सिनेजीवन: 'कल्कि 2898 एडी' से दिशा पाटनी का लुक जारी और 27 साल बाद बनेगी बॉर्डर 2, सनी ने दी गुडन्यूज

'कल्कि 2898 एडी' से दिशा पाटनी का लुक जारी हुआ है और बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की 1997 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल आने वाला है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

'कल्कि 2898 एडी' से दिशा पाटनी का लुक जारी, क्रॉप टॉप में दे रहीं गैंगस्टर वाइब

एक्ट्रेस दिशा पाटनी आज अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास दिन पर अपकमिंग साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के मेकर्स ने उन्हें खास गिफ्ट दिया है। दरअसल, टीम ने फिल्म से उनके लुक को जारी किया है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर दिशा का एक शानदार पोस्टर जारी किया, जिसमें उनके लुक को देख गैंगस्टर वाइब्स आ रही हैं। फिल्म में दिशा 'रॉक्सी' के किरदार में हैं। उन्होंने क्रॉप टॉप के साथ क्रॉप जैकेट और मैचिंग ट्राउजर पहने हुए हैं। उन्होंने अपने लुक को ग्लव्स और बूट के साथ पूरा किया। पोस्टर पर बैकग्राउंड में टैगलाइन लिखा हुआ है, "हैप्पी बर्थडे रॉक्सी।" पोस्ट को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, "हमारी रॉक्सी यानी दिशा पाटनी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। हैशटैग 'कल्कि 2898 एडी'..." 'कल्कि 2898 एडी' तेलुगु इंडस्ट्री की सबसे महंगी बजट वाली फिल्म है। इसका निर्देशन नाग अश्विन ने किया है। यह नाग अश्विन द्वारा लिखित और वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित है। इसमें अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण, प्रभास समेत कई अन्य कलाकार अहम रोल में हैं।

यह फिल्म 27 जून को रिलीज होने वाली है। वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा को पिछली बार एक्शन थ्रिलर फिल्म 'योद्धा' में देखा गया था। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और राशि खन्ना लीड रोल में थे। वह जल्द ही फिल्म 'कंगुवा' और 'वेलकम टू द जंगल' में नजर आएंगी। दिशा ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म 'लोफर' से की, वहीं बॉलीवुड डेब्यू सुशांत सिंह राजपूत स्टारर 'एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' से किया। इस फिल्म में दिशा ने प्रियंका झा का किरदार निभाया। उनका गाना 'कौन तुझे यूं प्यार करेगा' दर्शकों की जुबां पर आज भी है। इसके बाद वह 'बागी 2' में टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आई। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई। वह 2019 में रिलीज हुई सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'भारत' में भी नजर आई। उन्होंने एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मलंग' में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू के साथ स्क्रीन शेयर किया।

सिनेजीवन: 'कल्कि 2898 एडी' से दिशा पाटनी का लुक जारी और 27 साल बाद बनेगी बॉर्डर 2, सनी ने दी गुडन्यूज

'बॉर्डर-2' के साथ लौट रहे सनी देओल, कहा- 27 साल पुराने वादे को पूरा करने आ रहा हूं

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की 1997 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल आने वाला है। एक्टर और मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए इसकी घोषणा की। सनी देओल की 'गदर 2' के बाद से उनकी 'बॉर्डर 2' की चर्चा जोरों पर थी। गुरुवार को, फिल्म मेकर्स ने एक स्पेशल वीडियो शेयर किया। वीडियो में केवल टेक्स्ट है, इसमें फिल्म से जुड़ा कोई विजुअल नहीं है और बैकग्राउंड में सनी देओल की आवाज सुनाई देती है। वीडियो में सनी कहते हैं, "27 साल पहले, एक फौजी ने वादा किया था कि वह वापस आएगा। उसी वादे को पूरा करने, हिंदुस्तान की मिट्टी को अपना सलाम कहने, आ रहा है फिर से..'' वीडियो के आखिर में फिल्म का गाना 'संदेशे आते हैं' सुनाई देता है, जिसे सोनू निगम ने गाया था।

1997 में रिलीज हुई 'बॉर्डर' में सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, सुदेश बेरी और पुनीत इस्सर जैसे कलाकारों ने काम किया था। इनके अलावा, कुलभूषण खरबंदा, तब्बू, राखी, पूजा भट्ट और शरबानी मुखर्जी जैसे सहायक कलाकार भी थे। फिल्म में लोंगेवाला की लड़ाई को काल्पनिक तरीके से दिखाया गया था।

फिल्म में अनु मलिक ने म्यूजिक दिया था और जावेद अख्तर ने गाने लिखे थे। यह फिल्म भारत की वॉर फिल्मों की लिस्ट में सबसे ऊपर रही। खबर है कि 1997 में 'बॉर्डर' को डायरेक्ट करने वाले जे.पी.दत्ता 'बॉर्डर-2' को प्रोड्यूस करेंगे। वहीं उनकी बेटी निधी दत्ता, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार को-प्रोड्यूसर होंगे। इसका निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे। फिल्म में सनी देओल मेजर कुलदीप सिंह चंदपुरी के रोल में ही दिखाई देंगे। वहीं आयुष्मान खुराना भी लीड रोल में नजर आ सकते हैं। हालांकि अभी इन सभी खबरों की पुष्टि नहीं है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

'बैड कॉप' निर्देशक आदित्य दत्त ने की अनुराग कश्यप की जमकर तारीफ

अपकमिंग वेब सीरीज 'बैड कॉप' को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस सीरीज में फिल्म मेकर अनुराग कश्यप खतरनाक विलेन का किरदार निभा रहे हैं। इस कड़ी में सीरीज के डायरेक्टर आदित्य दत्त ने उनकी जमकर तारीफ की। आदित्य ने कहा कि अनुराग अपने किरदार में पूरी तरह उतर जाते हैं। उनके जिंदगी के एक्सपीरियंस ने उन्हें स्क्रीन पर दमदार एक्टिंग करने में मदद की। 'बैड कॉप' में अनुराग माफिया काजबे भाऊ की भूमिका में है।

ऐसे किरदार में अनुराग बहुत स्वाभाविक लगते हैं। वे उनके खुद के जीवन के अनुभवों से मिलते जुलते हैं। प्रामाणिक किरदार बनाने की उनकी प्रतिभा कहानियों में गहराई और यथार्थवाद जोड़ती है। अनुराग की तारीफ करते हुए डायरेक्टर आदित्य ने कहा, "अनुराग कश्यप के भीतर फिल्म निर्माण का अनुभव नहीं, बल्कि जिंदगी का अनुभव है। उन्होंने जीवन में बहुत कुछ जिया है और किया है। वह एक्टिंग करते और डायलॉग बोलने की प्रैक्टिस करते थे, वह उन लाइन्स में जान डाल देते हैं जैसे कि उन्होंने इसे जीया हो।"

निर्देशक ने कहा, "उन्होंने पुलिस स्टेशनों और पुलिस का सामना किया है। इसलिए, जब वे काजबे जैसे किसी शख्स का रोल निभाते हैं, तो वे यह विश्वास दिलाते हैं कि यह व्यक्ति वहां रहा है और यह सब कर चुका है।" फ्रेमेंटल इंडिया द्वारा निर्मित और रेंसिल डी'सिल्वा द्वारा लिखित, यह सीरीज 21 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'बैड कॉप' 2017 के जर्मन शो 'बैड कॉप: क्रिमिनल गट' की हिंदी रीमेक है। अनुराग कश्यप के ऑन कैमरा प्रोजेक्ट की बात करें तो वह 'देव डी', 'गुलाल', 'शागिर्द', 'गैंग', 'ब्लैक फ्राइडे', 'अकीरा' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

21 जून को रिलीज होगी फिल्म 'जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी', सामने आया नया पोस्टर

बॉलीवुड में अक्सर कई फिल्में गंभीर मुद्दों को लेकर आवाज उठाती हैं। इसी कड़ी में निर्देशक विनय शर्मा फिल्म 'जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी' (जेएनयू) लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म 21 जून को रिलीज होने वाली है। मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी करते हुए रिलीज डेट का खुलासा किया। पोस्टर में कुछ किताबें जलती हुई दिखाई गई हैं और नीचे की ओर लिखा है- 'क्या एक यूनिवर्सिटी देश को हिला सकती है?' फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्माता प्रतिमा दत्ता ने कहा, '''जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी' रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म कोई संदेश देने के लिए बेहतरीन माध्यम होता है और यह हमारे समाज के एक महत्वपूर्ण वर्ग को प्रभावित करती है, जिसे लोगों के सामने लाने की जरूरत है।'' प्रतिमा ने कहा कि फिल्म के निर्माताओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, तब से बहुत कुछ बदल गया है, इसलिए 21 जून को यह सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

निर्माता ने कहा, ''हम पूरी कास्ट, क्रू और इंडस्ट्री के कुछ लोगों से मिले समर्थन के चलते ऐसा कर पाए।'' निर्देशक विनय शर्मा ने कहा कि 'जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी' सबसे संवेदनशील मुद्दों में से एक के बारे में बात करती है, जिस पर चर्चा की जानी चाहिए। निर्देशक ने कहा, ''मुझे यकीन है कि इस फिल्म के जरिए पूरे देश में एक खुली चर्चा शुरू होगी। यह फिल्म मेरी ईमानदारी से की गई मेहनत का सबसे बड़ा रिटर्न गिफ्ट होगी, जो मैंने इस फिल्म को बनाने में लगाई है।'' इस फिल्म को महाकाल मूवीज प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म का निर्देशन विनय शर्मा ने किया है। 'जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी' में उर्वशी रौतेला, पीयूष मिश्रा, रवि किशन, सिद्धार्थ बोडके, विजय राज, रश्मि देसाई, अतुल पांडे और शिवज्योति राजपूत लीड रोल में हैं। यह फिल्म 21 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

सिनेजीवन: 'कल्कि 2898 एडी' से दिशा पाटनी का लुक जारी और 27 साल बाद बनेगी बॉर्डर 2, सनी ने दी गुडन्यूज

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia