सिनेजीवन: दीपिका ने ‘धीमे-धीमे चैलेंज’ पर कार्तिक से की ये अपील और महिलाओं को पर्दे पर पेश करने पर इमरान के विचार

अभिनेता इमरान हाशमी, जिनकी फिल्मों के विषय और किरदार अक्सर बोल्ड रहे हैं, उनका इस बारे में कहना है कि एक अभिनेता के तौर पर उनके लिए किरदार की मांग मायने रखती है। जब तक उसमें कुछ गलत न दिखाया गया हो, उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सोशल मीडिया पर चल रहे 'धीमे-धीमे चैलेंज' का हिस्सा बनने को लेकर उत्सुक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने कार्तिक आर्यन से इस गाने के हूक स्टेप को सिखाने की अपील की है। दीपिका ने इस चैलेंज का हिस्सा बनने को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की और कार्तिक से गाना 'धीमे-धीमे' के सिग्नेचर स्टेप सिखाने का अनुरोध किया।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “कार्तिक आर्यन क्या आप मुझे 'धीमे-धीमे' स्टेप सिखाएंगे? मुझे भी धीमे-धीमे चैलेंज में हिस्सा लेना है।”

इस पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कार्तिक आर्यन ने कहा कि वह उन्हें अपनी आगामी फिल्म 'धीमे-धीमे' का सिग्नेचर स्टेप जरूर सिखाएंगे। कार्तिक ने लिखा, “जी जरूर आप स्टेप को जल्द पकड़ लेंगी। दीपिका पादुकोण बताइए कब?”

वहीं, अभिनेता शाहिद कपूर अभिनीत फिल्म 'कबीर सिंह' के रिलीज हुए करीब 6 महीने हो गए हैं, लेकिन फिल्म में किरदार को अत्यंत खराब तरीकेसे दिखाए जाने और महिलाओं की छवि को गलत तरीके से पेश करने को लेकर चर्चाएं अब भी जारी हैं। फिल्म में किरदारों को इस तरह से पेश किए जाने पर लोगों ने कलाकारों और फिल्मकारों के नैतिक उत्तरदायित्व पर भी सवाल उठाए हैं और इस तरह न दिखाए जाने की बात भी कही है।

अभिनेता इमरान हाशमी, जिनकी फिल्मों के विषय और किरदार अक्सर बोल्ड रहे हैं, उनका इस बारे में कहना है कि एक अभिनेता के तौर पर उनके लिए किरदार की मांग मायने रखती है। जब तक उसमें कुछ गलत न दिखाया गया हो, उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।


इमरान ने कहा, “मैंने ऐसा कुछ पहले से ही सोचकर नहीं रखा है कि मुझे पर्दे पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं। जब हम पर्दे पर किसी किरदार को निभाते हैं, तो इसका आशय उस चरित्र के सफर से है। किरदार को निभाने के पीछे एक मकसद होता है। अगर किसी महिला के साथ बुरा बर्ताव होते दिखाया जाता है और अपराधी का महिमामंडन करने के बजाय उसे सजा दी जाती है, तो फिर ठीक है। मैं हमेशा उस इरादे को तवज्जो देता हूं, जिसके साथ कहानी बताई जा रही है, क्योंकि मेरा मानना है कि इरादे ही फिल्म को परिभाषित करते हैं।”

इमरान फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'द बॉडी' की रिलीज की तैयारी में जुटे हैं, जिसमें उनके साथ ऋषि कपूर हैं। यह फिल्म 13 दिसंबर को रिलीज हो रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia