सिनेजीवन: कोरोना पॉजिटिव अमिताभ बच्चन का हेल्थ अपडेट और फिल्म 'लूटकेस' की रिलीज डेट का ऐलान

मुंबई के नानवटी अस्पताल से बिग बी का हेल्थ अपडेट सामने आ चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन की हालत स्थिर बनी है और फॉक्स स्टार हिंदी का अगला वेंचर लूटकेस जिसकी हाल ही में ओटीटी पर रिलीज करने की पुष्टि की गई थी, आखिरकार उसकी रिलीज तारीख सामने आ गयी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना से संक्रमित अमिताभ बच्चन की हेल्थ अपडेट, हालत स्थिर

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती अराध्या बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अमिताभ बच्चन अस्पताल में भर्ती है। मुंबई के नानवटी अस्पताल से बिग बी का हेल्थ अपडेट सामने आ चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन की हालत स्थिर बनी है। दोनों पहले से अच्छा रिस्पॉन्ड भी कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट सामने आने के बाद उनकी पूरी फैमिली का टेस्ट हुआ और उनके संपर्क में जितने लोग आए, उनका भी बीएमसी ने कोविड19 का टेस्ट करवाया। बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन के घर में काम करने वाले 26 स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। पिछले दो दिन से इन लोगों पर सबसे ज्यादा हाई रिस्क था। लेकिन इन 26 लोगों कोरोना निगेटिव पाए गए हैं।

इसे भी पढ़ें- बी-टाउन में कोरोना का कहर, बच्चन परिवार के 4 सदस्यों को कोरोना,अनुपम खेर की मां-भाई समेत 4 लोग संक्रमित

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

मेकर्स ने किया लूटकेस की रिलीज डेट का ऐलान

फॉक्स स्टार हिंदी का अगला वेंचर लूटकेस जिसकी हाल ही में ओटीटी पर रिलीज करने की पुष्टि की गई थी, आखिरकार उसकी रिलीज तारीख सामने आ गयी है। फिल्म के ट्रेलर को इसकी विचित्र और असामान्य कहानी के लिए बहुत सराहना मिली है। अब यह फिल्म अब 31 जुलाई, 2020 में रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म को लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर एक प्रत्यक्ष ओटीटी रिलीज के रूप में जारी किया जाएगा।इसकी पुष्टि करते हुए फॉक्स स्टार हिंदी ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर ट्वीट के जरिए की है।

सुपर 30 का एक साल: ऋतिक रोशन ने शेयर किया इमोशनल वीडियो

आनंद कुमार के जीवन पर बनी ऋत्विक रोशन अभिनीत फिल्म 'सुपर 30' को आज एक साल हो गया है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने बिहार के एक गणितज्ञ की भूमिका निभाई थी। फिल्म में उनके शानदार प्रदर्शन को काफी सरहाया गया था। एक साल पूरा होने के मौके पर अभिनेता ने एक वीडियो साझा कर उन सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया जो इस फिल्म का हिस्सा थे। इस फिल्म के लिए ऋतिक रोशन ने काफी ट्रांसफॉर्मेशन किया था। ऋतिक ने अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकल कर यह भूमिका निभाई है और एक ऐसा किरदार पेश किया है जिसने सभी के दिलोदिमाग पर एक गहरी छाप छोड़ दी है। यहां तक कि वास्तविक जीवन के शिक्षक आनंद कुमार ने भी कहा है कि ऋतिक ने सुपर 30 में अपने चरित्र को न्यूनतम बारीकियों के साथ निभाया है। ऋतिक की 'सुपर 30' दर्शकों के लिए उनकी 2019 की सबसे पसंदीदा फिल्म रही।

दिल तो आवारा एक्ट्रेस दिव्या चौकसे का निधन

बेहद कम उम्र में दिल तो आवारा है फिल्म से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस दिव्या चौकसे का भी निधन हो गया है। उनके मौत की वजह कैंसर रही है। बीते 2 साल से वह कैंसर से पीड़ित थीं। इस बारे में केवल उनके करीबी लोगों को जानकारी थी। दिव्या की कजिन सौम्या अमीश वर्मा ने फेसबुक के जरिए इसकी जानकारी दी। लेकिन इससे पहले दिव्या ने इंस्टाग्राम पर अपना आखिरी मैसेज लिखा था, जो कि वायरल हो रहा है। जहां पर दिव्या ने अपने जिंदगी और मौत के बीच बच कुछ समय की गिनती को जाहिर किया था। जो कि काफी दुखद है। दिव्या ने अपने मैसेज में लिखा है कि मैं जो कुछ भी कहना चाहती हूं, उसके लिए शब्द पर्याप्त नहीं है। भले ही वो ढेर सारे हों, लेकिन फिर भी कम हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

अमित साध का कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट आया नेगेटिव

बॉलीवुड अभिनेता अमित साध का कोविड -19 टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आया है। अभिनेता ने अपने 'ब्रीद: इनटू द शैडोज' के सह-कलाकार अभिषेक बच्चन के कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद खुद का टेस्ट कराने का फैसला किया था। अभिनेता ने अपने वेरिफाइ़ड अकाउंट से सोमवार को घोषणा की, "आपकी प्रार्थनाओं और चिंताओं के लिए धन्यवाद। यह पहली बार है, जब मैं खुशी से कह सकता हूं कि मैं नेगेटिव हूं। इससे जूझ रहे सभी लोगों के लिए, मेरी ओर से प्रार्थना । ढेर सारा प्यार। एकजुटता ही एकमात्र ताकत है!"

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia