सोशल मीडिया पर फैली कादर खान के निधन की खबरों को बेटे सरफराज ने बताया अफवाह, कहा, अस्पताल में है भर्ती
बॉलीवुड अभिनेता कादर खान के निधन की खबरों को उनके बेटे सरफराज ने खारिज किया है। सरफराज ने बताया कि उनके पिता कनाडा के अस्पताल में भर्ती हैं। साथ ही उन्होंने कहा उनके निधन की खबरें फर्जी है और सिर्फ और सिर्फ अफवाहें हैं।
काफी समय से बीमार चल रहे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कादर खान के निधन की खबरों के बीच उनके बेटे सरफराज ने खबरों को सिरे से खारिज किया है। कादर खान के बेटे सरफराज ने बताया, “ ये खबरें गलत हैं और ये केवल अफवाहें हैं। मेरे पिताजी हॉस्पिटल में हैं।” कादर खान के बेटे का यह बयान खान के फैन्स के लिए एक बड़ी राहत है।
सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ गई कि बीमार कादर खान का निधन हो गया है। सोशल मीडिया पर तो ऐसी खबरें पहले से चल रही थी लेकिन ऑल इंडिया रेडियो के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी उनकी मृत्यु की खबर ट्वीट की गई। ट्वीट में लिखा गया था कि, “सुप्रसिद्ध चरित्र अभिनेता, संवाद लेखक कादर खान अब हमारे बीच नहीं रहे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।” इस ट्विट के बाद कादर खान के प्रशंसकों के बीच शोक की लहर फैल गई। हालांकि बादा में सच्चाई सामने आने के बाद लेकिन ऑल इंडिया रेडियो ने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया।
बता दें कि बॉलीवुड में अपने अभिनय, संवाद और लेखन का लोहा मनवाने वाले अभिनेता कादर खान तबीयत खराब होने की वजह से कनाडा के अस्पताल में भर्ती हैं। 81 साल के कादर खान को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद वह कोमा में चले गए हैं। फिलहाल उन्हें बाइपेप वेंटीलेटर पर रखा गया।
बता दें कि कादर खान का जन्म 22 अक्टूबर, 1937 को काबुल में हुआ। उन्होंने 1973 में ‘दाग’ फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। इसमें राजेश खन्ना मुख्य भूमिका में थे। इससे पहले वह रणधीर कपूर और जया बच्चन की फिल्म ‘जवानी-दिवानी’ के लिए संवाद लिख चुके थे। एक पटकथा लेखक के तौर पर खान ने मनमोहन देसाई और प्रकाश मेहरा के साथ कई फिल्में लिखी। वह अब तक करीब 300 फिल्मों में काम कर चुके हैं और 250 से ज्यादा फिल्मों के संवाद लिख चुके हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 31 Dec 2018, 10:25 AM