सिनेजीवन: फोटोशॉप के जरिए निक की बांहों में पहुंची प्रियंका और सलमान खान ने बॉलीवुड में पूरे किए 31 साल

प्रियंका ने अपनी और निक की फोटोशॉप की हुई तस्वीर को इंस्टाग्राम पर साझा कर लिखा , “मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं निक जोनस। बधाई हो जोनस ब्रदर्स, मुझे आप सभी पर बेहद गर्व है।” सुपरस्टार सलमान खान ने बॉलीवुड में 31 साल का सफर कर लिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पॉप सिंगर निक जोनस की पत्नी और भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने फोटोशॉप के सहारे एक ऐसी तस्वीर बनाई है जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है। ऑरिजिनल तस्वीर म्यूजिक वीडियो अवॉर्ड 2019 के समारोह की है जहां निक अकेले खड़े नजर आ रहे हैं जबकि उनके भाई जो और केविन अपनी पत्नियों सोफी और डेनियल को किस करते दिख रहे हैं।

अब प्रियंका ने फोटोशॉप की मदद से निक के साथ अपनी तस्वीर जोड़ दी है और ऐसा करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा निक के साथ हैं।

प्रियंका ने मंगलवार की रात को इसी मॉर्फ्ड तस्वीर को इंस्टाग्राम पर साझा कर लिखा कि वह हमेशा निक के साथ हैं। उन्होंने लिखा, "मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं निक जोनस। बधाई हो जोनस ब्रदर्स! मुझे आप सभी पर बेहद गर्व है! 'सकर।"'


सलमान खान ने बॉलीवुड में पूरे किए 31 साल

सुपरस्टार सलमान खान ने बॉलीवुड में 31 साल का सफर कर लिया है और इसके साथ ही अभिनेता ने भारतीय फिल्म उद्योग और अपने प्रशंसकों के प्रति आभार व्यक्त किया है। साल 1988 में फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से अभिनय की शुरुआत करने वाले सलमान ने मंगलवार रात ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ अपने बचपन की एक अनदेखी तस्वीर को साझा की।

तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "भारतीय फिल्म उद्योग और 31 साल के सफर का हिस्सा बनने वाले सभी लोगों, विशेष रूप से इस अद्भुत सफर को संभव बनाने वाले मेरे सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों का बहुत-बहुत धन्यवाद।

दिग्गज पटकथा लेखक सलीम खान और सलमा खान के बेटे सलमान ने 'मैंने प्यार किया', 'सनम बेवफा', 'साजन', 'अंदाज अपना अपना', 'हम आपके हैं कौन', 'करण-अर्जुन', 'हम दिल दे चुके सनम', 'हम तुम्हारे हैं सनम', 'तेरे नाम', ' हम साथ-साथ हैं' जैसी हिट फिल्में दी हैं।

अपने 31 साल के सफर में सलमान ने कई शैलियों में काम किया है, जैसे कॉमेडी फिल्म 'बीवी नं. 1', 'मुझसे शादी करोगी', 'रेडी' और 'नो एंट्री'।


इसके बाद साल 2000 से उन्होंने एक्शन फिल्मों की तरफ रुझान किया, जिसमें 'दबंग', 'वांटेड', 'एक था टाईगर', 'किक', 'टाइगर जिंदा है' शामिल हैं।

53 वर्षीय स्टार ने 'सुल्तान' जैसी खेल-केंद्रित फिल्मों में भी काम किया और 'बजरंगी भाईजान' जैसी काफी भावुक फिल्में भी कीं।

अपने अभिनय करियर के अलावा सलमान एक फिल्म निर्माता, एक टेलीविजन प्रस्तुतकर्ता हैं और अपनी चैरिटी संस्था 'बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन' के माध्यम से जरुरतमंद लोगों की मदद भी करते हैं।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia