बॉलीवुड अभिनेता कादर खान की हालत नाजुक, कनाडा के अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया

बेहतरीन अदाकारी के साथ शानदार डायलॉग लेखन के लिए मशहूर अभिनेता कादर खान की हालत काफी नाजुक है। उन्हें कनाडा के एक अस्पताल में स्पेशल वेंटिलेटर पर रखा गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता कादर खान की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। उनको कनाडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वो वेंटिलेटर पर हैं। कादर खान के बेटे सरफराज के मुताबिक, वह दिमाग की एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और उनके मस्तिष्क ने काम करना बंद कर दिया है। बताया जा रहा है कि कादर खान को सांस लेने में परेशानी होने के बाद उन्हें साधारण वेंटिलेटर से हटाकर स्पेशल वेंटिलेटर पर रखा गया है। 81 साल के कादर खान पिछले कई सालों से बीमार हैं। बता दें कि कादर खान कनाडा में अपने बेटे सरफराज और बहु साहिस्ता के साथ रह रहे हैं।

सरफराज के बताया कि डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए थी, लेकिन सांस लेने में हो रही दिक्कत के कारण उन्हें बाइपेप वेंटीलेटर पर रखा गया है।

गौरतलब है कि अभिनेता कादर खान की पिछली साल घुटनों की भी सर्जरी हुई थी, जिसके बाद से उनकी स्वास्थ्य में लगातार गिरावट देखने को मिली है। सर्जरी के बाद उन्हें चलने-फिरने में काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ा।

कादर खान को आखिरी बार 2015 में आई फिल्म दिमाग का दही में देखा गया था। कादर खान ने 1973 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया। एक दौर था जब अमिताभ की हर दूसरी फिल्म में कादर खान नजर आते थे। अभिनेता के साथ-साथ काफी फिल्मों में लेखन का भी काम किया। उन्होंने हिम्मतवाला, कुली, कर्मा सरफरोश, जैसी कई हिट फिल्मों के संवाद लिखे हैं। साल 2013 में, कादर खान को उनके फिल्मों में योगदान के लिए साहित्य शिरोमनी अवार्ड से नवाजा गया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 28 Dec 2018, 1:15 PM