खुदकुशी करने के लिए तैयार हो गईं थीं दीपिका पादुकोण, इस शख्स ने पहचानी उनकी हालत, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा
दीपिका ने बताया कि वो दौर उनके लिए कितना खराब था, जब वो सुसाइड जैसे कदम उठाने वाली थी। साथ ही दीपिका ने बताया कि उस बुरे दौर में किस तरह एक्ट्रेस उस फेज़ से बाहर आईं और इसमें उनकी मदद किसने की।
बॉलीवुड की डीवा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आज इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। दीपिका ने ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी छाप छोड़ी है। दीपिका को अकसर आपने मुखर होकर बोलते हुए देखा और सुना होगा, फिर चाहे वो डिप्रेशन को लेकर ही क्यों ना हो।
एक बार फिर दीपिका पादुकोण ने अवसाद को लेकर खुलकर बात की है। हाल ही में मुंबई में हुए एक इवेंट में दीपिका ने डिप्रेशन के मुद्दे पर अपनी बात रखी और निजी जिंदगी को लेकर भी कई खुलासे किए। दीपिका ने बताया कि वो दौर उनके लिए कितना खराब था जब वो डिप्रेशन में आकर सुसाइड जैसे कदम उठाने वाली थी, उस बुरे दौर में किस तरह एक्ट्रेस उस फेज़ से बाहर आईं और इसमें उनकी मदद किसने की इस बारे में भी एक्ट्रेस ने जानकारी दी।
अवसाद पर फिर खुलकर बोलीं दीपिका
एक इवेंट का हिस्सा बनीं दीपिका ने बताया, 'इसका पूरा क्रेडिट में अपनी मम्मी को दूंगी कि उन्होंने इसे पहचाना, क्योंकि मैं अच्छा कर रही थी, अपने करियर में भी ऊंचाई पर थी इसलिए मैं जैसा महसूस कर रही थी वैसा महसूस करने की कोई वजह नहीं थी। उन दिनों में मैं बस सोना चाहती थी क्योंकि एक नींद ही थी जो मुझे बेहतर महसूस करवाती थी। मुझे आत्महत्या के ख्याल आते और मुझे उनसे लड़ना था।'
एक्ट्रेस ने बताया, ''मेरे माता-पिता बैंगलोर में रहते हैं और जब वो मुझसे मिलने आते थे तो मैं हमेशा खुद को मज़बूत दिखाती थी। क्योंकि आप उन्हें दिखाना चाहते हैं कि आप अच्छा कर रहे हैं सब कुछ ठीक है।
एक दिन जब मेरे मम्मी-पापा वापस बैंगलोर जा रहे थे तो मैं अचानक रोने लगी। मेरी मम्मी ने मुझसे जनरल सवाल पूछे कि ब्वॉयफ्रेंड की वजह से कुछ है? इंडस्ट्री में कुछ हुआ है? किसी ने कुछ कहा है? इन सवालों का मेरे पास कोई जवाब नहीं था क्योंकि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था।
बस मेरे अंदर एक खालीपन था। यही वो वक्त था जब मेरी मम्मी को समझ आ गया था कि मैं डिप्रेशन में हूं। इसलिए इसका पहचानने का पूरा क्रेडिट मैं अपनी मां को देती हूं''।
आपको बता दें, दीपिका पादुकोण एक एनजीओ चलाती हैं जिसका उद्देश्य तनाव, चिंता और अवसाद का अनुभव करने वाले हर व्यक्ति का हौसला बढ़ाना है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia