सिनेजीवन: 'सालार' के मेकर्स को बड़ा झटका, रिलीज होते ही लीक हुई फिल्म और मुश्किल में फंसे दीपिका के ये को-स्टार
प्रभास स्टारर फिल्म सालार: पार्ट 1- सीजफायर की रिलीज के साथ ही मेकर्स को बड़ा झटका लगा है और दीपिका पादुकोण के XXX Return of Xander Cage के को-स्टार और ह़ॉलीवुड के मशहूर एक्टर विन डीजल इस वक्त मुसीबत में फंसते हुए नजर आ रहे हैं।
सालार के रिलीज होते ही लगा प्राइवेसी का ग्रहण, लीक हुई पूरी फिल्म
प्रभास स्टारर फिल्म सालार: पार्ट 1- सीजफायर की रिलीज के साथ ही मेकर्स को बड़ा झटका लगा है। फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है। तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम, फिल्मीजिला, मूवीरुलज जैसे विभिन्न प्लेटफार्मों पर मुफ्त स्ट्रीमिंग और डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध है। इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म डंकी भी रिलीज के साथ ही ऑनलाइन लीक हो गई थी।
इसके अलावा 'जवान', '12वीं फेल', 'ड्रीम गर्ल 2', 'गदर 2' जैसी फिल्में भी पायरेसी का शिकार हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सालार ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई करेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पहले दिन 29 करोड़ रुपये की शानदार कमाई करेगी। बताया जा रहा है कि फिल्म सालार 400 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है। आपको बता दें कि सालार को दुनिया भर में तेलुगु, मलयालम, तमिल और कन्नड़ समेत पांच भाषाओं में रिलीज किया गया है।
मुश्किल में फंसे 'फास्ट एंड फ्यूरियस' एक्टर Vin Diesel
बॉलीवुड एक्टर दीपिका पादुकोण के XXX Return of Xander Cage के को-स्टार और ह़ॉलीवुड के मशहूर एक्टर विन डीजल इस वक्त मुसीबत में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर पर उनकी पूर्व असिस्टेंट एस्टा जोनासन ने योना उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगता हुए केस दर्ज करा दिया है और इसमें भी कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। लॉस एंजेलिस में दायर हुए मुकदमे के अनुसार, हॉलीवुड स्टार विन डीजल की असिस्टेंट के तौर पर काम कर चुकीं एस्टा जोनासन ने गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि जब वह साल 2010 में अटलांटा में विन डीजल के साथ 'फास्ट फाइव' की शूटिंग के लिए गयी हुई थीं, तो उस दौरान जॉर्जिया होटल में हॉलीवुड स्टार ने उन्हें कमरे में बंद करके उनके सामने बेहद ही शर्मनाक हरकत की थी और उनका यौन उत्पीड़न किया था।
रिपोर्टर के अनुसार, इस शिकायत में विन डीजल की वन रेस फिल्म्स का नाम शामिल है, जिसमें कथित रूप ये दावा किया गया है कि जोर जबरदस्ती के मामले में विरोध करने की वजह से एस्टा जोनासन को जॉब से फायर कर दिया गया था, ताकि शोषण के मामले को दबाया जा सके।
ऑस्कर की 10 कैटेगिरीज के लिए शॉर्टलिस्ट जारी, मलयालम फिल्म '2018' दौड़ से बाहर
टोविनो थॉमस-स्टारर सर्वाइवल ड्रामा मलयालम फिल्म '2018 : एवरीवन इज ए हीरो' ऑस्कर की दौड़ से बाहर हो गई है। यह बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगिरी में भारत की ऑफिशियल एंट्री थी। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने शुक्रवार को अपकमिंग 96वें ऑस्कर सेरेमनी के लिए 10 कैटेगिरीज में शॉर्टलिस्ट की घोषणा की, जहां मार्गोट रॉबी-स्टारर 'बार्बी' को सबसे ज्यादा मंजूरी मिली। जूड एंथनी जोसेफ द्वारा निर्देशित '2018 - एवरीवन इज ए हीरो' 2018 में केरल में हुई अभूतपूर्व बारिश और बाढ़ की सच्ची कहानी पर आधारित है। इसे इसलिए चुना गया क्योंकि यह एक वैश्विक मुद्दे को संबोधित करती है और प्राकृतिक आपदा की भयावह वास्तविकताओं को दर्शाती है। फिल्म में कुंचाको बोबन, आसिफ अली, विनीत श्रीनिवासन, नारायण और लाल भी हैं। 1997 की फिल्म 'गुरु', 2011 में थ्रिलर ड्रामा 'अदामिन्ते माकन अबू' और 2019 की बहुचर्चित फिल्म 'जल्लीकट्टू' के बाद यह चौथी मलयालम फिल्म बन गई, जिसे ऑस्कर के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुना गया था। हालांकि, इनमें से किसी भी फिल्म को नामांकन नहीं मिला। कुल मिलाकर, ग्रेटा गेरविग की मेटा-कॉमेडी 'बार्बी' को साउंड, बिली इलिश ('व्हाट आई वाज़ मेड फॉर?'), दुआ लीपा ('डांस द नाइट') और मार्क रॉनसन और एंड्रयू व्याट ('आई एम जस्ट केन') के तीन सबमिशन के लिए ओरिजनल सॉन्ग और बाद की जोड़ी के ओरिजनल स्कोर सहित पांच के साथ सबसे ज्यादा उल्लेख मिले।
'बार्बी' के लिए बड़ी कमी मेकअप और हेयरस्टाइल में थी। 'बार्बी' के अलावा, 'द कलर पर्पल' और 'गार्जियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3' सभी शॉर्टलिस्ट में जगह बनाने में असफल रहे। इसके बजाय, ब्रांच ने ए24 की एकसेंट्रिक 'ब्यू इज अफ़्रेड' और यूनिवर्सल पिक्चर्स की हॉरर समर फिल्म 'द लास्ट वॉयेज ऑफ द डेमेटर' का चयन किया। म्यूजिक कैटेगिरी में डैनियल पेम्बर्टन ('स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स'), लुडविग गोरानसन ('ओपेनहाइमर') और दिवंगत रॉबी रॉबर्टसन ('किलर्स ऑफ द फ्लावर मून') के कंपोजिशन शामिल हैं। थॉमस न्यूमैन ('एलिमेंटल') और जॉन विलियम्स ('इंडियाना जोन्स एंड द डायल ऑफ डेस्टिनी') सहित काफी संख्या में दिग्गज भी हैं। वैरायटी के अनुसार, दमदार परफॉर्मेंस वाली अन्य फिल्मों में मार्टिन स्कोर्सेसे की 'किलर्स ऑफ द फ्लावर मून', ओरिजनल सॉन्ग सहित कुल मिलाकर चार उल्लेख और जेए बायोना की 'सोसाइटी ऑफ द स्नो' शामिल हैं, जो पिछले साल के आश्चर्यजनक रथ 'ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट' के पथ का अनुकरण कर सकता है जिसने चार ऑस्कर जीते थे। अंतरराष्ट्रीय फीचर रेस में रोमानिया के 'डोंट एक्सपेक्ट टू मच फ्रॉम द एंड ऑफ द वर्ल्ड' और चिली के 'द सेटलर्स' का नाम न लिए जाने के अलावा कोई चौंकाने वाली आलोचना देखने को नहीं मिली। यूके के 'द ज़ोन ऑफ इंटरेस्ट' और स्पेन के 'सोसाइटी ऑफ द स्नो' सहित सभी सामान्य बोर्ड पर हैं। ऑस्कर नामांकन अवधि 11 जनवरी से 16 जनवरी तक चलेगी, 23 जनवरी को आधिकारिक नामांकित व्यक्तियों की घोषणा की जाएगी।
आनंद पंडित की जन्मदिन पार्टी में सलमान ने लगाया अभिषेक बच्चन को गले, वीडियो वायरल
निर्माता आनंद पंडित के जन्मदिन की पार्टी में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को अभिषेक बच्चन को गले लगाते हुए देखा गया। इसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
सेलिब्रिटी पैपराजी विरल भयानी द्वारा शेयर की गई एक वीडियो में दिखाया गया है कि सलमान आनंद पंडित को शुभकामनाएं दे रहे हैं।
इसके बाद अमिताभ अंदर आते हैं और 'दबंग' स्टार अभिनेता के पास जाते हैं और हाथ मिलाकर उन्हें गले लगाते हैं।
अमिताभ के बाद, अभिषेक ने फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला का स्वागत किया, बाद में सलमान के साथ गले मिले। दोनों को बातचीत करते हुए भी देखा गया।
बता दें कि सलमान और अभिषेक के ये तस्वीर बेहद दुर्लभ है, क्योंकि सलमान और ऐश्वर्या राय कभी एक रिश्ते में थे।
हालांकि, बाद में एक्ट्रेस ने 2007 में अभिषेक के साथ शादी कर ली। दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia