सिनेजीवन: 'क्रू' से दिलजीत दोसांझ की आवाज में रिलीज हुआ Choli सॉन्ग और 'द बुल' पर बड़ा अपडेट आया सामने
फिल्म 'क्रू' से दिलजीत दोसांझ की आवाज में रिलीज Choli सॉन्ग रिलीज हो गया है और सलमान खान और करण जौहर की फिल्म 'द बुल' पर बड़ा अपडेट सामने आया है।
फिल्म 'क्रू' से दिलजीत दोसांझ की आवाज में रिलीज हुआ Choli सॉन्ग
क्रू के ट्रेलर और टीजर में जो ट्यून्स हमने सुनी थी, वो अब रिलीज हो चुकी हैं। आइकॉनिक 'चोली' सॉन्ग को मेकर्स ने अब इस होली सीजन के लिए अपनी प्लेलिस्ट में एक परफेक्ट एडिशन के रूप में रिलीज कर दिया है। 90 के दशक के वाइब्स को याद करते हुए, नया वर्जन एक दम मजेदार है, जिसमें दिलजीत दोसांझ की आवाज ने चारचंद लगाया है, ये कहना गलत नहीं होगा की हमने गाने के ग्रूवी बीट्स पर उन्होंने ग्रूव करने पर मजबूर कर दिया है। बहुत ही बेसब्री से इंतज़ार किए गए गाने 'चोली' को अब आखिरकार रिलीज कर दिया गया है और कहना वाजिब है कि यह एक अल्टीमेट होली सॉन्ग है। एक पार्टी के बैकड्रॉप पर सेट इस गाने में करीना कपूर खान अपने हॉट अवतार में किलर मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं।
गाना की कोरियोग्राफी फराह खान ने की है। दिलजीत दोसांझ की आवाज में इस 90 के दशक के इस आइकॉनिक सॉन्ग को रीक्रिएट किया गया है, जो होली पार्टी के लिए एक परफेक्ट वाइब सेट कर रहा है। यह आइकॉनिक गाना 'चोली के पीछे' का सबसे अच्छा वर्जन है।
एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने कहा, बिना फिल्टर के जीवन काफी बेहतर
चैट शो 'नो फिल्टर नेहा' की मेजबानी करने वाली एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने कहा कि बिना फिल्टर वाला जीवन ताजगीपूर्ण, उत्साहपूर्ण और मजेदार होता है। नेहा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि अगर वास्तविक जीवन में कोई फिल्टर नहीं होता तो उन्हें कैसा महसूस होता, उन्होंने कहा: “मुझे ऐसा लगता है कि बिना फिल्टर के जीवन वास्तव में काफी ताजा है। यह मार्मिक, मजेदार और ईमानदार है लेकिन जब तक ये किसी को ठेस नहीं पहुंचाए, तब तक ही अच्छी है।''
नेहा ने कहा, ''अगर आप इसे अपने लिए कर रहे हैं और आप बेहतर महसूस करते हैं और आप आराम से बिस्तर पर जाते हैं, यह अहम बात है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि किसी की भावना को ठेस पहुंचाना जरूरी है।'' एक्ट्रेस ने आगे कहा, "आपके अपने स्तर पर अपने स्वयं के फिल्टर का होना वास्तव में अच्छा है।" नेहा जल्द ही मानसिक स्वास्थ्य पर केंद्रित आगामी वेब सीरीज 'थेरेपी शेरेपी' में दिखाई देंगी। इसमें एक्ट्रेस गुलशन देवैया के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी।
वर्षों के अनुभव के बाद आती है परिपक्वता : श्रेयस तलपड़े
एक्टर श्रेयस तलपड़े अपकमिंग फिल्म 'कपकपी' में एक बार फिर तुषार कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे। श्रेयस तलपड़े ने कहा कि उनका मानना है कि उम्र के साथ एक कलाकार के प्रदर्शन में परिपक्वता दिखाई देने लगती है। 'कपकपी' एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है। बता दें कि इस फिल्म में 'गोलमाल अगेन' के बाद दोनों कलाकार एक साथ नजर आएंगे। फिल्म का मोशन पोस्टर लॉन्च किया गया है, जिसमें दोनों कलाकार नजर आ रहे हैं।
फिल्म के बारे में बात करते हुए श्रेयस ने कहा, "आजकल अधिकांश फिल्में थ्रिलर डार्क या देशभक्तिपूर्ण हैं। ऐसे में दर्शक वास्तविक हॉरर कॉमेडी की उम्मीद करते हैं। फिल्म में कुछ ऐसे दृश्य हैं जहां आप हंसते-हंसते अपनी कुर्सी से गिर जाएंगे, साथ ही कुछ ऐसे भी सीन हैं, जो आपके रोंगटे खड़े कर देंगे।''
अनुराग कश्यप ने मेरे करियर में बहुत बड़ा योगदान दिया : गुलशन देवैया
फेमस स्टार गुलशन देवैया और अनुराग कश्यप एक एक्शन सीरीज में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि यह ''बैड कॉप: क्रिमिनेल' का रीमेक है। फिल्म निर्माता के साथ कई प्रोजेक्ट पर काम कर चुके एक्टर ने कहा कि उनके करियर में अनुराग कश्यप का बहुत बड़ा योगदान है।
उन्होंने पहले 'शैतान', 'हंटर', 'दैट गर्ल इन येलो बूट्स' और 'पेडलर्स' सहित कई परियोजनाओं पर सहयोग किया है। गुलशन ने अनुराग के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा, "अनुराग ने मुझे 'दैट गर्ल इन येलो बूट्स' में पहला ब्रेक दिया, इसके बाद उन्होंने मुझे एक विज्ञापन में निर्देशित किया। उन्होंने मेरी दो फिल्में 'शैतान' और 'हंटर' बनाईं। वह मेरी आगामी फिल्म 'लिटर थॉमस' के भी निर्मता है।''
एक्टर ने आगे कहा, "उन्होंने मेरे करियर में बहुत बड़ा योगदान दिया है और मैं हमेशा उनका आभारी हूं। अब सह-अभिनेता के रूप में उनके साथ स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए बहुत खुशी का पल है।'' निर्देशक आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित और रेंसिल डी'सिल्वा और हुसैन दलाल द्वारा निर्मित सीरीज मुंबई के अंदरूनी हिस्सों की पड़ताल करती है।
सलमान खान और करण जौहर की फिल्म 'द बुल' पर बड़ा अपडेट आ गया
सलमान खान और करण जौहर ने एक साथ ‘द बुल’ के नाम से एक फिल्म अनाउंस की थी। हालांकि फिर बाद में इस फिल्म का काम रुक गया था, जिसके बाद ऐसी बातें शुरू हो गई थीं कि ये फिल्म बंद हो गई है। हालांकि, ऐसा नहीं है। इस फिल्म पर काम होगा। इससे जुड़ा अपडेट सामने आया है। पीपिंगमून की एक रिपोर्ट की मानें तो ‘द बुल’ से पहले सलमान किसी दूसरी फिल्म पर काम करेंगे। रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया कि साल 2024 के आखिर तक फिल्म का काम शुरू होगा और 2025 के आखिर में ये फिल्म रिलीज हो सकती है। फिलहाल भले ही इस फिल्म का काम रुका हुआ है, लेकिन जब शुरू होगा तो उससे पहले सलमान 60 दिन की ट्रेनिंग लेंगे।
रिपोर्ट की मानें तो ‘द बुल’ से पहले सलमान खान एक एक्शन फिल्म की शूटिंग करने वाले हैं। उस फिल्म को ए।आर मुरुगदास डायरेक्ट करने वाले हैं, जोकि ‘गजनी’ और ‘दरबार’ जैसी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। साजिद नाडिया़वाला इसके प्रोड्यूसर हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है। मेकर्स जल्दी फिल्म का खत्म करके ईद 2025 पर इसे रिलीज करना चाहते हैं। वहीं जब एक बार इस फिल्म का काम खत्म होगा तो उसके बाद सलमान ‘द बुल’ पर काम करेंगे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia