सिनेजीवन: ‘गोल्डन ग्लोब्स’ में बेस्ट एक्टर चुने गए जोक्विन फीनिक्स और ‘मलंग’ के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर लगाई आग
फिल्म जोकर के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड पाकर फीनिक्स ने कहा, “ मैं विश्वास नहीं कर पा रहा हूं कि इस साल आप लोगों ने इतना बेहतरीन काम किया। मैं आप सबके साथ खुद को नामित पाकर गौरवान्वित हूं।”
अभिनेता जोक्विन फीनिक्स को फिल्म 'जोकर' के लिए बेस्ट एक्टर इन मोशन पिक्चर-ड्रामा कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड मिला है। फिल्म में उन्होंने मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति आर्थर फ्लिक का किरदार निभाया है।
अवॉर्ड लेने के दौरान उन्होंने जलवायु परिवर्तन पर भी अपने विचार रखे, साथ ही हॉलीवुड के पाखंड पर भी खुल कर बात की। अभिनेता ने अवॉर्ड लेने के बाद अपने भाषण में सबसे पहले हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन (HFPA) का धन्यवाद कहा और अपने साथ नामांकित हुए कलाकारों के सम्मान में कुछ शब्द कहे।
अभिनेता ने कहा, "मेरे साथ नामांकित हुए मेरे दोस्तों हम सब जानते हैं कि हमारे बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं आप लोगों से प्रेरित हूं। मैं विश्वास नहीं कर पा रहा हूं कि इस साल आप लोगों ने इतना बेहतरीन काम किया। मैं आप सबके साथ खुद को नामित पाकर गौरवान्वित हूं।"
इसके बाद अभिनेता ने जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगे आग पर चिंता व्यक्त करते हुए मदद करने के महत्व पर जोर दिया।
‘मलंग’ के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर लगाई आग
बॉलीवुड की मल्टी स्टारर फिल्म ‘मलंग’ का ट्रेलर आखिरकार सोशल मीडिया पर रिलीज हो चुका है। रिलीज होते ही ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। ‘मलंग’ के पोस्टर के बाद से ही इस फिल्म के ट्रेलर का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। ट्रेलर देख कर एक बात तो साफ है कि फिल्म पूरी तरह से एक्शन, रोमांस और सस्पेंस से भरपूर होने वाली है।
ड्रग्स और सीरियल किलिंग के इर्द-गिर्द घूमते फिल्म के ट्रेलर में सभी स्टार्स एक दूसरे की जान लेने की बात करते नजर आरहे हैं। जान लेने के पीछे चारों का अलग मकसद है। आदित्य रॉय कपूर कहते हैं कि जान लेना मेरा नशा है, कुनाल खेमू कहते हैं कि जान लेना मेरी जरूरत है, अनिल कपूर कहते है कि जान लेना मेरी आदत है और दिशा पटानी कहती हैं कि जान लेना मेरा मजा है।
जहां दमदार बॉडी और हॉट अंदाज में दिशा पटानी और सिद्धार्थ की जोड़ी ट्रेलर में आग लगा रही है, वहीं दूसरी तरफ अनिल कपूर और कुणाल खेमू का किरदार भी काफी दिलचस्प है। फिल्म में अनिल कपूर पुलिस की भूमिका में नजर आरहे हैं।
मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कई सीन पानी के अंदर भी शूट किए गए हैं। फिल्म इसी साल 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia