CID के 'इंस्पेक्टर फ्रेडिक्स' दिनेश फडनीस नहीं रहे, 57 साल की उम्र में निधन

सीआईडी में दया का किरदार निभाने वाले और दिनेश फडनीस के करीबी दोस्त दयानंद शेट्टी के मुताबिक, लीवर, हार्ट और किडनी की समस्याओं से दिनेश जूझ रहे थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मशहूर क्राइम सीरियल 'सीआईडी' में सीआईडी अधिकारी की भूमिका निभाने वाले दिनेश फडनीस का निधन हो गया है। उन्होंने मुंबई के कांदिवली के तुंगा अस्पताल में बीती रात आखिरी सांस ली। वह 57 साल के थे। बताया जा रहा है कि मल्टिपल ऑर्गन फेल्योर की वजह से दिनेश फडनीस का निधन हो गया है। बोरिवली के दौलत नगर श्मशान भूमि में उनका आज ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।

सीआईडी में दया का किरदार निभाने वाले और दिनेश फडनीस के करीबी दोस्त दयानंद शेट्टी के मुताबिक, लीवर, हार्ट और किडनी की समस्याओं से दिनेश जूझ रहे थे। उनकी परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही थीं। तीबयत ज्यादा बिगड़ने के बाद दिनेश को 30 नवंबर को कांदिवली के तुंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।


दिनेश फडनीस 1998 में सीआईडी सीरियल के शुरुआत से ही शो से जुड़े थे और सीआईडी के दो दशक के सफर में उन्होंने लगातार काम किया। टीवी सीरियल के अलावा उन्होंने कई फिल्मों में भी‌ काम किया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia