फिल्म इंडस्ट्री में आए बदलाव पर अमिताभ बच्चन ने कहा- सेट पर बढ़ी महिलाओं की संख्या, गिनाए कई बदलाव
कंटेस्टेंट ने बिग बी से पूछा: ''सर, मेरा एक सवाल है। आप 1970 से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। आप अभी भी सक्रिय हैं और अद्भुत फिल्में बना रहे हैं। सर, मैं चाहता हूं कि आप मुझे काम शुरू करने के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में हर तरह से आए बदलावों के बारे में बताएं।''
बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन ने पिछले कुछ सालों में फिल्म इंडस्ट्री में देखे गए बदलावों के बारे में बताया और कहा कि सेट पर महिलाओं की संख्या पहले से बढ़ी है।
क्विज बेस्ड रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 15 के एपिसोड 75 में होस्ट अमिताभ बच्चन ने बिहार के बेगूसराय के रूपक कुमार का हॉट सीट पर स्वागत किया।
बातचीत के दौरान, कंटेस्टेंट ने बिग बी से पूछा: ''सर, मेरा एक सवाल है। आप 1970 से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। आप अभी भी सक्रिय हैं और अद्भुत फिल्में बना रहे हैं। सर, मैं चाहता हूं कि आप मुझे काम शुरू करने के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में हर तरह से आए बदलावों के बारे में बताएं।''
उन्हें जवाब देते हुए, 81 वर्षीय अभिनेता ने साझा किया: ''कई साल पहले एक अन्य सज्जन ने मुझसे यही सवाल पूछा था। उनका नाम शेखर कपूर है, जो मशहूर फिल्म निर्देशक हैं। उन्होंने मुझसे भी यही सवाल पूछा। मैं शूटिंग में बिजी था। सेट पर लोग अपने काम में बिजी हैं। कुछ लोग कैमरा संभालते हैं और भी कई तरह के काम होते हैं।''
'जंजीर' फेम अभिनेता ने कहा, ''मैंने कहा 'उसे देखो, वह जो लाइट्स संभाल रहा है।' शेखर ने कहा, 'मैं उसे देख सकता हूं।' मैंने कहा, 'उसने क्या पहना है?' उन्होंने कहा, 'उन्होंने जींस और स्नीकर्स पहने हुए हैं।' मैंने कहा, 'सर, यह बदलाव है।' उस समय, ये लोग काम करने के लिए फटा हुआ पायजामा और रबर की चप्पलें पहनते थे, लेकिन तब से हमने प्रगति की है, और वे अब जींस पहनने लगे हैं। सर, ये हमारी फिल्म इंडस्ट्री में बदलाव है। मजदूरों को फायदा हुआ है।''
उन्होंने आगे साझा किया: ''दूसरी बात, सेट पर महिलाओं की संख्या में वृद्धि हुई है। अधिकतर, हमारे क्रू में कम से कम 50 प्रतिशत महिलाएं होती हैं। उनके पास ऐसे डिपार्टमेंट हैं जिनकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। वे हर तरह का काम करती हैं। वे प्रोडक्शन, डायरेक्शन और सेट डिजाइनिंग का काम संभालती हैं।''
''यह 'केबीसी' सेट भी एक महिला द्वारा बनाया गया है। मैं उन महिलाओं का सम्मान करता हूं। पुराने समय में, केवल दो महिलाएं उपस्थित रहती थीं। प्रमुख महिला और उसकी माँ.. इतना ही। माताएं अपनी बेटियों की देखभाल के लिए आती थीं। उनकी संख्या कई गुना बढ़ गयी। मैंने यह बदलाव देखा है।''
उन्होंने कहा: ''तकनीकी रूप से भी बदलाव हुए हैं। पहले सेल्युलाइड फिल्मों का उपयोग किया जाता था लेकिन अब एक चिप का उपयोग किया जाता है।''
'कौन बनेगा करोड़पति 15' सोनी पर प्रसारित होता है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia