सिनेजीवन: सुशांत केस में एक सुपर स्टार के रिश्तेदार से पूछताछ, रिया के समर्थन में उतरी ये बड़ी अभिनेत्री

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आगे बढ़ते हुए, सीबीआई ने गुरुवार को बंटी सजदेह से पूछताछ की है। अभिनेत्री तापसी पन्नू, लक्ष्मी मांचू और मीरा चोपड़ा के बाद विद्या बालन भी सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती के समर्थन में उतरी हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सुशांत मामला : डीआरआई अफसर करेंगे ड्रग एंगल से जांच

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में ड्रग एंगल सामने आने और कई ड्रग्स पैडलर्स की गिरफ्तारी के बाद केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) से अपने सबसे अच्छे अधिकारियों में से एक को यह मामला सुलझाने की जिम्मेदारी सौंपी है।

ड्रग्स एंगल की तह तक जाने के लिए डीआरआई के बेहद चर्चित और तेज तर्रार अधिकारी समीर दनयनदेव वानखेड़े की छह महीने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) में सेवा ली जाएगी।

एनसीबी अधिकारियों के अनुसार, संयुक्त निदेशक वानखेड़े, ड्रग प्रवर्तन एजेंसी की महत्वपूर्ण जांच करेंगे, जिसमें सुशांत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती से संबंधित अन्य शामिल हैं। वित्त मंत्रालय ने 27 अगस्त को एक आदेश बताया है कि सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के साथ समीर वानखेड़े, आईआरएस, संयुक्त निदेशक, डीआरआई मुंबई को छह महीनों के लिए एनसीबी में जिम्मेदारी देने का निर्णय लिया गया है।

सीबीआई ने कॉर्नरस्टोन के बंटी सजदेह से पूछताछ की

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आगे बढ़ते हुए, सीबीआई ने गुरुवार को बंटी सजदेह से पूछताछ की, जो भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा और बॉलीवुड अभिनेता सुहैल खान के साले भी हैं। सजदेह कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ हैं। इसमें दिवंगत अभिनेता की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और दिशा सालियान भी काम करती थीं।

लोकप्रिय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने रितिका सजदेह से शादी की है। बंटी और रितिका चचेरे भाई-बहन हैं। उनकी दूसरी बहन सीमा की शादी अभिनेता और निर्देशक सोहेल खान से हुई है, जो सुपरस्टार सलमान खान के सबसे छोटे भाई हैं।

सीबीआई अधिकारियों के अनुसार, सजदेह अपना बयान दर्ज कराने के लिए डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे हैं। सीबीआई के एक सूत्र ने कहा कि एजेंसी जानना चाहती है कि श्रुति मोदी और दिशा सालियन ने सुशांत का अकाउंट कब तक संभाला था।


रिया के समर्थन में उतरीं विद्या बालन की जमकर ट्रोलिंग


अभिनेत्री तापसी पन्नू, लक्ष्मी मांचू और मीरा चोपड़ा के बाद विद्या बालन भी सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती के समर्थन में उतरी हैं। विद्या ने कहा कि जांच अभी चल ही रही है, ऐसे में उन्हें पहले ही दोषी ठहरा दिया जाना उचित नहीं है। हालांकि सुशांत के प्रशंसकों को विद्या की यह बात पसंद नहीं आई। लोगों का मानना है कि ये सेलेब्रिटीज उस अभिनेत्री के पक्ष में खड़े हो रहे हैं जो मामले की एक मुख्य आरोपी है।

गुरुवार को 6,18,000 से अधिक सदस्यों वाले फेसबुक ग्रुप 'जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत' में विद्या को जमकर ट्रोल किया गया। ट्रोलिंग की शुरुआत तब हुई, जब ग्रुप के एक सदस्य ने एक न्यूज आर्टिकल की तस्वीर साझा की, जिसमें विद्या, रिया की खिलाफत का विरोध करती दिख रही हैं।

'आदिपुरुष' में प्रभास के साथ नजर आएंगे सैफ


अभिनेता सैफ अली खान ने पुष्टि की है कि वह ओम राउत के निर्देशन में बनने वाली बहुचर्चित फिल्म 'आदिपुरुष' में एक खूंखार विलेन के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में तेलुगू सुपरस्टार प्रभास भी हैं। बॉलीवुड में राउत की डेब्यू फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वारियर' में भी सैफ मुगलों की ओर से राजपूत सेनानायक उदयभान सिंह राठौड़ के किरदार में एक विलेन के रूप में नजर आए थे।

ओम राउत की एक और फिल्म में नकारात्मक किरदार में अपनी वापसी के बारे में सैफ ने कहा, "मैं ओमी दादा के साथ फिर से काम करने के लिए काफी रोमांचित हूं। उनकी दूरदृष्टि गजब की है और तकनीकी विषयों पर उनका ज्ञान कमाल का है। 'तानाजी' को उन्होंने जिस अंदाज में फिल्माया है, वह हमारी आज की आधुनिक फिल्मों से कहीं परे है और इस बार भी वह हमें लिए हुए आगे बढ़ रहे हैं।"


मानव गोहिल चाहते हैं मनोज बाजपेयी संग काम करना


अभिनेता मानव गोहिल का कहना है कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी के साथ काम करना उनके लिए सपने का सच होने जैसा होगा। मानव ने कहा, "आप हमेशा एक ही व्यक्ति से प्रेरणा नहीं ले सकते। आप अपने आसपास के कई लोगों से अलग-अलग चीजें सीखते हैं क्योंकि हर व्यक्ति अपने आप में अद्वितीय है।"

उन्होंने आगे कहा, "अपने करियर के शुरुआती दौर में मैं मनोज बाजपेयी का अनुसरण करता था। उनकी फिल्म 'शूल' मैंने कई बार देखी। उनके साथ काम करना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है। उन्होंने हमेशा मुझे प्रेरित किया और मेरे कैरियर में योगदान दिया।"

साल 1999 में आई फिल्म 'शूल' एक्शन क्राइम फिल्म थी। इसमें मनोज बाजपेयी ने पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाया है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 03 Sep 2020, 5:30 PM