सिनेजीवन: LSD 2 पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची और हंसी-ठहाकों के साथ लौट रहा 'मामला लीगल है' सीजन 2
लव सेक्स और धोखा 2 को सेंसर बोर्ड में सबमिट किया गया है। फिल्म देखने के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कई कट्स किए हैं और रवि किशन स्टारर फिल्म 'मामला लीगल है' के मेकर्स ने गुरुवार को कोर्टरूम कॉमेडी ड्रामा के दूसरे सीजन की घोषणा की।
LSD 2 पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची
लव सेक्स और धोखा के पहले इंस्टॉलमेंट ने सच में एक अलग तरह का और बेहद अनोखा कंटेंट था। थोड़ा हटके अंदाज में, यह फिल्म डेयरिंग और एक्साइटमेंट का मिक्सचर थी, जिसके लिए फिल्म को हर तरफ से तारीफें मिली थीं। ऐसे में अब फिल्म मेकर्स फिल्म के दूसरे जबरदस्त इंस्टॉलमेंट यानी लव सेक्स और धोखा 2 के साथ तैयार हैं, लेकिन वह फिलहाल सेंसर बोर्ड के चक्कर में है।
एक इंडिपेंडेंट सोर्स की माने तो, "लव सेक्स और धोखा 2 को सेंसर बोर्ड में सबमिट किया गया है। फिल्म देखने के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कई कट्स किए हैं। ये एक आम बात है जो लव सेक्स और धोखा के भी हुई थी, जो अपने बोल्ड और एक्सप्लिकिट कंटेंट की वजह से रिलीज से पहले कट की गई थी।"
हाल ही में मार्क्स ने लव सेक्स और धोखा 2 का पहला डोज जारी किया जो दर्शकों को चौंकाने में कामयाब रहा। लव सेक्स और धोखा 2 का पहला डोज दर्शकों के लिए एक फ्रेश और बोल्ड कहानी की झलक देता है। इतना ही नहीं मेकर्स ने लव सेक्स और धोखा 2 का पहला डोज जारी करने से पहले एक डिस्क्लेमर भी जारी किया था, जसीमें प्रोड्यूसर एकता आर कपूर, और डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने साफ लफ्जों में कहा था कि फिल्म में सेंसिटिव और शॉकिंग कंटेंट हैं और इसे पर्सनल कंसीडरेशन पर देखना चाहिए।
हंसी और ठहाकों के साथ लौट रहा 'मामला लीगल है' का सीजन-2, फैंस कर रहे इंतजार
रवि किशन स्टारर फिल्म 'मामला लीगल है' के मेकर्स ने गुरुवार को कोर्टरूम कॉमेडी ड्रामा के दूसरे सीजन की घोषणा की।
वीडियो में वीडी त्यागी उर्फ रवि को यह कहते हुए दिखाया गया है, "त्यागी मेरा नाम नहीं, एटीट्यूड भी है।"
सीजन-2 हंसी और ठहाकों से भरपूर है, और दर्शकों को यह देखने को मिलेगा कि क्या वीडी त्यागी को न्याय मिलेगा या नहीं? क्या सुजाता दीदी (निधि बिष्ट) को एसी चैंबर मिलेगा? क्या अनन्या श्रॉफ सच्चाई और न्याय के लिए लड़ना जारी रखेंगी?
पोस्ट का कैप्शन है, ''हंसता हुआ वकील सबसे बेस्ट दिखता है, इसलिए पटपड़गंज के क्यूटीज लौट रहे हैं!! 'मामला लीगल है' जल्द ही दूसरे सीजन के साथ लौट रहा है, केवल नेटफ्लिक्स पर।
परिवार के साथ आशुतोष राणा ने महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा अर्चना
अभिनेता आशुतोष राणा परिवार के साथ मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे।
अभिनेता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मंदिर के नंदी हॉल में व्हाइट कुर्ता पाजामा और नेहरू जैकेट में मंदिर में पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं।
अभिनेता का मंदिर के पदाधिकारियों और सदस्यों ने स्वागत सत्कार किया। हालांकि, यह पहली दफा नहीं है कि जब वह महाकलेश्वर मंदिर आए। वो कई बार यहां आ चुके हैं।
'मेट्रो...इन दिनों' की शूटिंग के लिए जाते समय ट्रैफिक में फंसी सारा अली खान
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर किए, जिसमें एक में एक्ट्रेस का कार में बैठे हुए वीडियो शामिल है। इसमें सारा येलो कलर के टॉप में नजर आ रही हैं और पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "हैशटैग शूट डे"।
दूसरी स्टोरी में 'केदारनाथ' फेम एक्ट्रेस को आइस फेशियल करते हुए देखा जा सकता है। वह पफीनेस को कम करने के लिए अपनी आंख के नीचे और फेस पर आइस फेशियल करती नजर आ रही हैं।
वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, "यह लॉन्ग ड्राइव है... ट्रैफिक क्या करें? अब ये ही है मेट्रो इन दिनों।"
सारा ने शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर-स्टारर 1997 की फिल्म 'दिल तो पागल है' के पॉपुलर ट्रैक 'भोली सी सूरत' का म्यूजिक दिया।
'मेट्रो...इन दिनों' का निर्देशन अनुराग बासु ने किया है।
सारा को हाल ही में दो प्रोजेक्ट्स 'मर्डर मुबारक' और 'ऐ वतन मेरे वतन' में देखा गया था, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई।
आयुष शर्मा की 'रुसलान' की रिलीज के लिए निर्माताओं ने एनएच स्टूडियोज से मिलाया हाथ
आयुष शर्मा की अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर 'रुसलान' को दुनिया भर में रिलीज करने के लिए निर्माताओं ने एनएच स्टूडियोज के साथ हाथ मिलाया है। एक्टर आयुष शर्मा ने इस साझेदारी के बारे में बात करते हुए कहा कि फिल्म निर्माण के बाद डिस्ट्रीब्यूशन काफी अहम भूमिका अदा करता है। एनएच स्टूडियोज अपने शानदार ट्रैक रिकॉर्ड के लिए जाना जाता है। यह 'पिंक', 'शिवाय', 'अक्टूबर', 'ट्यूबलाइट' और 'जब हैरी मेट सेजल' जैसी कुछ सबसे मशहूर फिल्मों से जुड़ा रहा है।
आयुष शर्मा ने कहा, “फिल्म निर्माण यात्रा में सही सहयोगियों को ढूंढना महत्वपूर्ण है और एनएच स्टूडियोज के साथ साझेदारी हमारे लिए महत्वपूर्ण है। 'रुसलान' के लिए हमारे पास एक साझा दृष्टिकोण है। प्रभावशाली सिनेमा देने का उनका ट्रैक रिकॉर्ड मेरे साथ गहराई से जुड़ा हुआ है और मैं उन्हें अपने साथ पाकर रोमांचित हूं। हमारा लक्ष्य रुसलान को दुनिया भर के दर्शकों के सामने लाना है और यह सुनिश्चित करना है कि हमारी फिल्म दुनिया के हर कोने तक पहुंचे।''
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia