सिनेजीवन: भूमि पेडनेकर को मिला इंटरनेशनल अवॉर्ड और करण जौहर की ‘घोस्ट स्टोरीज’ में दिखेंगी मृणाल ठाकुर
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर को दक्षिण कोरिया में ‘बुसान फिल्म फेस्टिवल’ के दौरान ‘फेस ऑफ एशिया अवॉर्ड’ दिया गया है और सुपर 30 की मृणाल ठाकुर करण जौहर की ‘घोस्ट स्टोरीज’ में नज़र आएंगी।
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (बीआईएफएफ) के 24वें संस्करण में 'फेस ऑफ एशिया अवॉर्ड' जीता है, जिसे लेकर उन्हें काफी गर्व महसूस हो रहा है। भूमि इस समय अपनी फिल्म 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' की स्क्रीनिंग के लिए दक्षिण कोरिया में मौजूद हैं। उन्होंने कहा, "मैं काफी गर्व महसूस कर रही हूं और बहुत भावुक हूं कि मेरे काम को बुसान के दर्शकों और आलोचकों ने पसंद किया।"
अभिनेत्री ने आगे कहा, "यह मेरी पहली अंतर्राष्ट्रीय जीत है, ऐसे में मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। मुझे ऐसी फिल्मों में काम करने की चाहत है, जिससे मैं कुछ महत्वपूर्ण संदेश पहुंचा सकूं और पूरी ईमानदारी के साथ प्रदर्शन कर सकूं। मुझे आशा है कि मैं ऐसी शानदार फिल्मों का हिस्सा बनूंगी, जिसे भविष्य में भी पसंद और याद किया जाएगा।"
इसके साथ ही अभिनेत्री ने अपने फिल्म की निर्देशक अलंकृता श्रीवास्तव और प्रोड्यूसर एकता कपूर को 'शानदार मौका' देने के लिए धन्यवाद दिया।
'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' के अलावा अभिनेत्री 'सांड की आंख', 'बाला', 'पति पत्नी और वो' और 'भूत - पार्ट वन : द हांटेड शिप' में नजर आएंगी।
अभिनेत्री मृणाल ठाकुर फिल्मकार करण जौहर की 'घोस्ट स्टोरीज' में नजर आएंगी। अभिनेत्री हाल ही में 'सुपर 30' और 'बाटला हाउस' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। मृणाल ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के साथ यह खबर साझा की।
अभिनेत्री ने क्लैपरबोर्ड की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "यह सच में बहुत खास है..आपका शुक्रिया करण जौहर।"
यूट्यूब सेंसेशन कुशा कपिला भी करण की फिल्म का हिस्सा हैं।
'घोस्ट स्टोरीज' के अलावा मृणाल 'तूफान' में अभिनेता फरहान अख्तर के साथ पर्दा साझा करती दिखाई देंगी। वह नेटफ्लिक्स के 'बाहुबली : बिफोर द बिगिनिंग' में भी महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगी।
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia