सिनेजीवन:रिया चक्रवर्ती ने सुशांत को सुसाइड के लिए उकसाया? मामला दर्ज और अभिषेक की वेबसीरीज का टीजर रिलीज
सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में मामला दर्ज करवाया है, इस मामले की सुनवाई 24 जून को होगी और अभिषेक बच्चन की वेबसीरीज reathe Into the Shadows का टीजर रिलीज हुआ है।
सुशांत को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस दर्ज
सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के बाद पुलिस ने अब तक 15 लोगों के बयान दर्ज किए हैं और अभी भी मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। बीते गुरूवार को सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती से पुलिस ने पूरे 11 घंटे पूछताछ की। इस दौरान रिया ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। अब हाल ही में एक्ट्रेस के खिलाफ सुशांत को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में याचिका दर्ज की गई है। बता दें बीते शनिवार को सुशांत को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में सदर थाने के पताही निवासी कुंदन कुमार ने सीजेएम कोर्ट में मामला दर्ज करवाया है। इस मामले की सुनवाई 24 जून को होगी। कुंदन का आरोप है कि रेहा ने सुशांत को अपने प्रेमजाल में फंसाया था और सुशांत उन पर विश्वास करने लग गए थे।
अभिषेक बच्चन की वेबसीरीज का टीजर हुआ रिलीज
अभिषेक बच्चन की वेबसीरीज को लेकर फैंस में काफी उत्साह है। Breathe Into the Shadows नाम की ये वेबसीरीज भी अमेजन प्राइम पर रिलीज होने जा रही है। इस वेबसीरीज में अभिषेक बच्चन और अमित साध मुख्य रोल में हैं। इस वेबसीरीज को मयंक शर्मा ने डायरेक्ट किया है और भवानी अय्यर, अरशद सैयद, मयंक शर्मा और विक्रम टुली जैसे राइटर्स ने लिखा है। हाल ही में इस वेबसीरीज का टीजर रिलीज हुआ है। फादर्स डे के मौके पर इस सीरीज के मेकर्स ने टीजर लॉन्च किया है। इस टीजर में एक पिता अपनी बेटी के बारे में बात कर रहा है। कुछ एनिमेशन से भरे विजुएल्स के बीच बैकग्राउंड में अभिषेक बच्चन की आवाज सुनाई देती है। अभिषेक बच्चन ने इस टीजर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने ये भी बताया कि इस वेबसीरीज का ट्रेलर 1 जुलाई को रिलीज होने जा रहा है।
सोनाक्षी ने ट्विटर छोड़ा, कहा- "आग लगे बस्ती में, मैं अपनी मस्ती में"
सुशांत सिंह राजपूत के मामले में ट्विटर पर जो बहस छिड़ी है लगातार वह बढ़ती जा रही है। इस मामले में सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, करण जौहर से लेकर सलमान खान तक कई सितारे ट्रोल हो रहे हैं ऐसे में सोनाक्षी सिन्हा ने बड़ा ऐलान किया है। सोनाक्षी सिन्हा ने ट्विटर छोड़ने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि ट्विटर पर ज्यादा नकारात्मकता और नफरत है। इसीलिए वह अपनी जिंदगी में ये सब नहीं जोड़ना चाहती। सोनाक्षी सिन्हा ने ट्विटर डिलीट करने से पहले एक नोट लिखा, "नेगेटविटी से खुद को दूर रखने के लिए वह सबसे पहला फैसला ट्विटर से दूर रहने का कर रही हैं। मैं अपना ट्विटर अंकाउट डिएक्टिवेट कर रही है। बया गाइज।" इस पोस्ट को सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। उन्होंने लिखा, आग लगे बस्ती में मैं अपनी मस्ती में, बाय ट्विटर।
योग मेरे जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा बन गया है: शिल्पा शेट्टी कुंद्रा
अभिनेत्री-उद्यमी और एक फिटनेस पैशनेट शिल्पा शेट्टी कुंद्रा लगभग 17 वर्षों से योग का अभ्यास कर रही हैं। वह कहती हैं कि यह उनके जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा बन गया है और योग ने उनके जीवन को बदल दिया है। रविवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शिल्पा ने आईएएनएस से कहा, "योग सिर्फ आपके शरीर को नहीं बदलता है, यह आपके दिमाग, चीजों के बारे में आपके दृष्टिकोण को बदलता है और जब आपके पास एक स्पष्ट दृष्टिकोण होता है तो आपके पास एक स्पष्ट दिमाग होता है। आप अपने लिए और दूसरों के लिए सकारात्मक चीजें सोचते हैं और जब आप ऐसा सोचते हैं तो सकारात्मक चीजें प्रकट करते हैं। तो, इसमें कोई शक नहीं कि इससे मेरी जिंदगी बेहतर हो गई।"
किताब 'द बाराबंकी नार्कोस' पर बन रही है वेब सीरीज
पूर्व पुलिस अधिकारी आलोक लाल द्वारा लिखित किताब 'द बाराबंकी नाकोर्स: बस्टिंग इंडियाज मोस्ट नटोरियस ड्रग कार्टेल' पर एक वेब सीरीज बनाई जाएगी। कहानी 1984 के उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले पर आधारित है, और यह बताती है कि आलोक लाल किस तरह से इस क्षेत्र में अफीम का भंडाफोड़ करते हैं। इस वेब सीरीज की स्क्रिप्टिंग पर काम जारी है। लाल ने आईएएनएस को बताया, "मैं इस बारे में बहुत खुश हूं। वास्तविक कहानी को एक किताब में तब्दील करने का पूरा विचार यह था कि लोगों जानें कि वास्तव में क्या हुआ था। हम जानते हैं कि फिल्मों और वेब सीरीज का माध्यम कितना शक्तिशाली है। इस शो के जरिए आम लोग, ड्रग्स की जमीनी हकीकत, इसके खतरे और उस क्षेत्र में पुलिस विभाग इस मुद्दे को कैसे संभाल रहा है, ऐसी कई चीजों के बारे में जान सकेंगे।"
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia