सिनेजीवन: थ्रिलर और सस्पेंस से भरा है ‘गेम ओवर’ का ट्रेलर और हॉलीवुड फिल्म ‘आर्मी ऑफ द डेड’ में दिखेंगी हुमा कुरैशी
अभिनेत्री तापसी पन्नू की फिल्म ‘गेमओवर’ का ट्रेलर रीलीज हो चुका है और जल्द ही हॉलीवुड फिल्म निर्माता जैक स्नायडर की फिल्म ‘आर्मी ऑफ द डेड’ में बॉलीवुडअभिनेत्री हुमा कुरैशी अहम किरदार में नजर आएंगी।
बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म ‘गेम ओवर’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 2 मिनट 14 सेकंड का ट्रेलर सस्पेंस और थ्रिलर से भरा हुआ है। रिलीज किये जाने के कुछ घंटो बाद तक इस ट्रेलर को 21 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
फिल्म में तापसी एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो ‘एंग्जायटी एंड नाइकटोफोबिया’ नामक बीमारी से ग्रस्त है। ट्रेलर की शुरुआत में तापसी पन्नू गेम खेलते हुए अपना कोई सामान ढूंढते हुए स्टोर रूम में जाती हैं। कमरे में अंधेरा देखते ही तापसी दरवाजा बंद कर देती है। पूरे ट्रेलर में तापसी बुरी तरह से डरी और सहमी हुई नजर आरही हैं।
बता दें कि ‘गेम ओवर' एक तमिल-तेलुगू फिल्म की हिन्दी रीमेक है। फिल्म हिन्दी, तमिल और तेलुगू तीनों भाषाओं में रिलीज होगी। तेलुगू ट्रेलर को लॉन्च किया है राणा दग्गुबाती ने और तमिल ट्रेलर को धनुष ने लॉन्च किया। फिल्म का निर्देशन आश्विन सरवन ने किया है। आने वाली 14 जून को फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
हॉलीवुड फिल्म ‘आर्मी ऑफ द डेड’ के लिए चुनी गयीं हुमा कुरैशी
अमेरिकन फिल्म निर्माता जैक स्नायडर की फिल्म 'आर्मी ऑफ द डेड' में काम के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी को चुना गया है।
इसमें काम करने के लिए हुमा काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि वह शूटिंग शुरू होने का अब और इंतजार नहीं कर सकती हैं।
इस फिल्म में हुमा एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगी और शायद इस तरह की भूमिका को उन्होंने इससे पहले पर्दे पर नहीं निभाया है। इस फिल्म में हुमा के साथ एला पुर्नेल, एना डे ला रेगुएरा और थियो रॉसी जैसे कलाकार भी हैं।
'आर्मी ऑफ द डेड' के माध्यम से स्नायडर, जॉम्बी शैली में फिर से अपनी वापसी करने जा रहे हैं, इससे पहले 'डॉन ऑफ द डेड' से उन्होंने निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था।
हुमा ने एक बयान में कहा है, "इस अवसर को पाकर मैं अत्यंत विनम्र और उत्साहित हूं। मैं जैक स्नायडर की बहुत बड़ी फैन हूं और शूटिंग के शुरू होने का इंतजार अब मुझसे और नहीं हो रहा है।"
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia