सिनेजीवन: Pushpa 2 की रिलीज़ से पहले बैन की उठी मांग और नए सफर पर निकलीं शहनाज गिल
फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' की रिलीज को लेकर अब काफी ज्यादा विवाद हो रहा है और शहनाज गिल ने पंजाबी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।
Pushpa 2 की रिलीज़ से पहले हुआ बड़ा विवाद और
साउथ की सुपरस्टार कहे जाने वाले अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' की रिलीज को लेकर अब काफी ज्यादा विवाद हो रहा है। दरअसल काफी सारे लोगों ने रिलीज होने से पहले ही फिल्म को बैन करने की मांग की है। हरियाणा में 'पुष्पा 2: द रूल' के एक सीन के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवा दी गई है। 'पुष्पा 2: द रूल' के एक सीन के लिए हरियाणा के हिसार में काफी ज्यादा बवाल हो गया है। हिसार के एक गांव में फिल्म के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई और यह कुलदीप कुमार ने किया है। उनके मुताबिक ट्रेलर में अल्लू अर्जुन अर्धनारीश्वर के किरदार में नजर आए और मां काली की तस्वीर भी देखी गई। तो कुलदीप के अनुसार यह तीन धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है।
इसी के चलते हिसार के कुलदीप कुमार द्वारा कहा गया है की फिल्म में से मां काली और अल्लू अर्जुन के अर्धनारीश्वर वाले सीन को हटा दिया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसा ना किया गया तो वह फिल्म को हरियाणा में रिलीज नहीं होने देंगे। पुलिस ने भी इस मामले को अभी तक दर्ज नहीं किया है और इस मामले में सीनियर अधिकारियों से भी बात हो रही है।
नए सफर पर निकलीं 'पंजाब की कटरीना' शहनाज गिल
अपने दम पर इंडस्ट्री में जगह बनाने वाली अभिनेत्री और सोशल मीडिया सनसनी शहनाज गिल ने पंजाबी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। खुद को 'पंंजाब की कटरीना कैफ' बताने वाली अभिनेत्री ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर पोस्ट की है। शहनाज को इसमें अमरजीत के निर्देशन में बन रही फिल्म का क्लैपबोर्ड पकड़े हुए देखा जा सकता है। शेयर की गई एक अन्य तस्वीर में शूटिंग से पहले अभिनेत्री के साथ उनकी पूरी टीम सेट पर पूजा करती दिख रही है। शहनाज गिल ने लिखा, “ यह बताते हुए मुझे बेहद खुशी और गर्व हो रहा है कि आज से मैं एक नए सफर पर निकल चुकी हूं। आज मैं अपनी ड्रीम टीम के साथ पंजाबी फिल्म की शूटिंग शुरू कर रही हूं।”
बिना शीर्षक वाली इस फिल्म के निर्देशक अमरजीत इससे पहले 'हौसला रख', 'सौंकन सौंकने', 'काला शाह काला', 'झल्ले', 'बाबे भंगड़ा पौंदे ने' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके है। शहनाज हाल ही में फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के ट्रैक ‘सजना वे सजना’ में नजर आई थीं। यह ट्रैक मूल रूप से करीना कपूर खान और राहुल बोस की 2003 में आई फिल्म “चमेली” का था। इस गाने के नए वर्जन में शहनाज और राजकुमार राव को देखा जा सकता है। इस गाने को पहले दिव्या कुमार ने अपनी आवाज दी थी। बता दें कि शहनाज ने "बिग बॉस 13" से स्टारडम हाासिल किया था। सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी केमिस्ट्री ने फैंस का ध्यान खींचा था। उस समय उनके फैंस उन्हें "सिडनाज" के नाम से पुकारते थे। सिद्धार्थ की असमय मृत्यु के बाद शहनाज काफी टूट गई थीं। 2015 में शहनाज ने 'शिव दी किताब' नाम की एक म्यूजिक वीडियो से अपने करियर की शुरुआत की थी। 2017 में उन्होंने पंजाबी फिल्म 'सत श्री अकाल इंग्लैंड' से फिल्मों में डेब्यू किया था।
'साली मोहब्बत' ने पूरा किया आठ साल पुराना ख्वाब: मनीष मल्होत्रा
फैशन डिजाइनर और हिंदी सिने जगत की जानी मानी हस्ती मनीष मल्होत्रा की एक फिल्म 'साली मोहब्बत' चर्चा में है। गोवा में चल रहे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में इसका प्रीमियर होगा। मल्होत्रा काफी उत्साहित हैं और उन्होंने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि दिलचस्प फिल्म बनाने का सपना वो आठ साल से पाले बैठे थे। मनीष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ब्लैक सूट में अपनी कई तस्वीरें शेयर कीं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "आज एक बड़ा कदम बढ़ाया है.. एक सपना जो मैंने करीब 8 साल से देखा था कि दिलचस्प मूवी कंटेंट का निर्माण करना है.. मैंने साढ़े तीन साल पहले दिलचस्प स्क्रिप्ट क्रिएट करने के लिए स्टेज5 प्रोडक्शन लॉन्च किया था जिसका मकसद कहानीकारों को बढ़ावा देना था…"
"और आज हमारी पहली फिल्म 'साली मोहब्बत' का प्रीमियर यहां आईएफएफआई गोवा पर है.. पहली फिल्म.. पहला प्रीमियर.. स्टेज5 प्रोडक्शन के लिए पहला कदम और जियो स्टूडियोज के साथ इस सहयोग के लिए आभारी हूं।" अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा द्वारा निर्देशित 'साली मोहब्बत' का गोवा में 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में विश्व प्रीमियर होने वाला है। सस्पेंस ड्रामा 'साली मोहब्बत' का 22 नवंबर को गोवा में विश्व प्रीमियर हो रहा है। इसमें राधिका आप्टे, दिव्येंदु, अंशुमान पुष्कर, सौरसेनी मैत्रा, शरत सक्सेना और अनुराग कश्यप मुख्य भूमिका में हैं। निर्माता मनीष मल्होत्रा ने साली मोहब्बत को अपने पहले प्रोजेक्ट के रूप में चुनने के बारे में अपने विचार साझा करते हुए कहा कि स्टेज5 प्रोडक्शन के साथ, मेरा उद्देश्य ऐसा सिनेमाई अनुभव बनाना है जो मनोरंजक और विचारोत्तेजक हों। जिस क्षण मैंने साली मोहब्बत की स्क्रिप्ट पढ़ी, मैं इसकी रोमांच से भरी कथा से आकर्षित हो गया।
निर्माता राजन शाही ने 'अनुपमा' सेट पर हुए हादसे को लेकर जारी किया बयान
राजन शाही के प्रोडक्शन हाउस ने आखिरकार "अनुपमा" के सेट पर हुए हादसे को लेकर बयान जारी किया है। करंट लगने से एक कैमरा असिस्टेंट की मौत हो गई थी। बयान में उन्होंने कहा, "फिल्म सिटी में टीवी धारावाहिक अनुपमा की शूटिंग के दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ" ये "एक मानवीय गलती" थी। बयान में कहा गया है, “हम डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शन और शाही प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड पिछले 18 वर्षों से टीवी उद्योग में काम कर रहे हैं और अपने लोकप्रिय पारिवारिक शो जैसे 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'बिदाई', 'अनुपमा' और अन्य के जरिए भारत और विदेशों में दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। इन शो ने टेलीविजन उद्योग में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।”
बयान में आगे कहा गया "300 से अधिक प्रतिभाशाली और समर्पित पेशेवरों की अथक मेहनत और एकजुटता की वजह से ही ये संभव हो पाया है।" बयान में कहा गया कि कंपनी ने एक ऐसा वातावरण बनाया है जो हमारे कलाकारों, तकनीशियनों और श्रमिकों के लिए सम्मान, गरिमा और स्वस्थ कामकाजी हालात सुनिश्चित करता है। इसके साथ ही एक सुरक्षित और सहायक माहौल भी देता है। हम उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं और हमारे प्रोडक्शन हाउस की पूरी टीम यह सुनिश्चित कर सकती है कि हम हमेशा उनको समर्थन देते रहेंगे।" घटना का जिक्र करते हुए बयान में कहा गया "14 नवंबर 2024 को फिल्म सिटी के एक सेट पर टीवी सीरियल 'अनुपमा' की शूटिंग के दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ। एक प्रशिक्षु कैमरा अटेंडेंट अजीत कुमार (जिसे कैमरा विक्रेता ने भेजा था) ने गलती से लाइट रॉड और कैमरा दोनों को एक साथ उठा लिया। उन्होंने जूते नहीं पहने थे, जिसके कारण उन्हें बिजली का झटका लगा।"
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia