट डायरेक्टर एसएस राजामौली के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। डॉक्यूमेंट्री 'मॉडर्न मास्टर्स: एसएस राजामौली' में एसएस राजामौली की दिलचस्प यात्रा को दिखाया गया है। डॉक्यूमेंट्री 'मॉडर्न मास्टर्स: एसएस राजामौली' में कुछ साक्षात्कार हैं, पर्दे के पीछे की फुटेज हैं जिनके जरिए भारतीय और अंतरराष्ट्रीय सिनेमा पर राजामौली के प्रभाव को दर्शाया गया है। डॉक्यूमेंट्री के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें बाहुबली निर्देशक राजामौली मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं।

पोस्ट का कैप्शन है, "एक शख्स। कई ब्लॉकबस्टर। अनंत महत्वाकांक्षा। इस महान फिल्म निर्माता को अपने शिखर तक पहुंचने के लिए क्या करना पड़ा? मॉडर्न मास्टर्स: एसएस राजामौली', दो अगस्त को नेटफ्लिक्स पर आ रही है।" अनुपमा चोपड़ा की ओर से प्रस्तुत इस डॉक्यूमेंट्री में जेम्स कैमरून, जो रूसो और करण जौहर के साथ-साथ प्रभास, जूनियर एनटीआर, राणा दग्गुबाती, राम चरण जैसे करीबी दोस्त और सहकर्मी एसएस राजामौली के बारे में दिलचस्प जानकारी शेयर करते नजर आएंगे। डॉक्यूमेंट्री पर चर्चा करते हुए, अप्लॉज एंटरटेनमेंट के प्रबंध निदेशक समीर नायर ने कहा: "उनकी अनूठी आविष्कारशील कथा शैली ने भारतीय फिल्म निर्माण में क्रांति ला दी है, और हम उनकी साधारण शुरुआत से लेकर 'बाहुबली' और 'आरआरआर' तक उनके कलात्मक विकास को प्रस्तुत करने के लिए उत्साहित हैं। यह साझेदारी वैश्विक दर्शकों को प्रामाणिक भारतीय कहानियाँ रचने के हमारे समर्पण को दर्शाती है।" अप्लॉज एंटरटेनमेंट के प्रबंध निदेशक समीर नायर ने कहा, "राजामौली की कहानी कहने की अनूठी शैली ने भारतीय फिल्म निर्माण में क्रांति ला दी है। हम उनके कलात्मक विकास को प्रस्तुत करने के लिए उत्साहित हैं।"

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान ने कहा, आप दुआ करें

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। वह ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज पर हैं और उनका इलाज चल रहा है। इस बीच उन्होंने कहा कि मेरे शरीर पर आए निशानों को मैं स्वीकार करती हूं क्योंकि यह पहला साइन है कि मैं लाइफ में आगे बढ़ रही हूं। हिना खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें शेयर की। सेल्फी में वह मुस्कुरा रही हैं और विक्ट्री साइन के साथ पोज दे रही हैं। फोटोज के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, "इस फोटो में आपको क्या दिख रहा है? मेरे शरीर पर निशान या मेरी आंखों में उम्मीद? ये निशान मेरे हैं, मैं इन्हें प्यार से गले लगाती हूं क्योंकि ये उस प्रोग्रेस का पहला साइन है जिसकी मैं हकदार हूं।" एक्ट्रेस ने कहा कि इलाज चल रहा है। मेरी आंखों में जो चमक है, वह बता रही है कि मैं कितनी मजबूत हूं और मेरी आत्मा कैसी है। मैं सुरंग के अंत में जो लाइट है उसे देख सकती हूं। मैं अपनी हीलिंग को मैनिफेस्ट करती हूं। मैं आप लोगों के लिए भी प्रार्थना करती हूं कि आप भी हील करें। मैं पापा की स्ट्रॉन्ग बेटी हूं।"

हिना ने चार जुलाई को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह खुद अपने बाल काटती नजर आ रही हैं और बैकग्राउंड में मां के रोने की आवाज आ रही है। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया था कि उन्हें तीसरे स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर है। अब उनके कीमोथेरेपी सेशन शुरू हो गए हैं। हिना अपनी मां को समझाती हैं कि ये बाल ही तो हैं, कटने के बाद फिर नए आ जाएंगे। आप परेशान न हों वरना तबीयत बिगड़ जाएगी। वह मां से ना रोने की रिक्वेस्ट करती हैं।

उन्होंने कहा था, ''सभी खूबसूरत लोगों के लिए, खासकर वो महिलाएं जो मेरे साथ इस बीमारी से लड़ लड़ रही हैं, मुझे पता है कि यह मुश्किल है। मैं जानती हूं कि हम लोगों के लिए बाल एक ताज की तरह हैं, जिसे हम कभी नहीं उतारते। लेकिन सोचिए, अगर आपकी लड़ाई इतनी मुश्किल है कि आपको अपने बाल खोने पड़े, अपना ताज खोना पड़े? अगर आप जीतना चाहते हैं तो आपको कुछ मुश्किल फैसले लेने होंगे। और मैंने जीतना चुना है।''


मल्टी-टैलेंटेड आर्टिस्ट डॉट का नया सिंगल 'बस स्टेशन पोएट्री' हुआ रिलीज

आर्टिस्ट, सिंगर-सॉन्ग राइटर और अभिनेत्री डॉट (आदिति सैगल) आज के समय की चर्चित मल्टी-टैलेंटेड आर्टिस्ट हैं। इंडी म्यूजिक सीन में धूम मचाने वाली डॉट का नया सिंगल ‘बस स्टेशन पोएट्री’ आज रिलीज हो गया है, जो जैज़ और पॉप की विपरीत धुनों को बखूबी मिलाता है! डॉट ने बताया, “‘बस स्टेशन पोएट्री’ एक धीमा जलता हुआ जैज़ ट्रैक है जिसमें चिराग टोडी ने गिटार पर साथ दिया है। यह गीत एक तरह से मेरे लिए एक पत्र है, उस समय के मेरे जीवन के एक विशेष रोमांटिक रुचि के बारे में। यह एक प्रकार का अमूर्त गीत है, जो सब कुछ और कुछ भी नहीं कहता। यह प्यार के लिए प्यार करने के अभ्यास की बात करता है, लेकिन साथ ही मासूमियत और मिठास की भी। गीत के बोल जानबूझकर अस्पष्ट हैं, क्योंकि मैं चाहती थी कि श्रोताओं की अपनी यादें और अनुभव उन रिक्तियों को भरें। मेरे लिए, ‘बस स्टेशन पोएट्री’ उन सभी चीजों के बारे में है जिनके बारे में मेरे सभी गाने होते हैं - प्रकाश की ढलान, कागज का प्रतिरोध, धूल का जमना। यह चिराग टोडी के साथ मेरा दूसरा गाना है। महामारी के बाद हमने ऑनलाइन जुड़कर पहली बार 'स्पाइस्ड लेमोनेड' पर काम करना शुरू किया था। ‘बस स्टेशन पोएट्री’ के लिए, हमें व्यक्तिगत रूप से साथ काम करने का अवसर मिला। लिखने और रिकॉर्ड करने से लेकर शूटिंग तक का पूरा अनुभव बेहद मजेदार और संतोषजनक था।

'कुबेर' से रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक जारी, पैसों से भरा बैग निकालती आईं नजर

मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं। इस वक्त वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'कुबेर' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म से उनका फर्स्ट लुक वीडियो रिलीज कर दिया गया है। वीडियो में रेड कलर के सूट में नजर आ रही हैं। इसमें एक्ट्रेस आधी रात को जंगल जैसी गुमनाम जगह पर जाती दिखती हैं। फिर आसपास देखती हैं, कि कही उसे कोई देख तो नहीं रहा और फिर जमीन खोदना शुरू कर देती हैं। वीडियो में आगे दिखाया गया है कि जमीन से वह सूटकेस निकालती हैं, जब वह उसे खोलती हैं, तो वह पैसों से भरा होता है। जिसे देख वह खुश हो जाती हैं। भगवान को हाथ जोड़ते हुए धन्यवाद देती हैं। इस पूरे सीन को लेकर काफी सस्पेंस बना हुआ है।

फिल्म में निर्देशन की कमान राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शेखर कम्मुला ने संभाली है। निर्देशक शेखर कम्मुला ने कहा, ''किस्मत उन लोगों का साथ देती है जो कम उम्मीद रखते हैं। सबसे अच्छे पल अकसर उन्हीं के आते हैं। रश्मिका का किरदार इस सार पर है। मुझे यकीन है कि उनका परफॉर्मेंस दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ेगा।'' इससे पहले, फिल्म से धनुष और नागार्जुन का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। 'कुबेरा' में देवी श्री प्रसाद ने म्यूजिक दिया है। इसका निर्माण श्री वेंकटेश्वर सिनेमा एलएलपी और एमिगोस क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया जा रहा है। 'कुबेरा' हिंदी समेत तमिल और तेलुगु भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia