सिनेजीवन: ‘जेम्स बांड’ का किरदार निभाएगी ‘कैप्टन मार्वल’ की ये एक्टर और ‘केसरी’ के गीत ‘वे माही’ ने पार किए 20 करोड़ व्यूज

‘जेम्स बांड’ की अगली फिल्म में इस बार सीक्रेट एजेंट के रूप में डेनियल की जगह ‘कैप्टन मार्वल’ की महिला एक्टर लशाना लिंच निभाएंगी और अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ के गीत ‘वे माही’ को यू ट्यूब पर अब तक 200 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

हॉलीवुड की बहुचर्चित बांड सीरीज की अगली और 25वीं फिल्म में अब ‘सीक्रेट एजेंट 007’ की भूमिका अभिनेता डैनियल क्रैग नहीं बल्कि एक महिला एक्टर निभाएंगी। सीरीज में इस नए बदलाव को लेकर फैंस काफी उत्सुक हैं।

जेम्स बांड की 25वीं फिल्म में 'सीक्रेट एजेंट 007' का रोल कैप्टन मार्वल फाइटर लशाना लिंच निभाएंगी। लशाना ने इस बात की जानकारी अपनी सोशल मीडिया अकाउंट से दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमेशा कुछ खास करने वाली बांड की प्रोडक्शन टीम ने पुराने सिलसिले को तोड़ते हुए इस बार एक महिला को इस किरदार के लिए कास्ट किया है।

बता दें कि लशाना कैप्टन मार्वल मूवी में फाइटर पायलट मारिया राम्बेऊ का किरदार निभाकर सुर्खियां बटोर चुकी हैं। फिल्म की कहानी में अब तक बांड का किरदार निभा रहे डेनियल क्रैग खुफिया एजेंसी एम-16 से रिटायर्मेंट ले लेते हैं और जमैका में अपना वक्त काट रहे है। लेकिन, एक नए मिशन के लिए उसे वापस बुलाया जाता है। जब वह एजेंसी में वापस आता है तो उसका परिचय 007 कोड नाम की नई सीक्रेट एजेंट से करवाया जाता है, जो कि एक ब्लैक महिला है।


पिछले दिनों डैनियल क्रैग और फिल्म के प्रोडक्शन टीम के बीच विवाद के चलते फिल्म की शूटिंग लंबे समय के लिए टल गई थी। फिल्म की प्रोड्यूसर बारबरा ब्रॉकोली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे फिल्म के किरदार को बदलने में जरा भी नहीं हिचकिचाएंगी। इंडिया और यूके में यह फिल्म अप्रैल 2020 में रिलीज होगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

केसरी के इस गाने पर आए

20 करोड़ से ज्यादा व्यूज

बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' के गाने 'वे माही' ने यूट्यूब पर 200 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है। मशहूर गायक अरिजीत सिंह और गायिका एसीस कौर द्वारा गाए इस गाने को बुधवार को खबर लिखे जाने तक 20 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और व्यूज का सिलसिला लगातार तेजी से बढ़ रहा है।

फिल्म के इस रोमांटिक गीत को अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा पर फिल्माया गया है। फिल्म के सह-निर्माता करण जौहर ने इस खुशी को सोशल मीडिया पर जाहिर किया।


उन्होंने ट्वीट किया, "'वे माही' 200 मिलियन..एक बेहद ही खूबसूरत गाना! इस प्यार के लिए आप सभी का धन्यवाद और इसका पूरा श्रेय 'केसरी' की टीम और इस एल्बम से जुड़े लोगों को जाता है।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 17 Jul 2019, 5:36 PM